Sunday

रेलवे की साईट हैक करके चल रहा हैं तत्काल टिकट बुकिंग का फर्जीवाड़ा ( IRCTC site hacking software)

रेलवे की साईट को हैक करने का सोफ्टवेयर धडल्ले से बाजार में बिक है, जिससे कई जालसाज रेलवे को चूना लगा रहे हैं | इस तरीके का सोफ्टवेयर अभी बनारस में पकड़ा गया है | जिससे तत्काल  टिकट में बड़ा फर्जीवाडा किया जा रहा है |
यह बड़ा रैकेट है, जिसका जाल उ०प्र०, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र में तक फैला है ..पर इसका मास्टरमाइंड बनारस में है | ये खबर मुझे अमर उजाला से मिली |
अब बात करते इस सोफ्टवेयर की, ये दो तराह के सोफ्टवेयर यूज कर रहे हैं एक सिंपल दूसरा मल्टी, सिंपल से दिन में 1 टिकट तथा मल्टी से 5 टिकट |
सिंपल की कीमत करीब 25 हजार है तथा मल्टी की 75 हजार तक |


7 comments:

  1. बाप रे, बहुत घातक है यह।

    ReplyDelete
  2. ओ तेरी की ऐसी चालाकी हो रही है।

    ReplyDelete
  3. MENE BHI YAH KHABAR AMAR UJALA PAR DEKHI

    ReplyDelete
  4. यहाँ इन भाई साहब ने भी कुछ अपने तरीके लिखे ..पता नहीं काम करते हैं या नहीं ...

    ReplyDelete
  5. very good for ticketing in tatkal because we don't
    get cofirmed ticket by railway counters and by irctc.co.in

    ReplyDelete
  6. कही ये ( टी सिस्टम ) सॉफ्टवेर तो नहीं है !

    ReplyDelete