Pages

Saturday

Twitter(ट्विटर) की मदद से सुदूर बैठकर, अपना पीसी शटडाउन कैसे करें.

पीसी को शटडाउन,रिस्टार्ट, लोगऑफ करने के कई तरीके है लेकिन मुझे पीसी को शटडाउन,रिस्टार्ट, लोगऑफ करना का बढ़िया तरीका मिला है , जो मैं यहाँ शेयर कर रहा है
आप अपने घर बैठे अपनी ऑफिस का, या ऑफिस में बैठकर घर वाले पीसी को शटडाउन,रिस्टार्ट, लोगऑफ कर सकते है| ये सब आप जानी मानी सोशल नेट्वर्किंग साईट Twitter की मदद से कर सकते है इसके लिए आपका अकाउंट Twitter पर होना
चाहिए|
उसके बाद आपको पीसी पर एक छोटा सा सोफ्टवेयर TweetmyPC डाउनलोड करना पड़ेगा|उसके बाद इस सोफ्टवेयर में भी Twitter का यूजरनेम तथा पासवर्ड भरकर Save and Close बटन पर क्लिक करिए

इस तरह :


बस अब ये सॉफ्टवेर आपके द्वारा Twitter पर किये जाने अपडेट्स पर ये नज़र रखेगा आप जैसे Twitter पर Shutdown,Restart,Logoff आदि शब्द लिखकर अपडेट करेंगे, ये सोफ्टवेयर आपके पीसी को वही कमांड भेज देगा

ऐसा नही है कि आप इस ट्रिक से सिर्फ़ शटडाउन,रिस्टार्ट, या लोगऑफ ही कर सकते ,इसके अलावा आप कोई दूसरी कस्टम कमांड बना सकते है ,जैसे किसी executable फाइल को ओपन करना
तो हुआ ना कमाल का ट्रिक?


डाउनलोड : TweetmyPC

Friday

माइक्रोसॉफ्ट कर रहा एक नए वेब-ब्राउजर पर काम ...

जैसा कि पता है गूगल और माइक्रोसॉफ्ट एक दूसरे के कड़े प्रतिस्पर्धी होते जा रहे है गूगल ने अपना ब्राउजर "क्रोम" लांच किया तथा माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन को तथाकथित एडवांस्ड करके "बिंग" बनाके पेश किया अभी कुछ दिन पहले से गूगल भी अपने सर्च इंजन में बदलाव करके उसे "कैफीन" नाम से पेश करने की तैयारी कर रहा है अब आगे बात आई गूगल के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करने की ,जो कि उनके अनुसार 2010 तक आ जायेगा तो गेंद आई माइक्रोसॉफ्ट के पाले में तो माइक्रोसॉफ्ट भी एक ऐसे वेब-ब्राउजर को विकिसित करने पर काम कर रहा जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह काम करेगा माइक्रोसॉफ्ट ने इसे "Gazelle" नाम दिया है

"Gazelle" के बारे में ,माइक्रोसॉफ्ट की रिसर्च टीम के अनुसार Gazelle एक ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह काम करेगा जोकि वेब पर आने वाले असुरिक्षित स्क्रिप्ट,कोड, पोप्स-अप,DHTML Pages,पर नज़र रखेगा जिससे की आपका पीसी पूर्णतः सुरिक्षित रहें इसके साथ ही इसमे कई सारे फीचर्स मौजूद है फिलहाल अभी ये रिसर्च के दौर है सिर्फ रिसर्च, अभी कोई Beta या Trail वर्जन नहीं आया है

"Gazelle" से सम्बंधित एक PDF फाइल को आप यहाँ से पढ़ सकते है, जोकि माइक्रोसॉफ्ट की रिसर्च टीम ने जारी किया गया इसमे सारा कुछ बताया गया है
वैसे इस प्रतिस्पर्धा से कुछ भी हो ,लेकिन फायदा हम लोगों को ही हो रहा है

Thursday

रियल-टाइम वेब ब्राउजर ....

Scoopler एक रियल-टाइम सर्च इंजन है यह सर्च इंजन देखने में साधारण सर्च इंजन की तरह ही है ,पर इसके परिणाम अन्य साधारण सर्च इंजन की तुलना में काफी अलग तथा आश्चर्यजनक है यह सर्च इंजन बिलकुल ताजे परिणाम आपके लिए खोज के लाता है किसी खास विषय से सम्बंधित जानकारी के लिए आप Scoopler की सहायता से सबसे पहले जान सकते है तथा हमेशा अपने मनपसंद विषय से सम्बंधित जानकारी के हमेशा टच में रहिये



आप Scoopler की सहायता से Twitter, Flickr, Digg, Delicious आदि लोकप्रिय साईटों पर हो रहे अपडेटस से सीधे टच में रह सकते है यह सर्च इंजन AJ Asver और दिलान जयवर्दने द्वारा अप्रैल २००९ में लॉन्च किया गया था तथा ये अभी Beta अवस्था में है ,इसलिए आप अपना फीडबैक दर्ज करा सकते है
तो आज़मा कर देखिये

Sunday

"गूगल अर्थ" को चुनौती देने के लिए आ गया है हमारा "भुवन"...

बहु-प्रतीक्षित सैटलाईट आधारित भारतीय पोर्टल "भुवन" लॉन्च हो गया है जोकि "गूगल अर्थ" की बादशाहत को चुनौती देने के लिए तैयार है जैसा की पता है कि यह पुर्णतः स्वदेशी तकनीक पर आधारित है अतः हम्हें इस पर गर्व है
हमारे "भुवन" में जूम करने की क्षमता लगभग 10 मी० तक है जबकि "गूगल अर्थ" की २०० मी० तथा विकिमेपिया की ५० मी०
लेकिन ये सिर्फ भारत की सीमा के अन्दर ही काम करेगा भुवन के जरिये आप कई सारी जानकारी आप ले सकते है जोकि "गूगल अर्थ" या "विकिमेपिया " से नहीं मिल सकती है अभी ये "बीटा" स्टेज में है अतः इसमे कुछ कमियां भी है जिसका फीडबेक आप दर्ज करा सकते है यह प्रोजेक्ट जाने माने वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की 90 वीं जन्मतिथि पर १२ अगस्त को लॉन्च की गयी







आईये देखते है की हमारा "भुवन" "गूगल अर्थ" से कैसे भिन्न है
१) गूगल अर्थ की अधिकतम जूम क्षमता २०० मी जबकि हमारे "भुवन " की १० मी०


२) गूगल अर्थ सिंगल लेयर पर आधारित है , जबकि हमारा "भुवन" मल्टी लेयर पर


३)गूगल अर्थ औसतन ४ साल बाद अपडेट होता है ,जबकि "भुवन" को हर साल अपडेट करने की योजना है


४) गूगल अर्थ कॉमर्शियल तथा अंतरराष्ट्रीय उपग्रह से काम करता है, जबकि हमारा "भुवन" बिलकुल भारतीय है



"भुवन" को इस्तेमाल के लिए आप इस साईट पर रजिस्टर कीजिये :



http://www.bhuvan.nrsc.gov.in/

Friday

गूगल ला रहा सबसे तेज़ तथा सटीक सर्च इंजन "कैफीन"

इन्टरनेट की दुनिया का बादशाह गूगल ,अपनी बादशाही बरक़रार रखने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाने जा रहा है गूगल अपने "गूगल सर्च" को और तेज़ तथा प्रासंगिक बनाने जा रहा है जिसे "कैफीन" नाम दिया गया है
हालांकि दिखने में ये ज्यादा अलग नहीं है ,लेकिन इसके लिए विकिसित की गयी तकनीक काफी एडवांस्ड तथा तेज़ है



गूगल के "वेबमास्टर सेंट्रल ब्लॉग" पिछले कुछ महीने से गूगल की एक टीम एक सीक्रेट प्रोजेक्ट में लगी थी इसमे भारतीय मूल के सोफ्टवेयर इंजीनियर सीताराम अय्यर भी है इस प्रोजेक्ट का कुछ हिस्सा पूरा हो चुका है, इसलिए इसे परखने के लिए एक यूआरएल उपलब्ध कराया है, जिस पर आप इसे टेस्ट करके फीडबैक दर्ज करा सकते हो वो यूआरएल ये है "http://www2.sandbox.google.com/ "
तो अब आप टेस्ट करके देखिये क्या बाकई ये दोगुना तेज़ है ?

Thursday

अपनी फाइल किसी पिक्चर या इमेज में कैसे छुपायें

जैसा कि मैं पिछले कुछ चिट्ठों में फाइल या फोल्डर को कैसे सुरिक्षित रखा जायें पर कुछ छोटे छोटे ट्रिक लाने की कोसिस कर रहा हूँ ,उसी कड़ी में आज मुझे एक काफी रोचक ट्रिक मिला है , जो मैं यहाँ शेयर कर रहा हूँ किसी भी फाइल को दूसरों की नज़रों से कैसे बचाया जाए , इसके कई तरीके है ,पर आज मैं यहाँ चर्चा करूँगा कि आप कैसे अपनी किसी डाटा फाइल या मीडिया फाइल को किसी पिक्चर या इमेज के अन्दर कैसे छुपा सकते है
हाँ हाँ .xls या .doc या .mp3 फाइल को .jpg या .bmp फाइल में कैसे छुपायेंगे 1 इसके लिए सबसे आपके पीसी में WinZip या WinRAR सोफ्टवेयर इंस्टाल होना चाहिए ,अगर नही है तो ये बड़ी आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है २ उसके बाद आपको किसी भी ड्राइव में एक फोल्डर बनाना होगा , जिसमे की आपकी डाटा फाईलें तथा इमेज होगी चित्र की तरह :



3 अब जिस जिस फाइल को आप छुपाना चाहते है ,उन्हें सेलेक्ट करके उनको .RAR फाइल में कनवर्ट करना पड़ेगा ऊपर के चित्र की तरह :
४ इतना करने के बाद , आपको अब कमांड प्रोम्प्ट (cmd) में जाना होगा {Start--->Run--->cmd}5. अब आपके सामने नीचे के चित्र की तरह cmd Windows होगी ,जिसमे cd \ लिखकर इंटर मारने से आप रूट डायरेक्टरी में पहुँच जायेंगे जहाँ आपको cd foldername लिखकर फोल्डर बनाना पड़ेगा ६ उसके बाद आपको ये कमांड टाइप कीजिये copy /b image_name.jpg + folder_name.rar image.jpg आपको "1 file(s) copied " जैसा मेसेज मिलेगा
कमांड को उदहारण के तौर पर ऐसे लिखे :copy /b 017232820.jpg + Rahul.rar 017232820.jpg

७ बस छुप गई आपकी फाईलें पिक्चर में ,अपनी फाइल प्राप्त करने के लिए तरीका ये है कि पिक्चर पर राइट क्लिक करके , ओपन विद (Open With) को चुनकर WinRAR के साथ खोलकर (नीचे वाले चित्र की तरह

अब आप अपनी फाइल खोल सकते है तो है कमाल है .....
*सुझाव इमेज स्पष्ट देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें
*मेरे हिसाब से WinRAR सोफ्टवेयर बेहतर रहेगा

Tuesday

पेन ड्राइव से कैसे करें पीसी लॉक

जी हाँ पीसी को लाक करने के लिए आप अपने पेन ड्राइव या किसी दुसरे यूएसबी ड्राइव को एक स्मार्टकार्ड की तरह यूज कर सकते है यानि की जब आप पेन-ड्राइव लगायें तब पीसी अनलाक हो जाये, जैसे ही पेनड्राइव निकाले पीसी लॉक हो जाये इसके कई फायेदे हो सकते है ,जैसे कि पीसी को किसी अनऔथराईज एक्सेस से बचाया जा सकता है क्योंकि पीसी लाक करने का साधारण तरीका यानि Ctrl+Alt+Del सुरक्षा की द्रष्टी से ज्यादा कारगर नहीं है

तो अपने पेन-ड्राइव को स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आपको एक सोफ्टवेयर Predator डाउनलोड करना पड़ेगा जोकि बिलकुल फ्री है ये सोफ्टवेयर Ctrl+Alt+Del का बेहतर विकल्प हो सकता है इसके द्वारा लाक पीसी के किबोर्ड तथा माउस दोनों एकदम निष्क्रिय हो जायेंगे और तो और अगर कोई आपके पीसी को खोलने की कोसिस करेगा तो वो उसे रिकॉर्ड करता रहेगा , तथा तीसरे या उसके अधिक प्रयास पर वार्निंग साउंड भी करेगा
तो है ना बढ़िया .....

Download Predator

Saturday

MS-DOS या cmd से IP-Adress या Web-Address ट्रेस करें |

वैसे तो किसी भी साईट का IP Address ट्रेस करने के लिए कई सारी साइट्स मौजूद है जैसे ये वेब-साईट
लेकिन यहाँ मैं बात करूँगा कि MS-DOS या cmd.exe से कैसे किसी IP Address या किसी वेब-एड्रेस को कैसे ट्रेस करेंगें तो वैसे तो ping कमांड को भी इसी तरह के काम के लिए प्रयोग किया जाता है ,लेकिन मैं यहाँ पर tracert कमांड के बारे में बात करूँगा
इस कमांड को रन करने के लिए Start---->Run---->{type cmd in Box}----->{press Enter}---->{Type tracert "websitename"or"ipaddress"}---->{press Enter}
इतना कुछ करने के बाद आपके समाने इस प्रकार की स्क्रीन होगी
*इमेज स्पष्ट देखने के लिए इमेज पर क्लिक करे
इसमे आपको कुछ इस तरीके से दिखेगा
30 ms 32 ms 33 ms www.firstdevicedomain.com [172.180.0.1]
156 ms 56 ms 49 ms www.seconddevicedomain.com [65.70.15.99]]
360 ms 58 ms 98 ms www.thirddevicedomain.com [153.11.75.97]
3521 ms 146 ms 137 ms www.domain.com [226.45.5.122]
आपको बिल्कुल अंत में मुख्य IP-address दिखेगा इस कमांड में आप अपने ब्लॉग का एड्रेस टाइप करके देखिये ,फिर ज़रा Firstdomain,SecondDomain,आदि पर गौर कीजिये , कहीं ये आपके पास-पड़ोस के IP-Address तो नही है खैर है बढ़िया चीज़ .......

Thursday

बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से फोल्डर लाक करें

हाँ बिना किसी सोफ्टवेयर से XP में किसी फोल्डर को लॉक कैसे करें | सोफ्टवेयर तो कई है जो फोल्डर को पासवर्ड सुरिक्षित बनाते है ,पर मुझे एक ऐसा ट्रिक मिला है ,जिससे आप बिना किसी सोफ्टवेयर के फोल्डर लॉक कर सकतें है| आपको करना सिर्फ इतना है कि जिस ड्राइव में आपका फोल्डर है उसी ड्राइव में दो टेक्स्ट फाइल बनानी पड़ेंगी | जिसमे से पहली फाइल में आप ये कोड टाइप करके ,उसे Lock.bat नाम से सेव कर दें |

और दूसरी फाइल में ये वाला कोड लिखके,उसे Key.bat नाम से सेव करना होगा |

हाँ कोड में "Rahul" की जगह पर अपने फोल्डर का नाम लिखें |अब आपको दो .bat फाईलें दिखेंगी | एक Lock.bat जिसपे डबल क्लिक करके आप अपने फोल्डर को लाक कर सकते है और दूसरी Key.bat जिसपे डबल क्लिक करके आप फोल्डर के लाक को खोल सकते हो |
तो देखिये आज़मा कर .....

Saturday

नोटपेड से ही कीजिये नेटसर्फिंग और पीसी फॉर्मेट

जी हाँ , पीसी को फॉर्मेट करने की जरूरत तो पड़ती ही रहती है ,और इसके अलग अलग तरीके है या तो जिस ड्राइव को फॉर्मेट करना हो उस पर राईट क्लिक करके फॉर्मेट आप्शन को चुनकर ,या फिर XP इंस्टाल करते समय ही ख़ुद ही आप्शन रहता है फॉर्मेट करने का एक और ट्रिक मुझे मिला है ,जो मैं यहाँ शेयर कर रहा है कि नोटपेड से पीसी फॉर्मेट कैसे करे

तो आपको करना सिर्फ़ इतना है कि नोटपेड खोलकर नीचे दिया गया कोड को ज्यों का त्यों कॉपी करके पेस्ट कर दीजिये ,और फाइल को format.exe या कोई और नाम.exe नाम से सेव कर दे फिर उसे रन कर दे
01001011000111110010010101010101010000011111100000
और हाँ अगर सिर्फ़ C: ड्राइव को ही फॉर्मेट करना चाहते है तो ये कोड पेस्ट कीजियेगा

011001100110111101110010011011010110000101110100001000000110001100111010010111000010000000101111010100010010111101011000

इसी प्रकार अगर D:ड्राइव तो ये :

011001100110111101110010011011010110000101110100001000000110001100111010010111000010000000101111010100010010111101011000

हाँ ये ज्यों के त्यों की पेस्ट किए जायें ,एक भी अक्षर की गड़बड़ से नुकसान हो सकता है
तो ये तो रही फॉर्मेट करने की बात, अब बात करते है , अगर कोई आप से पूंछे कि आप बिना किसी ब्राउजर कि मदद लिए नेट सर्फिंग कर सकते है ,तो आपका क्या जवाब होगा ,जी हाँ क्यूँ नही कर सकते ,माइक्रोसॉफ्ट ने सुविधा दे रखी है, हाँ हाँ नोटपेड से ही कर लीजिये, कैसे इन चित्रों की मदद से समझने की कोशिश कीजिये

१.सबसे पहले Help Menu में जाकर Help Topic पर क्लिक कीजिये


2.उसके बाद Alt+Spacebar प्रेस कीजिये ,आपको आप्शन मिलेगा Jump to URL ,उस पर क्लिक कीजिये



३.बस फिर अपना URL लिखिए और कीजिये सर्फिंग बिना किसी ब्राउजर के