Pages

Thursday

बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से फोल्डर लाक करें

हाँ बिना किसी सोफ्टवेयर से XP में किसी फोल्डर को लॉक कैसे करें | सोफ्टवेयर तो कई है जो फोल्डर को पासवर्ड सुरिक्षित बनाते है ,पर मुझे एक ऐसा ट्रिक मिला है ,जिससे आप बिना किसी सोफ्टवेयर के फोल्डर लॉक कर सकतें है| आपको करना सिर्फ इतना है कि जिस ड्राइव में आपका फोल्डर है उसी ड्राइव में दो टेक्स्ट फाइल बनानी पड़ेंगी | जिसमे से पहली फाइल में आप ये कोड टाइप करके ,उसे Lock.bat नाम से सेव कर दें |

और दूसरी फाइल में ये वाला कोड लिखके,उसे Key.bat नाम से सेव करना होगा |

हाँ कोड में "Rahul" की जगह पर अपने फोल्डर का नाम लिखें |अब आपको दो .bat फाईलें दिखेंगी | एक Lock.bat जिसपे डबल क्लिक करके आप अपने फोल्डर को लाक कर सकते है और दूसरी Key.bat जिसपे डबल क्लिक करके आप फोल्डर के लाक को खोल सकते हो |
तो देखिये आज़मा कर .....

7 comments:

  1. भूलसुधार :
    =====

    कोड में जो {br/} दिख रहा है , वो गलती से आ गया है अतः पेस्ट करते समय इसे काट दें |
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. ज़ोरदार है
    ---
    'विज्ञान' पर पढ़िए: शैवाल ही भविष्य का ईंधन है!

    ReplyDelete
  3. vahut badiya jankari
    pradeep singh

    ReplyDelete
  4. राहुल भाई मई ठीक से समझ नहीं पाया (शायद)
    मैंने ट्राई किया, मगर ये विधि काम नहीं कर रही

    मैंने E ड्राइव में जा कर पहले से स्थापित फोल्डर के बगल में एक फोल्डर बनाया वीनस के नाम से अब जैसा आपने कहा था इसके साथ साथ दो और फोल्डर बनाये "टेक्स्ट डाक्यूमेंट" में जा कर पहले पूरा टाइप किया, फिर आपका कमेन्ट पढ़ कर जो डिलीट करने को कहा था डिलीट भी किया कोड में नाम भी बदला और राहुल से वीनस किया
    मगर जब लोक बेत फाइल पर डबल क्लिक करता हूँ तो वही कोड खुल जाता है जो मैंने टाइप किया है

    अब बताइये ये कैसे होगा ???

    वीनस केसरी
    venuskesari@gmail.com

    ReplyDelete
  5. @ Venus ji - .bat file kabhi bhi double click karne par notepad me nahi khul sakta hai.. aap use check karen, shayad vah "folder_name.bat.txt" ke naam se save ho gaya hoga..

    ReplyDelete
  6. बेहतरीन जानकारी लाते है।

    ReplyDelete