इसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है :USB Device Share
सबसे पहले आप जहाँ अपना डिवाईस लगायेगे,यानि जिस पीसी में आपका यूएसबी डिवाईस लगा होगा, उस पीसी पर आप USBDeviceShare-server को इंस्टाल कीजिये
उसके बाद आप जहाँ से यूएसबी डिवाईस एक्सेस करेंगे,उस पीसी पर USB Device Share Client डाउनलोड कीजिये
अब देखते है इसके फायदा और नुकसान :
१.अपना पेन-ड्राइव, स्केनर, प्रिंटर,आदि का कहीं से भी यूज कर सकते है ,यानि सब कुछ हमेशा मुठ्ठी में
२. इसे यूज करके, किसी आरगेनाइजेशन या कंपनी में किसी मंहगे यूएसबी डिवाईस को एक जगह लगाकर , सभी यूजर्स को एक्सेस करा सकते है
३.ज्यादातर सभी यूएसबी डिवाईस को सपोर्ट करता है
तो अब देखिये, और बताईये कि कितना लाभकारी साबित हो रहा है
बहुत अच्छी जानकारी दी, धन्यावाद
ReplyDeleteकाम की जानकारी दी है आगे भी मिलेगी ऐसी ही उम्मीद है ।
ReplyDeleteलग तक काम का रहा है, आभार.
ReplyDeleteye mere jaise logo ke liye bahot kaam ki jaankari hai, jo aksar office ke pen drive ghar me bhul jate hai... fir kaam padne par haath malte hai. You are doing great job on your blog.. keep sharing your knowledge.
ReplyDelete