आजकल अगर औसतन स्मार्टफोन का उपयोग देखा जाये तो करीब 5-6 घंटे तो आ ही जायेगा, जिसमे कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स , व्हाट्सएप्प और एसएमएस का एक अहम हिस्सा है | इसमें कोई शक नही है कि स्मार्टफोन ने लाइफ को सुगम करने में काफी मदद की है |
अगर हम टायपिंग को ही ले लें, तो पहले से अब तकनीक काफी परिष्कृत हुई है, खासकर हिंदी के क्षेत्र में, और हिंदी में गूगल के योगदान को नकार नही सकते हैं |
आज हम यहाँ बात करने जा रहें है, वौइस् टू टेक्स्ट (Voice to Text) टायपिंग की हिंदी में, वो भी आपके स्मार्टफ़ोन पर …बहुत ही आसान …नीचे के 5 स्टेप्स का अनुसरण करते जाईये |
१. Settings में जाकर आपको “Language & Inputs” पर टैप (क्लिक) कीजिये . (नीचे के स्क्रीनशॉट की भांति)
2. नीचे के स्क्रीनशॉट की तरह, Google Voice Typing के setting icon पर टैप कीजिये |
3. तीसरे स्टेप में “Select Input Language” पर टैप कीजिये |
4. अब आप यहाँ से अपनी भाषा “हिंदी” चुन लीजिये |
5. अब आपकी Voice to Text की डिफ़ॉल्ट भाषा हिन्दी हो गयी है, इसके बाद आप कहीं पर भी बोलकर उसको हिंदी में लिख सकते है , उदाहरण के हम फेसबुक का एक स्टेटस लिखने के लिए Voice to Text का उपयोग करना चाहे तो …उसके लिए आपको निम्न स्क्रीनशॉट की तरह पहले कुछ सेकंड्स लगातार Space बटन दबाये रखना पड़ेगा, जिससे आपको Voice Typing का आप्शन चुनने को मिलेगा |
6. बस हो गया …अब आप बोलते जाईये ..हिंदी में..उधर स्वतः ही टाइप होता रहेगा |
आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (15.08.2014) को "विजयी विश्वतिरंगा प्यारा " (चर्चा अंक-1706)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, चर्चा मंच पर आपका स्वागत है, धन्यबाद।
ReplyDeletethanks rahul, where can i use this facility? can i dictate a document by opening some doc app/?
ReplyDelete