Wednesday

TechTouch के सभी पाठकों को अपार स्नेह,प्यार के लिए तहे-दिल से धन्यवाद …

“TechTouch” को आप लोगों का जो प्यार स्नेह मिल रहा है …अब समय है एक बार “धन्यवाद” कहने का ..पर ये आगे भी आपके इसी प्यार और स्नेह की जरूरत है ..करीब डेढ़ वर्ष का साथ काफी सुहाना रहा …आगे और भी सुहावने सफर की आशा करता हूँ |

अनियमितता बनी रही है …उसका  जायज कारण भी है ..कभी कभी समय निकालना मुश्किल हो जाता था| आगे की भी कोई गारंटी नहीं दे सकता ..पर इतना तो कह सकता हूँ …लंबा अंतराल नहीं होगा |

आपका साथ चाहिए:

अगर आप “TechTouch” को सीधे अपने RSS Reader या ई-मेल से पढाना चाहते है तो आप “TechTouch” को फोलो कर लीजिए |

आप मुझे ट्विटर पर भी फोलो कर सकते है:

twitter-follow-achiever

हाँ एक बात और बता दूँ ..कि मेरे फोलोवर की संख्या 100 हो चुकी है …अब देखते है ..इसे आगे कौन बढाता है ..

आपका TechTouch के Facebook पेज पर भी हार्दिक स्वागत है …

 

साथ ही अगर आप कोई भी तकनीकी सवाल हो या फिर आप किसी सवाल का जवाब देना चाहते है ..तो TechTouch के Q&A पोर्टल पर जरूर आईये |ये अब पूर्णतः हिंदी में है …हाँ यहाँ भी सदस्यों की संख्या 62 हो चुकी है |   

tech-qa

 

अब आप अपने ब्लॉग की बगल पट्टी में TechTouch के लोगो(LOGO) लगा सकते है, बस नीचे दिया गया कोड अपने ब्लॉग की बगल-पट्टी में डाल दीजिए :

 

<a href="http://techtouchindia.blogspot.com" target="_blank">
<img src="http://i51.tinypic.com/mblw74.gif" border="0" alt="TechTouch"></a>

 


अब TechTouch की पाँच सबसे ज्यादा पसंद की गयी पोस्ट यहाँ दे रहा हूँ …जिससे कि आप छूट गए हों तो अब पढ़ सकतें है | (स्त्रोत:Blogger Stat)


10 सबसे बढ़िया फ्री एंटी-वायरस सोफ्टवेयर 14 comments 934 Pageviews

ऑरकुट पर अपना ब्लॉग या साईट शेयर करने के बहुत ही स...7 comments 619 Pageviews

आपके नाम का मतलब क्या है ?? नहीं पता ? तो आईये जान...4 comments 590 Pageviews

हिंदी के 250 खूबसूरत फॉण्ट फ्री डाउनलोड करें Downl...11 comments 558 Pageviews

“ट्विटर” से कमाई कैसे करें ? (5 अचूक तरीके) 8 comments 493 Pageviews

अब सबसे अहम बात:

अब आपकी राय जाननी है कि “आप क्या सुझाव देना चाहते है ?”

आपको किस तरह की पोस्ट पसंद है ? नया टेम्पलेट्स कैसा है ?

मैं ये चाहता हूँ …आप कम से कम एक सुझाव जरूर देकर जायें |

एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद आपके प्यार और स्नेह के लिए | आगे भी यही प्यार और सहयोग चाहिए |

zxcvx

 

2 comments:

  1. आपका सबस्क्राउबर तो मैं पहले से ही हूँ और ऐसा इसलिये कि आपका ब्लॉग गुणवत्ता से भरा हुआ है। बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete