युग डिजिटल है तो बात भी डिजिटल की ही होनी चाहिए , वैसे भी दैनिक जीवन की अहम जरूरत मुद्रा (करंसी) ने भी अपने कई रूप देखे हैं , जैसे सोने से चाँदी, चाँदी से तांबे यहाँ तक की चमड़े की मुद्रा भी प्रचलन मे आई , अब कागज़ और गिल्टी के रूप मे हमारे सामने है | बात तो प्लास्टिक के प्रचलन पर भी हो रही है ..
पर चलो अब इस सबसे थोड़ा और आगे बढ़ा जाए , डिजिटल करंसी के बारे मे आपका क्या ख्याल है .
ऐसा नहीं है कि ये टर्म आपके या हमारे लिए बिलकुल नया है . आप ऑनलाइन पैसे विनिमय तो करते ही होंगे , अब मोबाइल मनी की भी बात की जा रही है , ये तो हुए सिर्फ पेपरलेस विकल्प
हाल ही मे कनाडा सरकार डिजिटल करंसी लाने की योजना बना रही है , जो पारंपारिक मुद्रा का स्थान ले सके , उसके लिए उसने सॉफ्टवेयर कंपनियों को निर्देश दे दिये | इसे मिंटचिप (MintChip) नाम दिया गया है | इसके तहत प्रयोक्ता अपने पैसो (एक वेल्यू (Value)) को एक चिप पर लोड कर सकेगें , जिसे एक दूसरे के साथ मुद्रा की तरह विनिमय किया जा सकेगा | इसके लिए प्रयोक्ता को स्मार्टफोन , इंटरनेट , या मिंटचिप डिवाइस आदि होना जरूरी होगा |
ऐसा नहीं है कि ये पहला प्रयास है , कुछ तकनीक तो पहले से ही चल रहीं है जैसे बिटकोइन (BitCoin) जिसे लाखों लोग प्रतिदिन उपयोग कर रहे हैं , पर ये किसी सरकार द्वारा अधिकृत नहीं है ना ही किसी बैंक द्वारा , अतः इसे हम विकेंद्रित डिजिटल मुद्रा मान सकते हैं |
आइए इस पर भी एक सरसरी नज़र डाल लेते है .क्योंकि इस पर विस्तृत चर्चा मैं अगली पोस्ट मे करना चाहता हूँ |
ये पियर-टू-पियर नेटवर्किंग पर मजबूत क्रिप्टाग्रफी (कूट-लेखन) , डिजिटल सिगनेचर के सहारे काम करती है |
अगर हम केंद्रित डिजिटल मुद्रा के अन्य उदाहरण की तरफ चले तो हाँगकांग के Octopus card को आगे रख सकते है , ये ठीक अपने दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह यात्रा के दौरान उपयोग करने के लिए बनाया गया था , पर अब इसका प्रयोग काफी विस्तृत हो चला है |
इसी तरह नीदरलेंड मे Chipknip को बेल्जियम मे Proton जैसे स्मार्ट कार्ड का दायरा सिर्फ यात्रा कार्ड तक सीमित नहीं रह गया है | देखते है कि अपने देश मे अभी कितना समय लगेगा |
आपकी प्रतिक्रिया चाहिए कि ये सब कितना सुरक्षित होगा ? अपने देश मे कितना समय लग सकता है ?
धीरे धीरे मोबाइल और डेबिट कार्ड एक हो जायेगा।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteडिजिटल करंसी तो भविष्य है!
ReplyDeleteडिजिटल दुनिया से तो रूबरू हो ही गए थे ......
ReplyDeleteअब इसका तुमने एक और रूप दिखा दिया.....
बहुत खूब
Rahul jee...i m facing problem writing post in Hindi...tell me any gud option to write post in hindi efficiently..plz help
ReplyDeleteGood work…unique site and interesting too… keep it up…looking forward for more updates. cheap bulk sms india
ReplyDelete