Wednesday

अपने ब्लॉग या वेब-साईट को मोबाइल के अनुरूप बनायें

आज कल मोबाइल पर इन्टरनेट को सर्फ़ करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है इसमे भारत भी काफी आगे जा रहा है लगभग सभी दूर-संचार कम्पनियाँ नयी नयी इन्टरनेट स्कीम निकाल रहीं है सर्वे के अनुसार इसमे भारत के काफी आगे जाने की संभावना है ऐसे में मोबाइल पर दिखने वाली साईटों की भी जरूरत है ,तथा अच्छा भविष्य भी है आजकल कई सारी पोपुलर वेब-साईटों के मोबाइल वर्जन तैयार है मोबाइल वर्जन क्यूँ ? ..क्यूंकि मोबाइल पर दिखाने के वेब-साईट को मोबाइल के अनुरूप ढालना जरुरी है जैसे कम मेमोरी घेरे, छोटी स्क्रीन पर दिख जाए, जल्दी लोड हो जाए आदि तो अपनी वेब-साईट या ब्लॉग को मोबाइल के अनुरूप बनाने के लिए काफी साड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी चलो कुछ सरल तरीका ढूढे जिससे बिना कुछ ज्यादा किये अपनी वेब-साईट या ब्लॉग को मोबाइल साईट में बदल दें क्यूंकि मोबाइल साईट आगे चलकर काफी लाभदायक हो सकती है और बहुत सारे फायदे है तो आयो काम की बात करे यहाँ मैं कुछ साइट्स बतायूँगा जो काफी मददगार साबित होगी :


Mobify: Mobify मेरे हिसाब से सबसे बढ़िया साईट है ये आपकी वेब-साईट या ब्लॉग को बहुत ही आसानी से मोबाइल के अनुरूप बना देगी इसके लिए आपको साईट पर साइन अप करना होगा ,यहाँ दो तरह के अकाउंट है, बेसिक और पेड बेसिक बिलकुल फ्री है




इसके अलावा और भी साइट्स है जो इसी प्रकार की सेवा देतीं है जिन्हें मैं यहाँ लिंक सहित दे रहा हूँ

Ubik,


Mowser,


Mofuse


Movylo.

2 comments:

  1. क्या ईसमे मेरा ओर्कुट ओपन हो जाएगा ?
    मोबाईल मे..
    full site orkut

    ReplyDelete