Monday

ये टेबलेट मात्र छूने से चार्ज हो जायेगा [Ecopad]

आज टेबलेट पीसी का चलन जोरों पर, क्योंकि ये काफी आरामदायक, पोर्टेबल, आकर्षक होते हैं | ये लैपटॉप और मोबाइल के बीच की श्रेणी मानी जा सकती है |

पर चाहे लैपटॉप हो या टेबलेट सबसे बड़ी समस्या होती है उसके चार्जिंग की …

आज मैं यहाँ आपको ऐसे टेबलेट के बारे में बताने जा रहा हूँ , जिसे चार्ज करने के लिए आपको बिजली की जरुरत नहीं पड़ेगी | मात्र आपको छूना है इसे, जितनी ज्यादा बार छुयोगे उतना ही अधिक चार्ज ..हैं न कमाल का ?

इसका नाम है: Ecopad

Ecopad-charge-when-you-touch-it

जैसा नाम वैसा ही काम, ये पर्यावरण के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है | अभी कल ही विश्व पर्यावरण दिवस था | सभी ग्रीन टेक्नोलोजी के ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दे रहे है |

ये तैयार किया है Jun-se Kim, Yonggu Do और Eunha Seo ने |

ecopad

इसमे डिस्प्ले (Display) के ठीक नीचे एक nano piezoelectricity film लगा है, बस इस फिल्म को ही टच करने से उर्जा पैदा होती है, जिससे ये टेबलेट चार्ज होता है |

हालांकि अभी ये मार्केट में नहीं पर जल्द ही इसके मार्केट में आने की संभावना है | कुछ भी हो ये भविष्य में ग्रीन टेक्नोलोजी(Green technology) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है |

tags: Ecopad, tablet, green technology,

6 comments:

  1. बड़ी काम की चीज है |

    ReplyDelete
  2. राहुल भाई बड़ी अच्छी जानकारी दी है !धन्यवाद
    मेरे ब्लॉग की लिंक "SAMRAT BUNDELKHAND"

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी पोस्ट

    ReplyDelete
  5. bhut acchi jaankari abhaar

    ReplyDelete