Sunday

माइक्रोसॉफ्ट की नई स्कीम Vista को फ्री में Windows 7 में बदले

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार आप अपने Windows Vista Home Premium, Business या Ultimate को जोकि आपने PC के साथ ख़रीदा हो को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सीधे विन्डोज़ 7 में बदल सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट ने इस योजना को Windows Upgrade Option Program (WUOP) के नाम से उपलब्ध कराया है

और ये योजना २६ जून से लेकर २२ अक्टूबर तक के बीच में ख़रीदे गए PC पर लागू होगी

भारत में ये पर्सनल उपभोक्ता तथा बिज़नस उपयोग के लिए २५ से कम PC के लिए उपलब्ध है ये योजना सभी माइक्रोसॉफ्ट के OEMs (original equipment manufacturer) जैसे Acer, Dell, HCL, HP, Lenovo, Sony, Toshiba तथा Wipro तथा अन्य इसी प्रकार के वेंडर के साथ उपलब्ध है

तो फिर अब अगर आप नया PC Vista के साथ लेते है , तो आगे Windows 7 का लाभ उठाने के अतिरिक्त शुल्क देने की कोई जरूरत नही है

8 comments:

  1. इस जानकारी के लिए शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर के बेताज बादशाह माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों को न सिर्फ उल्लू बनाया है बल्कि उनका जितना शोषण हो सकता है किया है। विस्टा जैसा दोषपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम उनके इतिहास में एक कलंक की तरह देखा जाएगा।
    अभी भी मंशा गड़बड़ ही है, अन्यथा २६ जून से लेकर २२ अक्टूबर तक की समय सीमा का कोई औचित्त्य नहीं है। इस तथाकथित 'मुफ्त' सुविधा में भी छिपे हुए पेंच अवश्य होंगे।

    जानकारी के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया जानकारी वास्तव में Vista बहुत ही खराब ऑपरेटिंग सिस्टम है मै भी इसे लोड करके पछता रहा हूँ |


    धन्यवाद दोस्त

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया जानकारी
    धन्यवाद दोस्त

    ReplyDelete
  5. एक के साथ एक फ्री स्कीम मे क्या भरोसा दोनो ही खराब हों

    ReplyDelete
  6. बेहतर जानकारी । शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  7. Windows Vista Home Basic के लिए यह लागू नहीं है क्या .

    कृपया किलियर करें !

    ReplyDelete
  8. Rahul, doing good work, my best wishes.
    Pl contact me on bksrewa@gmail.com if you need my help any time.
    With best wishes,
    Dr.Bhoopendra

    ReplyDelete