Friday

आ गया इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9 (IE9)….डाउनलोड कीजिये..

जी हाँ …जैसी उम्मीद थी ..फायरफोक्स और अन्य ब्राउजर्स के नए वर्जन आने के बाद माईक्रोसोफ्ट की तरफ से धमाके की ..वो धमाका हो चुका है …इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9 का Beta वर्जन डाउनलोड के लिए तैयार है |साल भर के भीतर यह दूसरा मौका है जब माइक्रोसॉफ्ट ने नया ब्राउजर पेश किया है.| ये इन्टरनेट की दुनिया में एक नयी क्रांति ला सकता है |

nology-software-download-internet-explorer-9

बीटा फॉरमेट वाले एक्सप्लोरर 9 को 30 भाषाओं में पेश किया गया है.|

IE9 की खास बात यह है कि इसमें ड्रैग एंड ड्रॉप की सुविधा है. यूजर्स जिन वेबसाइट्स को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उन्हें ड्रैग करके स्क्रीन के नीचे टास्क बार में ला सकते हैं. ब्राउजर पर आने वाले कई तरह के विकल्पों को कम किया गया है|

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, “जिन लोगों का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी है वह IE9 इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.” पर ये विस्टा,विंडोज-7 के साथ यह बेहतरीन ढंग से काम करेगा | चलो पहले लॉन्च तो करो …कोई न कोई तरीका निकल ही आएगा …एक्सपी वालों के लिए भी |

अभी माइक्रोसॉफ्ट के पास ब्राउजर बाजार में 60 फीसदी हिस्सेदारी है…अब देखते है …इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9 से माईक्रोसोफ्ट के लिए कितना बेहतर होता है |

Vista, Windows 7 पर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चटका लगाएं |

 

2 comments:

  1. छोटे भाई, अपने लिये यह खबर कोइ खास नहीं है क्यू कि हम भी एक्स पी ही काम में ले रहे है |

    ReplyDelete
  2. इंटरनेट एक्स्प्लोरर बेशक आज भी दुनिया मे नंबर वन है............
    मोझिला फायरफॉक्स और गुगल क्रोम डाउनलोड करने के लिये.
    :)

    ReplyDelete