घर में कम्प्यूटर है, तो बच्चे भी चलाएंगे | और क्यूँ न चलाये ??? आप भी चाहते होंगे कि आपका बेटा बचपन से कम्प्यूटर को अपना साथी बना ले, पर ये भी सोचते होंगे कि इससे काफी नुकसान भी हो सकता है |
चलो अगर ऐसा हो कि बच्चों के लिए एक बच्चों वाला ऑपरेटिंग सिस्टम हो तो, आपकी फाइल भी सुरिक्षित, और बच्चे को सिखाने में भी आसानी है | जी हाँ बच्चों को ध्यान में रखकर एक एक खास ऑपरेटिंग सिस्टम है किडोज, जो मात्र 10 MB साइज़ में है |
इसमे सब-कुछ है, किताबें, गेम, पिक्चर्स, संगीत, विडियो, गणित तथा नयी भाषा को समझाने के लिए बेहतरीन तरकीबे, और भी बहुत कुछ है | और हाँ इंटरनेट ब्राउजर भी, वो भी बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है |
यह ओएस खासकार तीन साल से लेकर सात साल के बच्चों के लिए उपयुक्त है | साथ ही बिलकुल मुफ्त है |
आप इसको डाउनलोड करने के बाद, जैसे ही इंस्टालेशन पूरा होगा, तब आप एक अकाउंट अपने लिए (पेरेंट्स) और दूसरा बच्चों (किड्स) के बना ले | इसके बाद जब किड्स अकाउंट से लोगिन होगा, एक फुल स्क्रीन मोड पर विंडोज खुलेगी | और आपके बच्चे आपकी कोई भी कीमती फाइलस को डिलीट (एक्सेस) नहीं कर पाएंगे |
तो देखिये इसे आज़मा कर, और अपने बेटे/बेटी को दीजिए एक अनोखा तोहफा |
यहाँ क्लिक करके डाउनलोड पेज पर पहुंचिए|
बढ़िया है बच्चों के लिए.
ReplyDeleteयह हम उपयोग कर चुके हैं पर इसमें थोड़ी कमियाँ हैं इसलिये बेटे को अलग पीसी ही दे दिया है, कि हमारी कोई फ़ाईल डिलीट न कर पाये।
ReplyDeleteबढ़िया है बच्चों के लिए.
ReplyDelete