Friday

बच्चों का "ऑपरेटिंग सिस्टम".....क्यूँ बच्चे भी तो कंप्यूटर चला सकते है |

घर में कम्प्यूटर है, तो बच्चे भी चलाएंगे | और क्यूँ न चलाये ??? आप भी चाहते होंगे कि आपका बेटा बचपन से कम्प्यूटर को अपना साथी बना ले, पर ये भी सोचते होंगे कि इससे काफी नुकसान भी हो सकता है |

चलो अगर ऐसा हो कि बच्चों के लिए एक बच्चों वाला ऑपरेटिंग सिस्टम हो तो, आपकी फाइल भी सुरिक्षित, और बच्चे को सिखाने में भी आसानी है | जी हाँ बच्चों को ध्यान में रखकर एक एक खास ऑपरेटिंग सिस्टम है किडोज, जो मात्र 10 MB  साइज़ में है |

इसमे सब-कुछ है, किताबें, गेम, पिक्चर्स, संगीत, विडियो, गणित तथा नयी भाषा को समझाने के लिए बेहतरीन तरकीबे, और भी बहुत कुछ है | और हाँ इंटरनेट ब्राउजर भी, वो भी बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है |

यह ओएस खासकार तीन साल से लेकर सात साल के बच्चों के लिए उपयुक्त है | साथ ही बिलकुल मुफ्त है |

आप इसको डाउनलोड करने के बाद, जैसे ही इंस्टालेशन पूरा होगा, तब आप एक अकाउंट अपने लिए (पेरेंट्स) और दूसरा बच्चों (किड्स) के बना ले | इसके बाद जब किड्स अकाउंट से लोगिन होगा, एक फुल स्क्रीन मोड पर विंडोज खुलेगी | और आपके बच्चे आपकी कोई भी कीमती फाइलस को डिलीट (एक्सेस) नहीं कर पाएंगे |

तो देखिये इसे आज़मा कर, और अपने बेटे/बेटी को दीजिए एक अनोखा तोहफा |

यहाँ क्लिक करके डाउनलोड पेज पर पहुंचिए|


3 comments:

  1. बढ़िया है बच्चों के लिए.

    ReplyDelete
  2. यह हम उपयोग कर चुके हैं पर इसमें थोड़ी कमियाँ हैं इसलिये बेटे को अलग पीसी ही दे दिया है, कि हमारी कोई फ़ाईल डिलीट न कर पाये।

    ReplyDelete
  3. बढ़िया है बच्चों के लिए.

    ReplyDelete