Thursday

न किसी की जीत हुई न किसी की हार ..अफवाओं पर मत जाईये ..यहाँ ओर्जिनल कॉपी पढ़िए

हम्हें “अनेकता में एकता” वाली बात जो हमेशा से ही भारत के लिए पहचान है ..उसको साबित करना है | न ही किसी की हार न ही किसी की जीत …..किसी भी तरह की अफवाह न जाईये |

 

bi_peaceday_08_sep_19_162504

यहाँ मैं एक बार फिर सभी लोगों से अपील करता हूँ …कि वे किसी भी तरह की अफवाह में न जायें |  यहाँ कुछ लोगों की  टिप्पणियाँ में साझा कर रहा हूँ |

जहां मुस्लिम नमाज पढ़ते थे वो मुस्लिमों को दिया जाए. --जस्टिस अग्रवाल की राय

बाबर ने ढांचा बनवाया लेकिन ये इस्लाम के उसूलों के ख़िलाफ़ था इसलिए इसे मस्जिद नहीं माना जा सकता. ---कोर्ट

लोग शांति बनाए रखें और लोग अफ़वाहों पर ध्यान न दें.---मायावती मुख्यमंत्री यूपी

इस मामले में भगवान राम का व्यक्तित्व कतई किसी विवाद में नहीं है जिन्हें अल्लामा इक़बाल जैसे कवियों ने इमाम-ए-हिंद की पदवी दी थी. ये विवाद बाबर के शासन से भी संबंधित नहीं है जिसने इब्राहीम लोधी को हराकर देश पर अपना शासन स्थापित किया था. -----मुस्लिम वकीलों का बयान

ये फ़ैसला बैलेंसिंग एक्ट है. मस्जिद का बंटवारा नहीं हो सकता. मुस्लिम भाई सब्र करें. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कासिम रसूल इलियास ( मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड)

इस फ़ैसले से आनंद होना स्वाभाविक है लेकिन सभी को शांति के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहिए और ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे कि किसी के दिन को ठेस पहुँचे|  -----मोहन भागवत (आरएसएस)

और अगर आप ओरिजिनल कॉपी पढना चाहते है  , तो नीचे लिंक दे रहा हूँ |

 

पार्ट-1

decision on ayodhya verdict original copy

पार्ट-2

ayodhya verdict original copy-part 2

पार्ट-3

Ayodhya verdict original copy part-3

पार्ट-4

ayodhya verdict original copy part-4

 

या फिर ऑफिसियल साईट पर जाकर पढ़ सकते है |

http://www.rjbm.nic.in/

अगर लगातार होते अपडेट जानना चाहते है तो “गूगल अपडेट्स” का सहारा लें …वहां सर्च करें Ayodhya verdict, या allahabad high cort

या फिर मेरे ट्विटर Account पर आ जाईये |

http://twitter.com/rahul_sr

 

एक बार फिर अपील, “कृपया शान्ति बनाएँ रखिएँ ….किसी की भी हार जीत नहीं हुई |”

Sunday

आरएसएस फीड (RSS feed) को किसी भी प्रारूप में बदलिए …(जैसे पीडीएफ, वेब, वॉईस, अग्रिग्रेटर …..)

सबसे पहले नए पाठकों के लिए आरएसएस फीड पर एक संक्षिप्त नोट:

आरएसएस फ़ीड आपकी मनपसंद वेबसाइट से ताज़ा जानकारी और ख़बरें प्राप्त करने का आसान तरीका है| रियल सिंपल सिंडिकेशन का संक्षिप्त रूप है आरएसएस. वेबसाईट के किसी भी पन्ने पर जैसे ही कोई बदलाव होगा या फिर पोस्ट आएगी, आरएसएस न्यूज़ फ़ीड के ज़रिए इसकी एक प्रति आपके आरएसएस न्यूज़ रीडर तक पहुँच जाएगी.

 

http://www.tejari.com/app_themes/images/rss_logo.jpgतो अब आप जान ही गए होंगें कि आरएसएस फीड किसी भी साईट के मालिक और पाठकों के लिए कितना सुविधाजनक है | और हम सबसे चाहते ब्लॉग अग्रिग्रेटर (जैसे चिट्ठाजगत) जैसी साईट भी आरएसएस फीड के जरिये ही आपकी नयी पोस्ट के बारे सबको सूचित कराती हैं  |

आप गूगल रीडर के माध्यम से फीड को पढ़ सकते है |

चलो यहाँ हम चर्चा करते है कि हम इन आरएसएस फीड के साथ क्या क्या कर सकते है | जैसे किसी पसंदीदा फीड को आप पीडीएफ फाईल के रूप में अपने पास रखना चाहते हों, या फिर अपना कोई आरएसएस अग्रिग्रेटर, या फीड की जानकारी ई-मेल से, या फीड को अपने मोबाइल से पढाना चाहते है …..और भी बहुत कुछ …

इतने सारे काम के लिए बस सिर्फ एक टूल ..वो भी फ्री…और ऑनलाइन …कोई सोफ्टवेयर की जरूरत नहीं …

xFruits

http://www.xfruits.com/rahul_sr/

चलो इसके फीचर्स पर एक सरसरी नज़र डाल लेते है |

xfruit

  1. जैसा की आप चित्र में देख रहे है, आप यहाँ से अपना आरएसएस एगिग्रेटर बना सकते है, वैसे ठीक ये ही काम करने के लिए आप http://feedcluster.com/,  http://individurls.com/,आदि |
  2. दूसरा है आरएसएस फीड को वेबसाईट में बदलना |
  3. अब तीसरा फीचर ..जो काफी जबरदस्त है ..यानी अपने आरएसएस फीड को मोबाइल तक पहुंचाना|
  4. किसी ब्लॉग पोस्ट को आरएसएस फीड में बदलना |
  5. ये फीचर भी काफी बढ़िया है …जिसके जरिये आप अपने पसंदीदा फीड को पीडीएफ फाईल प्रारूप में बदल सकते है | और भी साईट है http://rss2pdf.com/http://www.feedbooks.com/
  6. आरएसएस फीड को ई-मेल से पढना..कई परिस्थितियों में काफी उपयोगी हो सकता है ..ये तरीका ..वैसे ये काम www.feedmyinbox.com/ , www.feedmailer.net/, आदि साईटें भी करती है |
  7. एक और काम की बात …आप ई-मेल को भी आरएसएस फीड में बदल सकते है ..जो कि आपके पाठकों के आरएसएस फीड रीडर में तुरंत पहंच जायेगी |
  8. हाँ एक और जबरदस्त ..सुविधा ..अपनी आरएसएस फीड को आप वोईस(voice) में भी बदल सकते है | एक और टूल SpokenText
  9. एक और अहम सुविधा ….किसी भी आरएसएस फीड को आप अपने ब्लॉग की नयी पोस्ट के रूप में भी पोस्ट कर सकते है | हाँ ..इस सेवा का लाभ भी ..और नुकसान भी हो सकता है …खैर चोर तो वैसे भी नहीं मानते …..

और भी दो, तीन फीचर हैं इसके …तो बताईये ..इतनी सारी सुविधाएं आपको सिर्फ एक ही साईट पर मिल रहीं हो तो …है ना कमाल की साईट ?

चलो अंत में जब आरएसएस फीड पर पोस्ट लिखी ही है ..तो बार बार तो लिखने का समय तो कम ही मिलता है ..तो क्यों न इसी बार कुछ आरएसएस फीड से जुड़े बढ़िया टूल की चर्चा ..संक्षिप्त में ही कर ली जायें | हाँ अगर ..विस्तृत जानकारी चाहिए ..तो बता देना ..प्रतिक्रिया में

फीड को ट्विटर पर भेजने के लिए :TwitterFeed
आरएसएस फीड का विजेट अपनी साईट या ब्लॉग की बगल-पट्टी में लगाने के लिए: Wigitize
फीड रीडर को Reminders भेजने के लिए: ReminderFeed ,TagMindr
कई सारी फ़ीड्स को इकठ्ठा करने के लिए: FeedBlendr / FeeDoor
फीड को चैट प्रोग्राम(IM) पर भेजने के लिए :FeedCrier
किसी खास विषय या टॉपिक के फीड पर नज़र रखने के लिए: ZapTXT
कई सारी फ़ीड्स को एक में मिलाने के लिए: RSSMixer
फीड को फ़िल्टर करने के लिए: AideRSS
फीड सर्च: www.Freealert.org
फीड से स्वतः न्यूज़लेटर बनाने के लिए: http://nouri.sh

अगर आपको भी कोई ऐसी साईट या टूल पता हो तो जरूर शेयर करें |


Monday

प्रमुख विदेशी हिंदी रेडियो स्टेशन…तथा उनकी हिंदी साईटें [रेडियो चर्चा]

एक ज़माना था …जब रेडियो जनसामान्य के बीच एकमात्र साधन हुआ करता था ..ताज़ा समाचार सुनने का …आकाशवाणी लोगों की जुबान पर रहता था | दोपहर 2.30 के समाचार को सुनना तो मैं भी नहीं भूलता था …मै इतना पुराना नहीं हुआ हूँ …फिर भी …..अब काफी तेज़ी बदला है समय …कहाँ विविध भारती की जगह अब ….24 घंटों बजते…कुछ हद तक कर्कश लगते एफएम रेडियो ने ली है |

चलो हम्हें क्या …..सुनता तो मैं भी एफएम रेडियो पर बहुत कम ….

ऐसा नहीं है …वो मीडियम/शोर्ट वेव (MW/SW) रेडियो अब बिलकुल खत्म हो गए है ..चल रहे है ….विविध भारती अभी भी ..अपनी सुरली आवाजों से गलियों और खेतों को सुरीला बना रही है ….

पर मुझे जो सबसे प्यारा था वो रेडियो पर समाचार सुनना ….आकाशवाणी से तो सुनता ही था ..पर बहुत से विदेशी प्रसारण एजेंसियां भी अपनी सेवा हिंदी चलाती है ..जैसे BBC Hindi. यहाँ हम्हें बहुत कुछ नया सुनने को मिल जाता है |

कोई बात नहीं अब ..कि आप रेडियो नहीं सुन पाते ..अब आपके इन्टरनेट तो हैं ना ..लगभग सभी एजेंसियों की हिंदी साईट है जो ऑनलाइन कार्यक्रम सुनने की भी सुविधा देतीं है …वो भी कभी भी ..कहीं भी …चलो चलते है ..यहाँ प्रमुख एजेंसियों की हिंदी साईटों को शेयर कर रहा हूँ |

 

1.बीबीसी हिंदी (यूके)

2.  डॉयचे वेले(जर्मनी)

3.चाइना रेडियो इन्टरनेशनल

4.ईरान हिंदी रेडियो

5.रेडियो रूस

6.एनएचके वर्ल्ड (जापान) 

7.एसबीएस (ऑस्ट्रेलिया)

अगर आपको कोई स्टेशन या साईट मामूल हो और ऊपर लिस्ट में छूट गयी हो तो जरुर बताईयेगा |

Sunday

कुछ बढ़िया एमपीथ्री(MP3) सर्च इंजन…

ज्यादातर लोग नए गानों को सुनने के लिए या फिर डाउनलोड करके पीसी पर सुनने के लिए इन्टरनेट की मदद लेते है | क्योंकि यहाँ कई सारी साईट है जो फ्री में किसी गाने को डाउनलोड करने की सुविधा देते है |

खैर ये सब है तो गैरकानूनी |

पर अगर आप इस असमंसज में रहते है कि किस साईट पर ..कौन सी बढ़िया ..कहाँ सारे गाने मिल जायेगें …तो छोडो Mp3 Search engine का सहारा लो ..यहाँ मैं कुछ बढ़िया सर्च इंजन बता रहा हूँ :

1. Guruji.com

2.http://fullsongs.mobi/

3.http://beemp3.com

4.http://glookus.com

5.http://songza.com

6.http://www.airmp3.net

7.http://skreemr.org

8.http://www.oonly.com

9.MP3Realm

10.http://www.espew.net 

11.http://mp3searchmusic.com

Saturday

एक ऐसा पौधा(Plant) जो “फेसबुक” पर फ्रेंड बढ़ने के साथ बढता है … यानी “फेसबुक प्लांट .”

जी हाँ ..आपने “मनी प्लांट” के बारे में तो सुना होगा …सुना क्या देखा भी होगा …लोगों का मानना है ..वो घर की सम्रद्धि के साथ साथ बढ़ता है | यानी अगर आमदनी कम तब ..मुरझाता जाएगा …जब आमदनी अच्छी ..तब तो बल्ले बल्ले ….

BF1254E_45_feet_Money_Plant

पर ये “फेसबुक प्लांट” …ये कैसे ?

भाई मैंने तो पढ़ा था …कि पौधे कार्बन-डाई-आक्साईड और सूर्य की रोशनी और जल से क्रिया करके प्रकाश संश्लेषण क्रिया से फलते- फुलते है |पर ये पौधा कैसा है …?

 Meet-Eater-banner

Meat Eaten एक ऐसा गार्डन है जहाँ पौधों को पोषक तत्व (या कहे उन्हें ब्रद्धि करने के जो भी चाहिए) आपसी सामाजिक  मेलझोल से मिलता है| दरअसल, ये एक प्रयोग है जो मनुष्यों तथा पौधों के बीच के सबंधों को जानने के लिए किया जा रहा है | यानी हमारी गतिविधियों का पेड़-पौधों पर क्या प्रभाव पडता है |

यहाँ एक ऐसा सिस्टम है, जिसमे जितने ज्यादा लोग यहाँ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे …उतने पोषक तत्व पौधे को स्वतः दिया जायेगा |यानी ज्यादा से ज्यादा ह्यूमन इंटररेक्सन होने से स्वतः ज्यादा पानी मिल जायेगा |

पोषक तत्व तब मिलेंगे जब ज्यादा से ज्यादा लोग इसके फेसबुक अकाउंट से जुडेंगे |

ज्यादा जानकारी आपको इसके फेसबुक पेज पर मिल जायेगी |

आप भी इसको ज्यादा से ज्यदा बढ़ाने में मदद करेगें न ?

Friday

आ गया इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9 (IE9)….डाउनलोड कीजिये..

जी हाँ …जैसी उम्मीद थी ..फायरफोक्स और अन्य ब्राउजर्स के नए वर्जन आने के बाद माईक्रोसोफ्ट की तरफ से धमाके की ..वो धमाका हो चुका है …इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9 का Beta वर्जन डाउनलोड के लिए तैयार है |साल भर के भीतर यह दूसरा मौका है जब माइक्रोसॉफ्ट ने नया ब्राउजर पेश किया है.| ये इन्टरनेट की दुनिया में एक नयी क्रांति ला सकता है |

nology-software-download-internet-explorer-9

बीटा फॉरमेट वाले एक्सप्लोरर 9 को 30 भाषाओं में पेश किया गया है.|

IE9 की खास बात यह है कि इसमें ड्रैग एंड ड्रॉप की सुविधा है. यूजर्स जिन वेबसाइट्स को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उन्हें ड्रैग करके स्क्रीन के नीचे टास्क बार में ला सकते हैं. ब्राउजर पर आने वाले कई तरह के विकल्पों को कम किया गया है|

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, “जिन लोगों का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी है वह IE9 इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.” पर ये विस्टा,विंडोज-7 के साथ यह बेहतरीन ढंग से काम करेगा | चलो पहले लॉन्च तो करो …कोई न कोई तरीका निकल ही आएगा …एक्सपी वालों के लिए भी |

अभी माइक्रोसॉफ्ट के पास ब्राउजर बाजार में 60 फीसदी हिस्सेदारी है…अब देखते है …इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9 से माईक्रोसोफ्ट के लिए कितना बेहतर होता है |

Vista, Windows 7 पर डाउनलोड करने के लिए यहाँ चटका लगाएं |

 

Wednesday

अपने ब्लॉग के पते से “Blogspot.com” हटाकर ..उसे (.tk)डोमेन का नाम दीजिए ..बहुत ही सरल ..बिलकुल फ्री

सभी का सपना होता है ..उसकी अपनी साईट हो ..इस सपने को साकार करने के लिए Blogger.com ने काफी मदद की है | फ्री में अपना ब्लॉग ..अब तो बहुत सारी साईट्स हैं जो फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देते है |  पर एक ही बात है ..जो शायद किसी को भी पसंद ना आती हो ..वो सामान्य साईटों के अड्रेस (.com,.in,.org,net आदि) की वजाय इन फ्री के ब्लोग्स में सबडोमेन(Sub-domain) जैसे blogspot.com,wordpress.com आदि लगा  होता है |

डोमेन: डोमेन नाम वह नाम है जिसका इस्तेमाल हम वेबसाईट तक पहुंचने के लिये करते है. अक्सर ये .com या फिर आपके राष्ट्रीय विस्तार के साथ समाप्त होता है

अगर ये सबडोमेन (blogspot), अगर आपके ब्लॉग पते से हट जाए और आपको अपना मनपसंद नाम चुनने का विकल्प भी मिले, बस अंत में blogspot.com की जगह .tk को जायेगा | ..वो भी बिलकुल फ्री में …बहुत ही सरल |

उदहारण के लिए: मेरा ब्लॉग एड्रेस है http://techtouchindia.blogspot.com 

और नया एड्रेस: http://techtouch.tk

चलो हम बताते है …आपको सिर्फ इस साईट पर जाना है और अपने ब्लॉग का अड्रेस भरकर ..अपना नया मनपसंद पता चुनना है | आप DNS वगैरह की चिंता मत करिये ..सबकी व्यवस्था है |

क्योंकि ये भी एक डोमेन ही है, जिसे Tokelau देश की सरकार चलाती है |

और हाँ वेबसाईट हिंदी में भी है |

dottk

.DotTK

ये कैसे काम करता है  … इसके बारे अधिक जानकारी हिंदी में यहाँ है |

तो हैं ना कमाल का …..

Friday

उत्तर प्रदेश के ताज़ा समाचार अब अपने मोबाइल पर पढ़ें ..[हिंदी में]

समाचार के कई स्त्रोत है ..पर गांव देहात में ऐसे स्त्रोतों की संख्या सीमित हो जाती है ..या कहें की कई इलाके तो अभी भी देश दुनिया में क्या हो रहा है ..इससे कटे हुए है
और शहरों में भी ..आजकल की मीडिया ..ग्रामीण अंचलों की खबरों को बिल्कुल तब्बजो नहीं देती है | सिर्फ कुछ घरानें ही उसका देश बन चुके है |
घुमा फिराकर वाही दिखाते रहते है | जबकि हम्हें पता होना चाहिए करीब देश की 73% जनता या तो समाचारों से दूर है |
इसी खाई को पाटने के लिए फर्रुखाबाद के पत्रकार पंकज दीक्षित ने एक नया प्रयास  किया है:



जेएनआई नामक समाचार एजेंसी स्थापित करके |

'गाँव और शहर के उन लोगो तक जो पारंपरिक मीडिया (टीवी अख़बार और रेडियो) की पहुच से दूर हैं उन्हें SMS द्वारा खबरे और सूचनाएँ भेज जागृत करने में सफलता पायी| वहीँ इन्टरनेट वेब पोर्टल पर उन्ही खबरों को लगाकर देश और दुनिया के कोने कोने में उनकी आवाज पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है|"


"उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में इसका पायलट प्रोजक्ट एक साल पहले 4 अप्रैल 2010 को शुरू किया गया था| एक साल में ही एक जनपद फर्रुखाबाद के 62000 मोबाइल धारको ने सेवाओं के लिए SMS आवेदन किया जिसमे 65% आवेदक ग्रामीण अंचल से थे|
"

उत्तर प्रदेश के एक दर्जन जनपदों में ये सेवाएं प्रारंभ हो चुकी है| वर्ष 2010 के अंत तक उत्तर प्रदेश के आधे हिस्से को कवर करने के बाद 2011 में इसका राष्ट्रीयकरण करने की योजना है|

बस अपने मोबाइल के ब्राउजर से www.jnilive.com साईट को खोलिए | और शामिल हो जाईये इस नए प्रयास में ..जहाँ आपको मिलेगी ..ताज़ा और अनछुई खबरें |

अंत में एक बात और बता दूं फर्रुखाबाद जिले की सीमा मेरे गांव के बिल्कुल पास है ..और मैंने १२वीं की पढाई भी फर्रुखाबाद से ही की है ..और अब नए परिसीमन से मेरा (अलीगंज मंडल) संसदीय क्षेत्र भी फर्रुखाबाद हो गया है | और भी बहुत सी यादें जुडी हुई है ...फर्रुखाबाद से ......





 

Wednesday

TechTouch के सभी पाठकों को अपार स्नेह,प्यार के लिए तहे-दिल से धन्यवाद …

“TechTouch” को आप लोगों का जो प्यार स्नेह मिल रहा है …अब समय है एक बार “धन्यवाद” कहने का ..पर ये आगे भी आपके इसी प्यार और स्नेह की जरूरत है ..करीब डेढ़ वर्ष का साथ काफी सुहाना रहा …आगे और भी सुहावने सफर की आशा करता हूँ |

अनियमितता बनी रही है …उसका  जायज कारण भी है ..कभी कभी समय निकालना मुश्किल हो जाता था| आगे की भी कोई गारंटी नहीं दे सकता ..पर इतना तो कह सकता हूँ …लंबा अंतराल नहीं होगा |

आपका साथ चाहिए:

अगर आप “TechTouch” को सीधे अपने RSS Reader या ई-मेल से पढाना चाहते है तो आप “TechTouch” को फोलो कर लीजिए |

आप मुझे ट्विटर पर भी फोलो कर सकते है:

twitter-follow-achiever

हाँ एक बात और बता दूँ ..कि मेरे फोलोवर की संख्या 100 हो चुकी है …अब देखते है ..इसे आगे कौन बढाता है ..

आपका TechTouch के Facebook पेज पर भी हार्दिक स्वागत है …

 

साथ ही अगर आप कोई भी तकनीकी सवाल हो या फिर आप किसी सवाल का जवाब देना चाहते है ..तो TechTouch के Q&A पोर्टल पर जरूर आईये |ये अब पूर्णतः हिंदी में है …हाँ यहाँ भी सदस्यों की संख्या 62 हो चुकी है |   

tech-qa

 

अब आप अपने ब्लॉग की बगल पट्टी में TechTouch के लोगो(LOGO) लगा सकते है, बस नीचे दिया गया कोड अपने ब्लॉग की बगल-पट्टी में डाल दीजिए :

 

<a href="http://techtouchindia.blogspot.com" target="_blank">
<img src="http://i51.tinypic.com/mblw74.gif" border="0" alt="TechTouch"></a>

 


अब TechTouch की पाँच सबसे ज्यादा पसंद की गयी पोस्ट यहाँ दे रहा हूँ …जिससे कि आप छूट गए हों तो अब पढ़ सकतें है | (स्त्रोत:Blogger Stat)


10 सबसे बढ़िया फ्री एंटी-वायरस सोफ्टवेयर 14 comments 934 Pageviews

ऑरकुट पर अपना ब्लॉग या साईट शेयर करने के बहुत ही स...7 comments 619 Pageviews

आपके नाम का मतलब क्या है ?? नहीं पता ? तो आईये जान...4 comments 590 Pageviews

हिंदी के 250 खूबसूरत फॉण्ट फ्री डाउनलोड करें Downl...11 comments 558 Pageviews

“ट्विटर” से कमाई कैसे करें ? (5 अचूक तरीके) 8 comments 493 Pageviews

अब सबसे अहम बात:

अब आपकी राय जाननी है कि “आप क्या सुझाव देना चाहते है ?”

आपको किस तरह की पोस्ट पसंद है ? नया टेम्पलेट्स कैसा है ?

मैं ये चाहता हूँ …आप कम से कम एक सुझाव जरूर देकर जायें |

एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद आपके प्यार और स्नेह के लिए | आगे भी यही प्यार और सहयोग चाहिए |

zxcvx

 

Monday

बीबीसी हिंदी रेडियो के कार्यक्रमों(Programme) को डाउनलोड करने बेहद सरल एवं लीगल तरीका

बीबीसी मेरा एकमात्र पसंदीदा समाचार स्त्रोत, जिसे मैं करीब जब 8-10 साल का था, तब से सुनता आ रहा हूँ ..दादाजी (जिन्हें हम बाबा कहतें थे) सुनते थे …फिर जब मैंने देश दुनिया को जाना तो उनके साथ बैठकर समाचार सुनने लगा | फिर तो इसके कार्यक्रम होते ही है इतने सटीक और लाज्लब कि फिर इसका पक्का श्रोता बन गया |

bbc

वहां सिर्फ एक माध्यम था (तब)..समाचार सुनने का ..बाद में घर में टेलीविजन आया ..लेकिन बीबीसी नहीं छोड़ा …जब दिल्ली आया तो सिर्फ बीबीसी के लिए वो पुराना रेडियो साथ ले लाया …पर यहाँ देखा …तो दुनिया ही अलग है …

सुनता रहा ….जब इंटरनेट की दुनिया से परिचय हुआ तो सबसे पहली साईट मैंने खोली थी ..वो थी www.bbchindi.com

चलो अब ऑनलाइन सुनने लगा ..कभी कभी छूटने भी लगा ..रेडियो खराब हो गया …

सोचा कोई तरीका सोचा जाये कि किसी खास कार्यक्रम को डाउनलोड करके सुरिक्षित अपने पास रख लिया जाये ..क्योंकि फिलहाल बीबीसी पुराने कार्यकर्म को उपलब्ध नहीं कराती है ..

लेकिन इसके ऑडियो को डाउनलोड करना इतना आसान नहीं था ..कई डाउनलोड मेनेजर असफल हो गए ..कई और तरीके भी आज़माएं …

आख़िरकार एक तरीका पता चला ..    Audacity के माध्यम से …

आसान है ..सिर्फ के स्क्रीनशोट दे रहा हूँ …

कार्यक्रम को चला दीजिए …और रिकार्ड बटन पर क्लिक कीजिये ..

Audacity–Wave Out

पर अब बीबीसी ने खुद ही ऑडियो डाउनलोड करने की सुविधा दी है ..किसी भी कार्यक्रम को आप डाउनलोड कर सकते है |लेकिन ये आपको बीबीसी की वेबसाईट पर नहीं मिलेगा ..बल्कि मोबाइल साईट के जरिये |

पर आप मोबाइल साईट को पीसी पर ही खोल लीजिए | पता है :

http://www.bbc.co.uk/hindi/mobile/index.shtml

वैसे लिंक मैंने अपनी बगल-पट्टी में भी लगा रखा है |

 

Sunday

भूल जाईये “क्रेडिट कार्ड” और “कैश” को, भुगतान कीजिये “नोकिया मनी(Nokia Money)” से

हम मोबाइल फोन के उस दौर से गुजर रहे हैं, जहां मोबाइल फोन सिर्फ बातचीत करने का जरिया नहीं रहा गया है,बल्कि पूरी चलती फिरती दुनिया आपके हाथ में आ चुकी है | दिन व दिन नयी तकनीक आ रही है| और जीवनशैली को अधिक से अधिक आसान बनाती जा रही है |

एक जमाना था जब बैंक में लंबी लंबी कतारें सिर्फ पैसे निकालने के लिए लगाती थी ..ATM के आने से दुनिया ही बदल गयी ..क्रेडिट कार्ड ने भुगतान करने की दुनिया बदल डाली |

पर अभी अपने देश करीब 97% दुकानदार या रिटेलर ऐसे है जिनके पास क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है ..साथ ही उपभोक्ता या ग्राहकों की भी एक बड़ी संख्या है | लेकिन लगभग सभी दुकानदार या रिटेलरों के पास आज मोबाइल फोन तो जरूर होगा | ऐसे में पेमेंट अगर मोबाइल के जरिये होने लगे तो कैसा रहेगा ?

ये सिर्फ भुगतान ही नहीं ..आपस में फंड ट्रांसफर करने के लिए भी …

हाँ नोकिया ठीक ऐसी सर्विस पर काम कर रहा है ..नाम है “नोकिया मनी” …आईये देखते ये क्या है ?तथा कैसे काम कर ती है ?

ed_phone_nokia_money_220x330-en-in

      इस सर्विस से फंड ट्रांसफर करना उतना ही आसान है, जितना एसएमएस करना | पायलट सर्विस की रूप में ये पिछले साल सितम्बर में पुणे में “येस बैंक” के साथ मिलकर नोकिया इसे लॉन्च भी कर चुकी है | इसके लिए आपको पहले पंजीकृत होना होगा | इसमे दो तरीके के खाते(एकाउंट) है: इजीपे (Easy Pay) और दूसरा इजीसेंड(Easy Send).

     इजीपे (Easy Pay)  सरल है जिससे आप अपना utility bills पे कर सकते हो, तथा मोबाइल फोन को रिचार्ज कर सकते है | ये एकाउंट आसानी से खुल जाता है, कुछ जरूरी दस्तावेजों(पहचानपत्र, फोटोग्राफ, रेसीडेंस प्रूफ आदि) के साथ आप किसी प्रमाणित Mobile Money Service retailer से संपर्क कर सकते है |

अब बात आती है इजीसेंड(Easy Send) …ये अकाउंट थोडा जटिल है ..पर इजीपे (Easy Pay)  के आलवा इसमे कई सारी अतिरिक्त खूबियां हैं | इसमे आपको कुछ ज्यादा पहचान साक्ष्य दस्तावेज जमा कराने होंगे | इसकी प्रक्रिया थोड़ी लंबी चलती है |

लेकिन इसके जरिये आप सिर्फ मोबाइल फोन रिचार्ज, या बिल भुगतान ही नहीं बल्कि दूसरे “नोकिया मनी” यूजर को अच्छी खासी रकम भी ट्रांसफर कर सकते हैं|फिलहाल दोनों के पास “येस बैंक(Yes Bank)” का खाता होना चाहिए | यह राशि 10,000 से 50,000 ` तक हो सकती है।

नोकिया के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2013 तक भारत में मोबाइल से फंड ट्रांसफर करने वालों की संख्या 1.28 बिलियन डॉलर होगी।

आप क्या कहेगें इस बारे में ?

Wednesday

ब्लोगर(Blogger) और जीमेल(GMail) अब हुए और सशक्त, जोड़ा नया रियल-टाइम Blogger Stat

अब आपको अपने ब्लॉग के आंकड़ों जैसे कितने यूजर्स/पाठक प्रतिदिन,प्रतिमाह आये, कहाँ कहाँ से लोग आपके ब्लॉग को पढने ज्यादा आते है, कौन से कीवर्ड(विशिष्टशब्द) आपके ब्लॉग के लिए उपयुक्त है, वगैरह वगैरह के लिए ज्यादा परेशां होने की जरूरत नहीं है ..न ही किसी दूसरे विजेट वगैरह की जरूरत है ..ये सारे काम अब खुद ब्लोगर(Blogger) आपके लिए करेगा, वो भी बिलकुल रियल-टाइम |

यानी जैसे आपके ब्लॉग को नया पाठक जुडेगा ..तुरंत उसका स्टटिस्टिक्स(आँकड़ा) आपको जुडकर दिखने लगेगा | ये बिलकुल गूगल के Analytics सेवा से मिलता झुलता है ..अतः इसका भी यूजर इंटरफेस बहुत ही बढ़िया है, जैसे ग्राफ, और चार्ट के माध्यम से |

आपको कुछ ज्यादा करना नहीं है, आपके डैशबोर्ड में Stats नाम से एक नया टेब दिखेगा| अगर अभी नहीं दिख रहा है तो थोडा इंतज़ार कीजिये |

ज्यादा जानकारी यहाँ है |

Gmail logo
चलो जब गूगल से सम्बंधित खबर दी है तो एक बार और खबर देता चलूँ वो हैं GMail जी समन्धित,
Gmail ने अपने इनबॉक्स में एक नया वरीयता(Priority) बक्सा जोड़ा है, जो मुख्यतः ओवरलोड की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है | इसमे आपको वो मेल जल्दी दिखेगी जिन्हें आप ज्यादा वरीयता देते है यानी जो आपके लिए ज्यादा महत्त्वपूर्ण है |

यानी अब आपको इनबॉक्स में वो मेल सबसे ऊपर मिलेगी जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है |