जैसा कि सभी को पता है यु-ट्यूब इंटरनेट विडियो का पर्याय बन गया है दुनिया की सबसे पोपुलर साइट्स में से यु-ट्यूब एक है मुझे यु-ट्यूब को जाने हुए ज्यादा दिन नहीं हुए है , मैंने ब्लॉग्गिंग के साथ ही इन्टरनेट की विशाल दुनिया में कुछ हाँथ पांव मारे है ,उसमे थोडा बहुत यु-ट्यूब को भी जानता हूँ इन्टरनेट की दुनिया में जब मैं नया नया था, तभी से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और अभी भी अपने आप को नव-शिखिया ही समझता हूँ मुझे रतनजी, Tech Preveiw , रवि रतलामी जी ,Science Bloggers' Association का ब्लॉग, आदि से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है
तो मैंने भी कुछ हाँथ पैर मारे तो यु-ट्यूब के बारे में कुछ बढ़िया ट्रिक्स मिले ,वो मैं यहाँ शेयर कर रहा हूँ
ListenToYouTube.:
==============
जैसा कि यु-ट्यूब विडियो का भंडार है , पर अगर आप विडियो की जगह पर सीधे ऑडियो में सुनना चाहते है तो ListenToYouTube. साईट आपकी मदद करेगी , बस आपको यु-ट्यूब से URL कॉपी करके पेस्ट करना होगा
Ringtones
========
जैसा आज कल मोबाइल फ़ोन का जबरदस्त क्रेज़ है, हर कोई अपने दोस्तों में मोबाइल को लेकर छाप छोड़ना चाहता है , इसमे रिंगटोंस भी अच्छा खासी भूमिका निभा सकती है , वैसे तो रिंगटोंस डाउनलोड कराने वाली कई साइट्स है ,पर उनमे ज्यादातर सुने सुनाये MP3 songs होते है यु-ट्यूब पर कई ऐसे विडियो है जिनको रिंगटोंस में कनवर्ट कर ले तो काफी धाक जमा देंगें जैसे राजकुमार या नाना पाटेकर के डायलोग्स,किसी सीरियल्स का टाइटल सोंग वगैरह वगैरह. तो सीधे यु-ट्यूब के विडियो को रिंगटोंस में बदलने के लिए MadRingtones साईट काफी मददगार साबित होगी
तो मैंने भी कुछ हाँथ पैर मारे तो यु-ट्यूब के बारे में कुछ बढ़िया ट्रिक्स मिले ,वो मैं यहाँ शेयर कर रहा हूँ
ListenToYouTube.:
==============
जैसा कि यु-ट्यूब विडियो का भंडार है , पर अगर आप विडियो की जगह पर सीधे ऑडियो में सुनना चाहते है तो ListenToYouTube. साईट आपकी मदद करेगी , बस आपको यु-ट्यूब से URL कॉपी करके पेस्ट करना होगा
Ringtones
========
जैसा आज कल मोबाइल फ़ोन का जबरदस्त क्रेज़ है, हर कोई अपने दोस्तों में मोबाइल को लेकर छाप छोड़ना चाहता है , इसमे रिंगटोंस भी अच्छा खासी भूमिका निभा सकती है , वैसे तो रिंगटोंस डाउनलोड कराने वाली कई साइट्स है ,पर उनमे ज्यादातर सुने सुनाये MP3 songs होते है यु-ट्यूब पर कई ऐसे विडियो है जिनको रिंगटोंस में कनवर्ट कर ले तो काफी धाक जमा देंगें जैसे राजकुमार या नाना पाटेकर के डायलोग्स,किसी सीरियल्स का टाइटल सोंग वगैरह वगैरह. तो सीधे यु-ट्यूब के विडियो को रिंगटोंस में बदलने के लिए MadRingtones साईट काफी मददगार साबित होगी
और हाँ अगर आप विडियो के किसी विशेष भाग को ही सुनना या देखना चाहते हो ,तो इसमे आप की मदद TubeChop ,या Splicd. ये दोनों साईट मदद करेंगी
Download Tricks:
=============
वैसे तो यु-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के कई सारे तरीके उपलब्ध है ,पर एक मेरा छोटा सा ट्रिक को भी आज़मा कर देख लीजिये ,किसी भी यु-ट्यूब URL को आप सिर्फ कॉपी करके उसको Browser URL बॉक्स में पेस्ट कर दीजिये और URL में yutube की जगह kickyutube लिख दीजिये ,बस डाउनलोड का आप्शन मिल जायेगा
जैसे : http://www.youtube.com/watch?v=fKKSurfd6Ys को http://www.kickyoutube.com/watch?v=fKKSurfd6Ys में बदल दीजिये
तो कैसे लगे ये छोटे छोटे ट्रिक बताईयेगा जरूर
बेहतरीन जानकारी. आभार.
ReplyDeleteRahulji first the hindi writing tool is nor working as there must be some mistake from myside, secondly give the way to download a full lenght movie in the shortest way means in small file so the less download may be used.
ReplyDelete