Pages

Friday

गूगल ला रहा सबसे तेज़ तथा सटीक सर्च इंजन "कैफीन"

इन्टरनेट की दुनिया का बादशाह गूगल ,अपनी बादशाही बरक़रार रखने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाने जा रहा है गूगल अपने "गूगल सर्च" को और तेज़ तथा प्रासंगिक बनाने जा रहा है जिसे "कैफीन" नाम दिया गया है
हालांकि दिखने में ये ज्यादा अलग नहीं है ,लेकिन इसके लिए विकिसित की गयी तकनीक काफी एडवांस्ड तथा तेज़ है



गूगल के "वेबमास्टर सेंट्रल ब्लॉग" पिछले कुछ महीने से गूगल की एक टीम एक सीक्रेट प्रोजेक्ट में लगी थी इसमे भारतीय मूल के सोफ्टवेयर इंजीनियर सीताराम अय्यर भी है इस प्रोजेक्ट का कुछ हिस्सा पूरा हो चुका है, इसलिए इसे परखने के लिए एक यूआरएल उपलब्ध कराया है, जिस पर आप इसे टेस्ट करके फीडबैक दर्ज करा सकते हो वो यूआरएल ये है "http://www2.sandbox.google.com/ "
तो अब आप टेस्ट करके देखिये क्या बाकई ये दोगुना तेज़ है ?

4 comments:

  1. अभी इसे टेस्ट करते है

    ReplyDelete
  2. हाँ, बिंग के आने के बाद से ही गूगल को अपनी दूकान खतरे में नज़र आ रही है.

    ReplyDelete
  3. इसे चेक करने के बाद ही बता पायेंगे की यह कितना तेज है |

    ReplyDelete