Thursday

HP's new connected Music service for Indian music lover

If you recently bought a new HP notebook with Wimdow 8 pre-installed, then you enjoy unlimited free music legally for first year.

With that you also experience  a totally new rich way to explore from different genres worldwide.

In India, HP tie-up with Hungama.com and Universal music for large collection of tracks.

So, it have a worth try. Even you can get free ticket for music concerts.

Go and try it out.

Overview | HP Connected Music | HP® India

Sunday

धूम्रपान से छुट्टी में ये कुछ वेबसाईटे काफी मददगार साबित होगीं (Quit Smoking tips)

अगर आपको धूम्रपान की लत नहीं है तो अति उत्तम , अगर हैं और उससे छुटकारा चाहते हैं पर सफलता नहीं मिली है | अगर आप अपने किसी दोस्त की मदद करना चाहते हैं ,तो ये पोस्ट शायद आपके लिए कुछ मददगार साबित हो सके |

वैसे ये बाते कहने में आसान जरुर लगती हों , पर पूर्ण सफलता के लिए मज़बूत संकल्प बहुत आवश्यक है |

तो आईये चलते है ,

Smoking-Facts

clip_image002

सबसे पहले किसी चीज को छोडने से पहले हम ये भली भांति मन में ये बैठा ले कि ये चीज हमें क्यों छोडनी हैं , तो आगे आसानी रहती है , इसके लिए आपको उसके बारे में सारे अच्छे बुरे पक्ष मालूम होने चाहिए | ये साईट आपको धूम्रपान से संबंधित कई तथ्यों से अवगत कराएगी , जिनमे से कुछ आपको पहले से ही पता होंगे और शायद कुछ नहीं भी |

HelpGuide: Smoking Cessation

जैसा नाम से ही साफ़ है, ये मात्र धूम्रपान से छुटकारे में आपकी मदद नहीं करेगी , अपितु और भी टॉपिक यहाँ आपको मिलेगे | लेकिन इसका धूम्रपान वाला भाग बेहद ही सरल , संक्षिप्त भाषा में है, जो काफी मददगार साबित हो सकता है |

QuitNet

clip_image004

यह अपने तरीके सबसे बड़ी साईट होने का दावा करती है, लेकिंन ये साईट पूर्णत फ्री नहीं है | कुछ सर्विसेज के लिए आपको पैसे देने सकते है , फिर भी कई उपयोगी जानकरी यहाँ बिलकुल फ्री है |

Why Quit?

clip_image005

यहाँ पर कुछ सटीक, ज्वलंत, आवश्यक सवालों की सूची है , जिनके उत्तर धूम्रपान करने वाले को अपने आप से जरूर पूंछने चाहिए | अगर आप वाकई में धूम्रपान से छुटकारा चाहते है , तो इन सवालों का सामना जरूर करिये |

कुछ और साईटे मैं यहाँ दे रहा है , आप उन्हें विजिट कर सकते हैं |

Smokefree

WeQuit

FixNixer

Quit-O-Meter

अगर आपके पास एंड्रोइड स्मार्टफोन है तो ये App आपकी काफी मदद करेगा | ये बिलकुल फ्री है

QuitNow!

Get Rich or Die Smoking

जरा कल्पना तो कीजिये ..डिजिटल करंसी (Digital Currency) के बारे मे

 

युग डिजिटल है तो बात भी डिजिटल की ही होनी चाहिए , वैसे भी दैनिक जीवन की अहम जरूरत मुद्रा (करंसी) ने भी अपने कई रूप देखे हैं , जैसे सोने से चाँदी, चाँदी से तांबे यहाँ तक की चमड़े की मुद्रा भी प्रचलन मे आई , अब कागज़ और गिल्टी के रूप मे हमारे सामने है | बात तो प्लास्टिक के प्रचलन पर भी हो रही है ..

पर चलो अब इस सबसे थोड़ा और आगे बढ़ा जाए , डिजिटल करंसी के बारे मे आपका क्या ख्याल है .

ऐसा नहीं है कि ये टर्म आपके या हमारे लिए बिलकुल नया है . आप ऑनलाइन पैसे विनिमय तो करते ही होंगे , अब मोबाइल मनी की भी बात की जा रही है , ये तो हुए सिर्फ पेपरलेस विकल्पclip_image002

हाल ही मे कनाडा सरकार डिजिटल करंसी लाने की योजना बना रही है , जो पारंपारिक मुद्रा का स्थान ले सके , उसके लिए उसने सॉफ्टवेयर कंपनियों को निर्देश दे दिये | इसे मिंटचिप (MintChip) नाम दिया गया है | इसके तहत प्रयोक्ता अपने पैसो (एक वेल्यू (Value)) को एक चिप पर लोड कर सकेगें , जिसे एक दूसरे के साथ मुद्रा की तरह विनिमय किया जा सकेगा | इसके लिए प्रयोक्ता को स्मार्टफोन , इंटरनेट , या मिंटचिप डिवाइस आदि होना जरूरी होगा |

 

clip_image004ऐसा नहीं है कि ये पहला प्रयास है , कुछ तकनीक तो पहले से ही चल रहीं है जैसे बिटकोइन (BitCoin) जिसे लाखों लोग प्रतिदिन उपयोग कर रहे हैं , पर ये किसी सरकार द्वारा अधिकृत नहीं है ना ही किसी बैंक द्वारा , अतः इसे हम विकेंद्रित डिजिटल मुद्रा मान सकते हैं |

आइए इस पर भी एक सरसरी नज़र डाल लेते है .क्योंकि इस पर विस्तृत चर्चा मैं अगली पोस्ट मे करना चाहता हूँ |

 

ये पियर-टू-पियर नेटवर्किंग पर मजबूत क्रिप्टाग्रफी (कूट-लेखन) , डिजिटल सिगनेचर के सहारे काम करती है |

अगर हम केंद्रित डिजिटल मुद्रा के अन्य उदाहरण की तरफ चले तो हाँगकांग के Octopus card को आगे रख सकते है , ये ठीक अपने दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह यात्रा के दौरान उपयोग करने के लिए बनाया गया था , पर अब इसका प्रयोग काफी विस्तृत हो चला है |

इसी तरह नीदरलेंड मे Chipknip को बेल्जियम मे Proton जैसे स्मार्ट कार्ड का दायरा सिर्फ यात्रा कार्ड तक सीमित नहीं रह गया है | देखते है कि अपने देश मे अभी कितना समय लगेगा |

आपकी प्रतिक्रिया चाहिए कि ये सब कितना सुरक्षित होगा ? अपने देश मे कितना समय लग सकता है ?

Monday

अपने विंडोज पीसी को सुपरफास्ट कैसे बनाए (Speed Up Your Windows Computer)

क्या आप भी अपने कंप्यूटर की धीमी गति से परेशान हैं , या अपने पीसी को और भी फास्ट करना चाहते हैं , तो चलिये आज इसी पर चर्चा कर ली जाए |

अक्सर देखा गया है सिस्टम जैसे जैसे चलता जाता है , उसकी स्पीड कम होती चली जाती , इसमे हमारी लापरवाही भी होती है , उदाहरण के लिए किसी नए फ्री सोफ्टवेयर के बारे मे सुना और झट से डाउनलोड कर लिया , आप एक फ्रीवेयर डाउनलोड करते हैं , उसके साथ दो तीन बिना मेहमान बुलाये मेहमान आ जाते हैं | और भी कारक हैं , जिन पर एक एक करके हम चर्चा करते चलेगे |

1 साफ-सफाई जरूरी है:

सबसे पहले जिन सॉफ्टवेयर की आपको बिलकुल जरूरत नहीं है , उनको अनइन्स्टाल कर दीजिये | इसका तरीका आपको पता ही होगा | अगर कोई सॉफ्टवेयर दबंगई दिखाता है , तो उसके लिए भी औज़ार है , जैसे Revouninstaller , IOBit Uninstaller, CCleaner, FCleaner

2 अनावश्यक सर्विस को रोकिए:

कई सारी Windows Services जो बॅकग्राउंड मे चलती रहती है , जो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बेहद जरूरी हैं , पर उनमे कुछ सर्विस ऐसी भी हो सकती है , जो शायद आपके काम की ना हो , और आपके सिस्टम के संसाधन का उपयोग कर रहीं हो | तो क्यों न इन्हे रोक दिया जाए | पर सावधानी से ...

उदाहरण के तौर पर मैं यहाँ कुछ सर्विस के नाम बता रहा हूँ

यहाँ तक पहुँचने के लिए Run Box मे टाइप कीजिये services.msc

1 Smart Card: अगर आप अपने सिस्टम मे कोई स्मार्ट कार्ड यूज नहीं कराते हैं तो इसे रोक सकते हैं,

2 Error Reporting Service: जब कोई प्रोग्राम क्रेश या असामान्य तरीके से बंद होता है , तो इसकी रिपोर्टिंग के लिए एक विंडो आती है , शायद आपका रेस्पोंस भी समय नहीं ही होता होगा , तो क्यों ना इस Error Reporting Service को भी बंद रखा जाये |

3 Telnet: अब इसकी जरूरत न के बराबर ही होती हैं, इसे भी बंद कर सकते है |

4 Remote Registry Service , 5 Clipbook 6 Automatic Updates 7 Task Scheduler 8 Alerter 9 Windows Messenger 10 Uninterruptible Power Supply 11 Wireless Zero Configuration

3 अगर आपका सिस्टम स्टार्ट होने मे काफी समय लेता है तो आपको Startup मे से अनावश्यक अप्लीकेशन हटाने होंगे | उसके लिए Run Box मे आपको msconfig टाइप करना पड़ेगा , फिर सीधे स्टार्ट-अप टैब पर क्लिक

clip_image001

यहाँ आपके सामने वो अप्लीकेशन या सर्विस होंगे जो आपके सिस्टम के स्टार्ट होते ही लोड होते हैं , अगर कोई अनावश्यक लगे तो उसे हटा दीजिये ..

पर सावधानी से ...

4 इनमे से कोई एक क्लीनर यूटिलिटीज़ जरूर रखिये , जिससे आप समय समय पर साफ सफाई कर सके |

सबसे पहले नाम CCleaner का ही आएगा | फिर आप इनको भी आजमा कर देख सकते हैं |

nCleaner, Slimcleaner, Xleaner logo

logo_slimcleaner  

                                                                               

5 कुछ सिस्टम के ही टूल है , जिनका उपयोग नियमित रूप से करते रहे तो दिक्कत नहीं होगी जैसे

Disk Cleanup XP के लिए (Start > All Programs > Accessories > System Tools > Disk Cleanup)

विंडो 7 के लिए (Start and type > Disk Cleanup)

Disk Fragmentation (Start > All Programs > Accessories > System Tools > Disk Fragmentation)

विंडो 7 के लिए (Start and type > defragment

या आप इन फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर की भी मदद ले सकते हैं |

 Diskeeper, PerfectDisk, O&O Defrag, Defraggler

पोस्ट तो पूरी नहीं हुई , आगे कोशिस करूंगा , अंत मे कुछ और टिप्स बताता चलता हूँ |

1 एंटीवाइरस को अपडेट रखे

2 हिस्ट्री, टेम्परेरी फ़ाईल्स को डिलीट करते रहें |

3 Windows को अप-टू-डेट रखें |

4 कोई भी फ्रीवेयर इन्स्टाल करते समय सावधानी बरते |

5 Hardware जैसे RAM, Processor को अपग्रेड करें |

आपके ब्लॉग के लिए एक और मुफ्त कस्टम डोमेन ( Free Custom Domain for Blog)

अगर आप अपने ब्लॉग को कस्टम डोमेन पर लगाना चाहते हैं वो भी फ्री मे , तो वैसे तो मैंने एक पोस्ट कई दिनों पहले लिखी थी , उसकी लिंक दिये देता हूँ
साथ ही एक और तरीका बताए देता हूँ , जो आपको पसंद आए उसे आज़मा लीजिये
co.vu/ साइट पर जाइए और सर्वप्रथम अपना पसंदीदा डोमेन नेम उपलब्धता जांच लीजिये | 
उसके बाद आप  रजिस्ट्रेशन  की औपचरिकताएँ पूरी करके आगे बढ़िये | अब आपको ब्लॉगर का एक आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
चित्र की तरह

domain

अब आप अपने ब्लॉगर अकाउंट मे लॉगिन कीजिये , Dashboard मे जाकर, सेटिंग पेज पर पहुंचिए
वहाँ आपको Publishing  सेक्शन के अंदर Add a custom domain  का ऑप्शन मिलेगा , क्लिक कीजिये  फिर Switch to advanced settings  पर क्लिक कीजिये , और अपना कस्टम डोमैन नेम  बॉक्स मे टाइप करके सेव कर दीजिये
बस हो गया

type

अगर सेव करते समय "Blogs may not be hosted at naked domains (ex: Yourdomain.com). Please add a top-level domain (www.yourdomain.com) or subdomain (blog.yourdomain.com)."  मेसेज आए तो अपना कस्टम डोमैन नेम टाइप करने से पहले एक स्पेस (Space) देकर टाइप कीजिये

Friday

फ्री में वेबसाईट (.in Domain)...जल्दी करें ..और अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाये (Free websites)

बिलकुल सही ..ना कोई स्पैम ..ना कोई छुपी शर्त ..एकदम फ्री में वेबसाईट वो भी .in Domain के साथ ..एक साल के लिए | ये अवसर आपके लिए लाया है  Indiagetonline, गूगल(Google), होस्टगेटर (HostGator.in), और आईसीआईसी बैंक(ICICI Bank) और FIS ME (Federation of Indian Micro & Small and Medium Enterprises) के सहयोग से ...

Getting business online

हाँ एक बात बता दूं ...मैं इसे टेस्ट करके देख चूका हूँ ...यानि अपनी साईट बना चूका हूँ ..बिलकुल फ्री ..

http://techtouch.in 

आईये इसके और फीचर्स पर एक सरसरी नज़र दाल लेते हैं :

1 एक साल के लिए बिलकुल फ्री, डोमेन बिलकुल आपका हो जायेगा ..आप चाहे तो इसे 60 दिनों बाद किसी दुसरे सर्विस प्रदाता से चेंज kar sakate हैं |

2. रजिस्ट्रेशन के समय आपसे पहचान के तौर पर PAN नंबर माँगा जायेगा |
3. 24X7 कस्टमर सपोर्ट आपको मिलेगा |

टोल फ्री नंबर 
1800-266-3000 







क्या होता है "वेबिनार(Webinar)" ..आईये जानते हैं

आज का युग आईटी का युग है ..सारे जरूरी काम अब ऑनलाइन होने लगे हैं चाहे वो ऑनलाइन परीक्षा  हो या टिकट बुकिंग, या टेक्स रिटर्न या फिर बैंकिंग ...या अपने परिचितों  से जुड़े रहने के लिए ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग ...
तो इस दौर में आईटी कम्पनियों में भी  कोई ना कोई नयी सेवा ऑनलाइन उपलब्ध कराने की होड़ सी लगी रहती है |
वेबिनार(Webinar):




आपने अकसर एक शब्द सुना होगा ..वेबिनार(Webinar) ..नहीं सुना तो Seminar यानी संगोष्ठी से तो आप परिचित होंगे ही ..तो बस वेबिनार(Webinar) शब्द भी Web+Seminar से मिलकर बना है | यानी वेब आधारित Seminar (संगोष्ठी) को वेबिनार(Webinar) नाम से जाना जाता है |

Web Conferencing तकनीकों जैसे  VOIP आदि का सहारा लेकर आप  Seminar से जुड़े क्रिया-कलाप जैसे  व्याख्यान, प्रजेंटेशन को उपलब्ध कराया जाता है |

वेबिनार(Webinar) और वेबकास्ट (Webcast) में अंतर:
वेबिनार(Webinar) से ही जुदा एक शब्द और आपने अक्सर सुना होगा ...वेबकास्ट (Webcast), पर इनमे अंतर है वेबकास्ट (Webcast) रेडियो या टीवी प्रसारण की तरह होता हैं जिसमे पारस्परिक आदान प्रदान एक तरफ़ा होता है जबकि वेबिनार(Webinar) ज्यादा संवादात्मक होता है यहाँ श्रोता वक्ता के व्याख्यान के दौरान ही अपने सवाल पूछ सकता या अपनी राय दे सकता है | ये बिलकुल ऐसे ही हैं जैसे श्रोता वक्ता एक कमरे में ही बैठे हो

प्रमुख  वेबिनार(Webinar) सोफ्टवेयर :

 GoToWebinar 



 











Thursday

आ गया है फायरफोक्स 9 (Firefox 9 a.k.a Aurora), आजमा कर देखिये

फायरफोक्स के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर ..फायरफोक्स अब बेहद खूबसूरत कलेवर में आ गया है | फिलहाल इसका ये पूर्ण वर्जन नहीं है ..पर आप इसे आज़मा कर देख सकते है | इस वर्जन को नाम दिया गया है ...फायरफोक्स ऑरोर (Firefox Aurora).

चलो अब इसमें क्या क्या नया है ..उस पर एक सरसरी नज़र डाल लेते हैं :
1. इसका  मुख्य आकर्षण इसका नया लुक है |
२. साथ ही ये खासकर टेबलेट पीसी, मोबाइल फोन्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है|
३. और इसमें आपको टैब ब्राउजिंग (Tabbed Browsing) का एक नया अनुभव मिलेगा, मसलन टैब को आप छुपा भी सकते हो |


चलो देखिये इसे भी आजमा कर यहाँ से 



Friday

सारे टोल फ्री फोन नंबरों की जानकारी यहाँ से लें (Toll free numbers india)

अकसर आपको कंपनियों या सेवा प्रदातायों की सेवा में शिकायत या कोई सुझाव लेने के लिए कस्टमर केयर के नंबर की जरूरत पड़ जाती हैं | कभी कभी तो आपको ये नंबर पता होता है , कभी कभी इसकी तलाश करने में काफी दिक्कत होती हैं |

मैं यहाँ एक ऐसी साईट बता रहा हूँ, जहाँ देश के लगभग सारे टोल फ्री (जिन पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगता ) नंबर मौजूद है | काफी उपयोगी साबित हो सकती है |



Saturday

आओ गूगल को एक नए अंदाज़ में जाने

वैसे तो गूगल के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं ..आप साधारण तरीके से तो गूगल का यूज करते ही हैं | आओ आज इसके एक नए रूप की बात करते है | कहते हैं कि सब कोई बदल रहा हैं ..मसलन लुक, डिजाईन, ग्राफिक्स वगैरह वगैरह ..पर गूगल आपको एक साधारण से होमपेज में मिलता है |
तो अब गूगल ने इस कमी को ही दूर करने के लिए एक नयी सर्विस अपने खेमे में शामिल की है: Playground
यानी खेल खेल में गूगल चलायो |
इसकी कई खासियत हैं ...मजेदार तो है ही ..आईये डाल लेते हैं एक सरसरी नज़र
What Do You Love
नाम से आपको पहली लिंक मिलेगी ..ये सर्च इंजन ही हैं ..पर पर कुछ अलग ..ज्यादातर ये गूगल की ही अन्य सेवायों से सर्च करके आपके सवाल का सटीक उत्तर देने की कोशिस करेगा ...कुछ कुछ  Wolfrom Alpha की तरह ... 




A Doodle Timeline  यहाँ आप अब तक के सारे गूगल डूडल देख सकते हैं |

look at a Day's Worth of Google Searches around the World  

जैसा की नाम से जाहिर ..दुनिया भर से आज गूगल पर क्या ख़ास सर्च किया जा रहा हैं ..आप यहाँ देख सकते हैं |

और भी बहुत कुछ है आप खुद की आजमा कर देखिये ...



Thursday

अपनी शोर्टकट की खुद बनाईये (HotkeyP)

जब हम हर काम का कोई शोर्टकट तलाशते रहते हैं ..वैसे ही कम्यूटर पर भी काम करते समय भी ..एमएस वर्ड हो या एक्स्सेल सभी में शोर्टकट आपकी स्पीड कई गुना तक बढ़ा सकते है | जिसे जितने ज्यादा शोर्टकट पता ..वो उतना निपुण समझता हैं |
 चलो रही बात वर्ड,एक्स्सेल, या किसी दुसरे सोफ्टवेयर की तो उसके शोर्टकट रटे जा सकते हैं ..पर अगर आपको उन कामों के लिए भी कोई कीबोर्ड शोर्टकट बनाना चाहते हैं ..जिनके लिए कोई ऑपरेटिंग सिस्टम की तरफ से कोई शोर्टकट है ही नहीं ....तो कैसे?
मसलन कोई सोफ्टवेयर लॉन्च करना हो, कोई वेबसाईट एक शोर्टकट से ही खोलनी हो, मोनिटर की पॉवर ऑफ़ करनी हो ..आदि आदि |
तो अपना शोर्टकट बना सकते हो ..
इस मामले में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोफ्टवेयर है: AutoHotkey
पर इसे चलाना आम यूजर के लिए थोडा मुश्किल हो सकता है ..तो मैं यहाँ इसका ही दूसरा बढ़िया विकल्प बता रहा हूँ , जिसे चलाना काफी आसान तथा सुविधाजनक भी है |
HotkeyP
इसे आप डाउनलोड कर लीजिये ...कोई दिक्कत हो तो बताईये |


Sunday

रेलवे की साईट हैक करके चल रहा हैं तत्काल टिकट बुकिंग का फर्जीवाड़ा ( IRCTC site hacking software)

रेलवे की साईट को हैक करने का सोफ्टवेयर धडल्ले से बाजार में बिक है, जिससे कई जालसाज रेलवे को चूना लगा रहे हैं | इस तरीके का सोफ्टवेयर अभी बनारस में पकड़ा गया है | जिससे तत्काल  टिकट में बड़ा फर्जीवाडा किया जा रहा है |
यह बड़ा रैकेट है, जिसका जाल उ०प्र०, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र में तक फैला है ..पर इसका मास्टरमाइंड बनारस में है | ये खबर मुझे अमर उजाला से मिली |
अब बात करते इस सोफ्टवेयर की, ये दो तराह के सोफ्टवेयर यूज कर रहे हैं एक सिंपल दूसरा मल्टी, सिंपल से दिन में 1 टिकट तथा मल्टी से 5 टिकट |
सिंपल की कीमत करीब 25 हजार है तथा मल्टी की 75 हजार तक |


Wednesday

"हिंदी दिवस" पर सौगात ट्विटर भी हिंदी में (Twitter in Hindi)

आज "हिंदी दिवस" पर अंतर्जाल के हिंदी प्रेमियों के लिए और सौगात ....जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर भी हिंदी में मौजूद होगी | भले ही हिंदी "अंतरजाल" पर अभी अन्य भाषायों से पीछे हो ..वो भी हम लोगों (हिन्दुस्तानियों) के कारण ही है ...हम खुद अपनी भाषा को उपेक्षित कर रहे हैं |
पर धीरे धीरे वो समय आ रहा है ..जब अंतर्जाल ही क्या ...दुनिया में हिंदी को अपना उचित स्थान मिलेगा |
चलो आपको ये खबर देकर ..मैं निकलता हूँ |
ये रहा पता
https://twitter.com/?lang=ही


एसएमएस से कीजिये वेब सर्च (SMS based search engine- SMSGyan)

SMSGyan एक  ऐसी नयी सर्विस है, जिससे आप सिर्फ एसएमएस से वेब सर्च कर सकते हैं , यानी कि जरूरी नहीं कि आपके मोबाइल में GPRS कनेक्शन हो | इसमे आप अपनी सर्च क्युरी एसएमएस से भेजते है, आपको उसका रिजल्ट तुरंत वापस एक एसएमएस से मिल जाएगा | ये रिजल्ट बिलकुल सटीक होगा |
उदाहरण के तौर पर अगर आपने क्युरी भेजी, भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है? तो आपको परिणाम मिलेगा - महेंद्र सिंह धोनी |
SMSGyan फिलहाल एयरटेल के उपभोक्तायों के लिए है, और इतने कम समय में इसके 1.5 मिलियन यूजर भी हो गए है |
एयरटेल यूजर अपनी क्युरी 55444 पर भेज कर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं |
वैसे ठीक ऐसी ही सेवा गूगल भी दे रहा है ..गूगल एसएमएस सर्च ..जिसके लिए आपको 9-77-33-00000 पर क्युरी भेजनी होती हैं ..पर इससे आपको सर्च रिजल्ट की एक लिंक मिलाती है...जिसके लिए आपके मोबाइल में नेट कनेक्शन होना चाहिए |
इसकी wap साईट है: http://www.gyan.mobi/

रिलायंस ने पेश किया एक सस्ता 3जी टैबलेट [3G tablet]

जी हाँ अब तो ज़माना ही 3जी है | तो देर किस बात कि …अब इस क्षेत्र में भी टेलिकॉम कंपनियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा का समय आ गया है | कुछ समय पहले ही सस्ते हैण्डसेट निर्माता कंपनी GFive ने बाजार में सस्ते टैबलेट लाने की घोषणा  की  थी |

Reliance-3G-Tab

अब रिलायंस ने देश में Android (Android 2.3 OS) आधारित पहला 3G टैबलेट पेश किया है | ये 7 inch का टच स्क्रीन होगा | साथ ही इसका वजन 389 ग्राम, कैमरा 2 MP, 512 MB RAM, एक्सपेंडेबिल मेमोरी 32 GB तक होगी | इसकी कीमत मात्र 12,999 रु० होगी |

इसमे एक खास सुविधा “डाक्यूमेंट टू गो” होगी जिसके कि आप एक्सेल, वर्ड, पावर पॉइंट, पीडीएफ फाइल को आसानी से पढ़ सकते हो |

फिलहाल ये अभी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में पेश किया गया है |  और एक बात और यह आपको 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ एक विशेष डेटा सर्विस स्कीम में मिलेगा |