
गूगल या इंटरनेट को लोग कुछ भी सर्च करने के लिए उपयोग करते है | जिसमे ज्यादातर बिजनेस रिलेटिड, किसी दोस्त को ढूँढने,अपने पास पड़ोस (क्षेत्र) से सम्बंधित आदि सर्च करते है | कभी कभी हम्हें किसी खास काम के लिए प्रोफेशनल व्यक्ति की जरूरत होती है | तो आप गूगल या कहीं और उससे रिलेटिड सर्च करते हो |कभी कभी ऐसे ही अपने नाम को गूगल में सर्च करते है , और देखते है कि "अपना" नाम किस नंबर पर आ रहा है | अगर आप भी किसी प्रोफेशन से जुड़े है ,और आप चाहते है कि लोग आपको...