क्या आप भी अपने कंप्यूटर की धीमी गति से परेशान हैं , या अपने पीसी को और भी फास्ट करना चाहते हैं , तो चलिये आज इसी पर चर्चा कर ली जाए |
अक्सर देखा गया है सिस्टम जैसे जैसे चलता जाता है , उसकी स्पीड कम होती चली जाती , इसमे हमारी लापरवाही भी होती है , उदाहरण के लिए किसी नए फ्री सोफ्टवेयर के बारे मे सुना और झट से डाउनलोड कर लिया , आप एक फ्रीवेयर डाउनलोड करते हैं , उसके साथ दो तीन बिना मेहमान बुलाये मेहमान आ जाते हैं | और भी कारक हैं , जिन पर एक एक करके हम चर्चा करते चलेगे |
1 साफ-सफाई जरूरी है:
सबसे पहले जिन सॉफ्टवेयर की आपको बिलकुल जरूरत नहीं है , उनको अनइन्स्टाल कर दीजिये | इसका तरीका आपको पता ही होगा | अगर कोई सॉफ्टवेयर दबंगई दिखाता है , तो उसके लिए भी औज़ार है , जैसे Revouninstaller , IOBit Uninstaller, CCleaner, FCleaner
2 अनावश्यक सर्विस को रोकिए:
कई सारी Windows Services जो बॅकग्राउंड मे चलती रहती है , जो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बेहद जरूरी हैं , पर उनमे कुछ सर्विस ऐसी भी हो सकती है , जो शायद आपके काम की ना हो , और आपके सिस्टम के संसाधन का उपयोग कर रहीं हो | तो क्यों न इन्हे रोक दिया जाए | पर सावधानी से ...
उदाहरण के तौर पर मैं यहाँ कुछ सर्विस के नाम बता रहा हूँ
यहाँ तक पहुँचने के लिए Run Box मे टाइप कीजिये services.msc
1 Smart Card: अगर आप अपने सिस्टम मे कोई स्मार्ट कार्ड यूज नहीं कराते हैं तो इसे रोक सकते हैं,
2 Error Reporting Service: जब कोई प्रोग्राम क्रेश या असामान्य तरीके से बंद होता है , तो इसकी रिपोर्टिंग के लिए एक विंडो आती है , शायद आपका रेस्पोंस भी समय नहीं ही होता होगा , तो क्यों ना इस Error Reporting Service को भी बंद रखा जाये |
3 Telnet: अब इसकी जरूरत न के बराबर ही होती हैं, इसे भी बंद कर सकते है |
4 Remote Registry Service , 5 Clipbook 6 Automatic Updates 7 Task Scheduler 8 Alerter 9 Windows Messenger 10 Uninterruptible Power Supply 11 Wireless Zero Configuration
3 अगर आपका सिस्टम स्टार्ट होने मे काफी समय लेता है तो आपको Startup मे से अनावश्यक अप्लीकेशन हटाने होंगे | उसके लिए Run Box मे आपको msconfig टाइप करना पड़ेगा , फिर सीधे स्टार्ट-अप टैब पर क्लिक
यहाँ आपके सामने वो अप्लीकेशन या सर्विस होंगे जो आपके सिस्टम के स्टार्ट होते ही लोड होते हैं , अगर कोई अनावश्यक लगे तो उसे हटा दीजिये ..
पर सावधानी से ...
4 इनमे से कोई एक क्लीनर यूटिलिटीज़ जरूर रखिये , जिससे आप समय समय पर साफ सफाई कर सके |
सबसे पहले नाम CCleaner का ही आएगा | फिर आप इनको भी आजमा कर देख सकते हैं |
nCleaner, Slimcleaner, Xleaner
5 कुछ सिस्टम के ही टूल है , जिनका उपयोग नियमित रूप से करते रहे तो दिक्कत नहीं होगी जैसे
Disk Cleanup XP के लिए (Start > All Programs > Accessories > System Tools > Disk Cleanup)
विंडो 7 के लिए (Start and type > Disk Cleanup)
Disk Fragmentation (Start > All Programs > Accessories > System Tools > Disk Fragmentation)
विंडो 7 के लिए (Start and type > defragment
या आप इन फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर की भी मदद ले सकते हैं |
Diskeeper, PerfectDisk, O&O Defrag, Defraggler
पोस्ट तो पूरी नहीं हुई , आगे कोशिस करूंगा , अंत मे कुछ और टिप्स बताता चलता हूँ |
1 एंटीवाइरस को अपडेट रखे
2 हिस्ट्री, टेम्परेरी फ़ाईल्स को डिलीट करते रहें |
3 Windows को अप-टू-डेट रखें |
4 कोई भी फ्रीवेयर इन्स्टाल करते समय सावधानी बरते |
5 Hardware जैसे RAM, Processor को अपग्रेड करें |
इन सलाह के अनुसार चला जाए तो कम्पुटर कभी धीमा नहीं हो सकता :)
ReplyDeleteअत्यन्त उपयोगी पोस्ट, सबके लिये ही।
ReplyDeletebadhiya jaankari
ReplyDeleteसरजी आपके पास इन सभी टिप्स की कोई बुक हे क्या अगर हे तो हमे कैसे प्राप्त होगी ज़रा हमे मार्गदर्शन करे.
ReplyDeleteसरजी आपके पास इन सभी टिप्स की कोई बुक हे क्या अगर हे तो हमे कैसे प्राप्त होगी ज़रा हमे मार्गदर्शन करे.
ReplyDeleteमुझे आपकी पोस्ट बहुत पसंद आई धनवाद सर
ReplyDeleteGreat article ...Thanks for your great information, the contents are quiet interesting. I will be waiting for your next post. cheap bulk sms india
ReplyDelete