आज टेबलेट पीसी का चलन जोरों पर, क्योंकि ये काफी आरामदायक, पोर्टेबल, आकर्षक होते हैं | ये लैपटॉप और मोबाइल के बीच की श्रेणी मानी जा सकती है |
पर चाहे लैपटॉप हो या टेबलेट सबसे बड़ी समस्या होती है उसके चार्जिंग की …
आज मैं यहाँ आपको ऐसे टेबलेट के बारे में बताने जा रहा हूँ , जिसे चार्ज करने के लिए आपको बिजली की जरुरत नहीं पड़ेगी | मात्र आपको छूना है इसे, जितनी ज्यादा बार छुयोगे उतना ही अधिक चार्ज ..हैं न कमाल का ?
इसका नाम है: Ecopad
जैसा नाम वैसा ही काम, ये पर्यावरण के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है | अभी कल ही विश्व पर्यावरण दिवस था | सभी ग्रीन टेक्नोलोजी के ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दे रहे है |
ये तैयार किया है Jun-se Kim, Yonggu Do और Eunha Seo ने |
इसमे डिस्प्ले (Display) के ठीक नीचे एक nano piezoelectricity film लगा है, बस इस फिल्म को ही टच करने से उर्जा पैदा होती है, जिससे ये टेबलेट चार्ज होता है |
हालांकि अभी ये मार्केट में नहीं पर जल्द ही इसके मार्केट में आने की संभावना है | कुछ भी हो ये भविष्य में ग्रीन टेक्नोलोजी(Green technology) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है |
tags: Ecopad, tablet, green technology,
यह हुई दमदार बात।
ReplyDeleteबड़ी काम की चीज है |
ReplyDeleteराहुल भाई बड़ी अच्छी जानकारी दी है !धन्यवाद
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग की लिंक "SAMRAT BUNDELKHAND"
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत अच्छी पोस्ट
ReplyDeletebhut acchi jaankari abhaar
ReplyDelete