हम पति और पत्नी दोनों ब्लोगिंग करते हैं और नेट का इस्तेमाल करते हैं. कुछ समय पूर्व हमारे सामने समस्या होती थी कि किसी एक का ब्लॉग अथवा ईमेल आईडी लागइन होता तो दूसरे को लागिन करने के लिए या तो एक को अपना एकाउंट साइन आउट करना होता था, अथवा किसी अन्य ब्राउज़र का सहारा लेना होता था.. इसी तरह अगर यदि आपकी अनेक जीमेल(अथवा अन्य) एकाउंट हैं तो आप को एक साथ साइन इन रहने के लिए अनेक ब्राउज़रों का सहारा लेना पड़ सकता है. अथवा एक बार में एक ही एकाउंट को साइन इन कर सकते हैं.
मोज़िला फायरफोक्स ब्राउज़र में इस तरह की समस्या का सटीक हल है,जिससे आप अलग अलग अनेक आईडी प्रोफाइल में एक साथ साइन इन रह सकते हैं, इसके लिए आपको पहले एकाउंट को साइन आउट करने की आवश्यकता नहीं होगी.और न ही किसी अन्य ब्राउज़र के इस्तेमाल की ज़रूरत होगी
- इसके लिए आप सबसे पहले यदि आप कोई अन्य ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे हैं तो मोज़िला फायरफोक्स ब्राउज़र डाउनलोड और इंस्टाल करें
- तत्पश्चात मोज़िला फायर फोक्स का ऐडवन मल्टी फोक्स इंस्टाल कर लें
- फायर फोक्स ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें
- ब्राउज़र में ऊपर बाएं फ़ाइल आप्शन पर क्लिक करने पर Open in a New Identity Profile लिखा हुआ नजर आएगा
- इस पर क्लिक करते ही नया मोज़िला ब्राउज़र खुल जाएगा जिस पर यू आर एल के स्पेस के दाहिने 2 लिखा हुआ नजर आएगा जिसका आशय है यह दूसरी प्रोफाइल अथवा पहचान के साथ साइन इन करने के लिए तैयार है.इसी तरह आप एक साथ जितने चाहें उतनी प्रोफाइलों में एक साथ साइन इन रह सकते हैं .
बढ़िया जानकारी !
ReplyDeleteये सुविधा आप अपने गूगल खाते में भी एनाबल कर सकते है | जिससे फायरफोक्स के अलावा दूसरा ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले इसका फायदा उठा सकते है |
ह्म्म्म्म... वत्सल करता है ऐसा ही....मुझे कहता है आप चालू रखो मै अपना देख लेता हूँ...अब पता चल गया ---हा हा हा thanks..
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी, खैर अभी तो अपना लैपटॉप किसी को उपयोग नहीं करने देते हैं।
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी...
ReplyDeleteHA aapne bahut badiya jaankari de...........
ReplyDeletegood idea.many many thanks................
ReplyDeletebahut badi problam ko solve kardiya hai.
ReplyDelete