Friday

गूगल म्यूजिक(Google Music) इंडिया में लॉन्च …अब वैध तरीके से गाने सुनो और डाउनलोड करो

पहली बात तो किसी से बात छुपी हुई नहीं है कि “आजकल इन्टरनेट पर कितनी साईट्स हैं जो फ्री में म्यूजिक उपलब्ध करातीं है | उनमे से ज्यादातर अवैध तरीके से |”

न ही ये कोई बड़ी बात है …पहले ही मैंने MP3 सर्च इंजन के बारे में पोस्ट लिखी थी |

फिर ये खबर मैं क्यों देने जा रहा हूँ ?

google_music

इसका मसकद ये है कि, जैसा कि गूगल और तीन म्यूजिक पार्टनर Saavn.com,Saregama India Ltd.,In.com का दावा है कि “इस कदम से हम इंडियन मार्केट में पहले से ही सरदर्द बने “प्रायवेसी” को कम कर पायेंगे |”

क्या ऐसा कुछ होगा?

ऐसे प्रयास पहले भी हुए थे..जिनमे से एक का मैंने अपनी एक पोस्ट में जिक्र किया था |

मेरी इस पोस्ट का मुख्य मकसद है..आपकी बेबाक राय जाने का |

10 comments:

  1. sorry...link dena to bhool hi gya.
    http://www.google.co.in/music







    (from mobile)

    ReplyDelete
  2. बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete
  3. इस देश में पायरेसी को रोक पाना मुश्किल ही नहीं....नामुमकिन है...

    ReplyDelete
  4. वहां कुछ खास नहीं है. उम्मीद है धीरे धीरे इस website में और प्रगति होगी. अगर Google Music सिर्फ भारत के लिए ही है तो यह हमारे लिए बहुत गर्व कि बात है :)

    @इमरान नामुमकिन कुछ भी नहीं. वैसे भी, piracy का मज़ा ही कुछ और है :D

    ReplyDelete
  5. @Ramandeep,

    गूगल म्यूजिक इससे पहले US में चल रहा है|

    ReplyDelete
  6. हाँ कुछ हद तक मिलेगी क्योकि लोग उन sites को visit नहीं करेंगे जो piracy करते हैं .

    ReplyDelete
  7. No facility to download free, make that way please.

    ReplyDelete