Thursday

MS-Office में लीजिये टैब ब्राउजिंग का मज़ा.

MS-Office में भी आप टैब ब्राउजिंग कर सकते है ,मेरा मतलब है जैसे कि इंटरनेट एक्स्प्लोरर 8 में नई विन्डोज़ लेने के लिए नए टैब का प्रयोग करते है उसी प्रकार MS-Word,MS-Excel,MS-Powerpoint में भी आप नयी विन्डोज़ एक टैब के रूप में खोल सकते है उसके लिए आपको एक छोटा सा सोफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा .जिसका नाम है ,officeTab.



इससे फायदा तो साफ़ झलकता है ही ,क्योंकि जहाँ बहुत सारी फाइलों को एक साथ खोलने की जरूरत पड़ती है, तब हम उसे टास्कबार पर खोजते रह जाते है ,तथा काफी कन्फ्यूजन भी होता है वैसे तो ये सोफ्टवेयर इस साईट पर जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते है पर ये चायनीज में है, इसलिए काफी दिक्कत हो सकती है इसलिए आप यहाँ पर क्लिक करके बिना किसी चायनीज के झंझट में डाउनलोड कर लीयिजे

अगर आप मुख्य साईट पर से डाउनलोड करना चाहते है,तो वहां पर ये शब्द सर्च कीजिये 点击下载 और क्लिक कीजिये

2 comments:

  1. अरे वाह बड़े काम की जानकारी वैसे आजकल चाईना के बहुत सारे अच्छे सोफ़्टवेयर उपलब्ध हैं, बस जरुरत है तो उन्हें ढूँढने की और सबको बताने क

    ReplyDelete
  2. भाई ये तो तूने बढ़िया चीज़ बता दी, मेरे बोहोत सरे हैवी विडियो अब कम जगह में सेव हो गए हैं,
    थैंक्यू भाई , ऐसे ही और भी चीजे पोस्ट करना

    ReplyDelete