Saturday

ऑनलाइन फोटो एडिटर, फोटोशोप का बेहतर विकल्प हो सकते है

दोस्तों जैसा कि इमेज एडिटिंग कंप्यूटर द्वारा हम्हें मिला बेहतर तोहफा है युवायों में इमेज एडिटिंग सोफ्टवेयर को लेकर हमेशा से ही क्रेज़ रहा है और इसमे हमेशा से ही फोटोशॉप ,कोरेल पैंटशॉप,आदि सोफ्टवेयर ने बाज़ी मारी है जब टेक्नोलॉजी एडवांस्ड से एडवांस्ड होती जा रही है ,उसी के साथ सोफ्टवेयरों में भी परिवर्तन होते जा रहे है
फोटोशॉप ,कोरेल पैंटशॉप दोनों ट्राइल बेस पर आप फ्री डाउनलोड कर सकते हो ,पर इसके अच्छा खासा समय,मेमोरी ,इन्टरनेट स्पीड चाहिए तो कोई एक ऐसा तरीका होना चाहिए जिससे हम फोटोशॉप ,कोरेल पैंटशॉप जैसा मज़ा कम समय बर्बाद किये हुए ,आसानी से उठा सके वैसे तो आजकल कई सारे कम मेमोरी घेरने वाले फ्री सोफ्टवेयर भी बाज़ार में है जैसे :-. PhotoScape,GIMP for Windows,Paint.NET,Serif PhotoPlus आदि
पर मैं यहाँ पर बात करूँगा कुछ ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की सुविधा देने वाली साइट्स के बारे में इनके लिए आपको ना तो किसी डाउनलोड की आवयश्कता पड़ेगी,न ही कोई पैसे खर्च करना पड़ेगा आप खुद आज़मा के देखिये ये फोटोशॉप ,कोरेल पैंटशॉप का बेहतर विकल्प साबित हो सकती है
आईये शुरुआत करते है ,सबसे पहले FotoFlexer

1.FotoFlexer: FotoFlexer मेरे हिसाब से सबसे शक्तिशाली ऑनलाइन डिजीटल फोटो एडिटर है इससे फोटो रोटेट,रिसाइज़,क्रोप,फिल,ड्रो,कलर इन्हांस,रि-कलर,रेड आई फिक्स,जैसे कई विकल्प उपलब्ध है
इसके मदद से अपना चेहरा किसी दुसरे के चेहरे पर, एनिमेटिड ओब्जेक्ट्स अपने फोटो ,तथा कई सारे अन्य फीचर्स मौजूद है


२.Phixr : Phixr भी एक बढ़िया ऑनलाइन फोटो एडिटर है इसमे भी आप सीधे Flickr, Fotopic, Picasa, Photobucket आदि से या अपने PC से सीधे फोटो एडिट करके दोबारा से सेव कर सकते हो
इसके साथ कई और भी ऑनलाइन फोटो एडिटर जिनको मैं लिंक के साथ यहाँ दे रहा हूँ

3. Pixenate (PXN8)

4. Alilg.com
5.Aviary Phoenix
6.DrPic.com
7.FlauntR.com
8.OnlineImageEditor.info
9.Picture2Life.com
तो दोस्तों आज़मा कर देखिये तथा बताईगा जरूर कैसी लगी जानकारी

8 comments:

  1. बहुत आभार इस जानकारी का

    ReplyDelete
  2. बढ़िया काम कर रहे हो, लगे रहो!
    -----
    पढ़िए: सबसे दूर स्थित सुपरनोवा खोजा गया

    ReplyDelete
  3. bahut usefull aur latest informatn rehti hai aapke paas...... dhanyawaad.......
    aapki thodi madad chhahiye thi..mujhe bhi apne blog par blogwani ka link daalna hai.kaise daalu.. blogvani k optn se jaa kar apne blog k liye special code to banwa leta hun . but dont know how to use it in blog...... plz help

    Ashish kEDIA....

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी जानकारी. आभार..

    ReplyDelete
  5. Not Found

    Error 404

    ReplyDelete