अपने दोस्त या ऑफिस में सह-कर्मी या फिर अपने घर के पीसी से ऑफिस के पीसी या
ऑफिस के पीसी से घर के पीसी को एक्सेस करने के कई तरीके है , जिनमें वीएनसी
माईक्रोसोफ्ट ने एक एप्लीकेशन शेयर्डव्यूव (SharedView) नाम लॉन्च किया है , जिसकी मदद से
आप आसानी से अपनी स्क्रीन (डेस्कटॉप) दूसरे दोस्त के साथ आसानी से साझा(शेयर)
कर सकते है | यह अन्य से काफी तेज तथा सुरिक्षित है | साथ ही ये बिलकुल मुफ्त
है | इसको यूज करने के लिए आपको एक विंडोज लाइव इ-मेल आईडी कि आवश्यकता होगी |
इसके माध्यम से आप एक साथ 15 लोगों के साथ अपना पीसी, डेस्कटॉप, डाकुमेंट्स,
विडियो, शेयर कर सकते है | आप खुद इसे यूज करके देखें |
आप इसे यहाँ क्लिक करके बड़ी आसानी से
डाउनलोड कर सकते है |
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used by users in 178 countries
http://mail.ovi.com
बहुत अच्छी जानकारी । उपयोग करके देखता हूं । ब्लाग का नया कलेवर अच्छा है किन्तु हैडर की इमेज लैफ्ट से थोड़ा आउट जा रही है उसे ठीक करो ।
ReplyDeleteRahulji first the hindi writing tool is nor working as there must be some mistake from myside, secondly give the way to download a full lenght movie in the shortest way means in small file so the less download may be used.
ReplyDelete