Pages

Saturday

नोटपेड से ही कीजिये नेटसर्फिंग और पीसी फॉर्मेट

जी हाँ , पीसी को फॉर्मेट करने की जरूरत तो पड़ती ही रहती है ,और इसके अलग अलग तरीके है या तो जिस ड्राइव को फॉर्मेट करना हो उस पर राईट क्लिक करके फॉर्मेट आप्शन को चुनकर ,या फिर XP इंस्टाल करते समय ही ख़ुद ही आप्शन रहता है फॉर्मेट करने का एक और ट्रिक मुझे मिला है ,जो मैं यहाँ शेयर कर रहा है कि नोटपेड से पीसी फॉर्मेट कैसे करे

तो आपको करना सिर्फ़ इतना है कि नोटपेड खोलकर नीचे दिया गया कोड को ज्यों का त्यों कॉपी करके पेस्ट कर दीजिये ,और फाइल को format.exe या कोई और नाम.exe नाम से सेव कर दे फिर उसे रन कर दे
01001011000111110010010101010101010000011111100000
और हाँ अगर सिर्फ़ C: ड्राइव को ही फॉर्मेट करना चाहते है तो ये कोड पेस्ट कीजियेगा

011001100110111101110010011011010110000101110100001000000110001100111010010111000010000000101111010100010010111101011000

इसी प्रकार अगर D:ड्राइव तो ये :

011001100110111101110010011011010110000101110100001000000110001100111010010111000010000000101111010100010010111101011000

हाँ ये ज्यों के त्यों की पेस्ट किए जायें ,एक भी अक्षर की गड़बड़ से नुकसान हो सकता है
तो ये तो रही फॉर्मेट करने की बात, अब बात करते है , अगर कोई आप से पूंछे कि आप बिना किसी ब्राउजर कि मदद लिए नेट सर्फिंग कर सकते है ,तो आपका क्या जवाब होगा ,जी हाँ क्यूँ नही कर सकते ,माइक्रोसॉफ्ट ने सुविधा दे रखी है, हाँ हाँ नोटपेड से ही कर लीजिये, कैसे इन चित्रों की मदद से समझने की कोशिश कीजिये

१.सबसे पहले Help Menu में जाकर Help Topic पर क्लिक कीजिये


2.उसके बाद Alt+Spacebar प्रेस कीजिये ,आपको आप्शन मिलेगा Jump to URL ,उस पर क्लिक कीजिये



३.बस फिर अपना URL लिखिए और कीजिये सर्फिंग बिना किसी ब्राउजर के



8 comments:

  1. बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete
  2. वाह क्या जानकारी है। शुक्रिया।

    ReplyDelete
  3. अरे वाह, नोटपैड से भी सर्फिंग की जा सकती है...यह तो नई जानकारी दी है आपने....
    फॉर्मेट करने के बारे में कुछ हिदायत भी दें, क्‍योंकि किसी को डी ड्राइव फॉर्मेट करनी हो और गलती से सी कर दी तो...वैसे एक बार कोड भी चेक कर लें डी और सी दोनों के लिए एक ही कोड लग रहा है...

    ReplyDelete
  4. हाँ, कोड तो एक ही लग रहा है दोनों ड्राइव के लिये ।

    नोट पैड से सर्फिंग की युक्ति बेजोड़ है कुछ मायनों में । आभार ।

    ReplyDelete
  5. जानकारी तो धांसू है। किन्तु इस तरीके से कुछ अतिरिक्त लाभ है क्या?

    ReplyDelete
  6. आप सभी लोगों की प्रतिक्रियायों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | अनुनाद जी फायदा तो कुछ ज्यादा नहीं है ,ये तो खुरापाती ट्रिक था |

    ReplyDelete
  7. priya rahul ,
    bahut badhiya kaam kar rahe ho,mujhe poori ummeed hai ki bhavishya mey tum technical subjects per excellent writer sabit honge.
    meri shubhkamnayen ,sneh .
    dr.bhoopendra

    ReplyDelete