Saturday

MS-DOS या cmd से IP-Adress या Web-Address ट्रेस करें |

वैसे तो किसी भी साईट का IP Address ट्रेस करने के लिए कई सारी साइट्स मौजूद है जैसे ये वेब-साईट
लेकिन यहाँ मैं बात करूँगा कि MS-DOS या cmd.exe से कैसे किसी IP Address या किसी वेब-एड्रेस को कैसे ट्रेस करेंगें तो वैसे तो ping कमांड को भी इसी तरह के काम के लिए प्रयोग किया जाता है ,लेकिन मैं यहाँ पर tracert कमांड के बारे में बात करूँगा
इस कमांड को रन करने के लिए Start---->Run---->{type cmd in Box}----->{press Enter}---->{Type tracert "websitename"or"ipaddress"}---->{press Enter}
इतना कुछ करने के बाद आपके समाने इस प्रकार की स्क्रीन होगी
*इमेज स्पष्ट देखने के लिए इमेज पर क्लिक करे
इसमे आपको कुछ इस तरीके से दिखेगा
30 ms 32 ms 33 ms www.firstdevicedomain.com [172.180.0.1]
156 ms 56 ms 49 ms www.seconddevicedomain.com [65.70.15.99]]
360 ms 58 ms 98 ms www.thirddevicedomain.com [153.11.75.97]
3521 ms 146 ms 137 ms www.domain.com [226.45.5.122]
आपको बिल्कुल अंत में मुख्य IP-address दिखेगा इस कमांड में आप अपने ब्लॉग का एड्रेस टाइप करके देखिये ,फिर ज़रा Firstdomain,SecondDomain,आदि पर गौर कीजिये , कहीं ये आपके पास-पड़ोस के IP-Address तो नही है खैर है बढ़िया चीज़ .......

2 comments:

  1. बहुत बढ़िया। विंडोज के मामले में मैं अनाड़ी हूँ। इस तरह के टिप्स बहुत मददगार होंगे।

    ReplyDelete
  2. The Great Post !!!!!!!!!!!!!!!!

    I Like It I want to talk With the Administrator of the blog Send me email

    mohitshukla
    administrator
    mohitadmin@a2zdl.com
    www.a2zdl.com

    ReplyDelete