Wednesday

स्क्रीनशॉट कैसे लें ? (How to take a screenshot in Windows ?)

कभी कभी काम करते समय Windows पर ऐसी समस्या आ जाती हैं, जिसमे आपको दूर बैठे किसी दूसरे की सहायता लेनी पड़ती है, तब उस समय पर स्क्रीन को जैसे का तैसा ही स्क्रीनशॉट लेकर दूसरे को दिखा दिया जाये तो काफी काम आसान हो जाता हैं, इसके लिए बहुत आसान सा तरीका है :

स्टेप : १

स्क्रीनशॉट लेने के लिए पहले  आपको कीबोर्ड की "Prt Scr "or "Prnt Scrn" or "Print Scr" (या ऐसे मिलते जुलते नाम की ) बटन दबानी होगी,

हाँ, अगर आपको लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट लेना हैं, तो "Prt Scr "or "Prnt Scrn" or "Print Scr" key से पहले Fn key दबानी होगी |

ss

स्टेप २:


जिससे जो कुछ भी आपकी विंडो पर मौजूद होगा, वो Clipboard में एक पिक्चर के रूप में कॉपी हो जाएगा
अब आप उसे कहीं भी पेस्ट कर सकते  हैं, जैसे MS paint, Winword, Excel etc.,

इसके इनमे से कोई भी एप्लीकेशन ओपन कीजिये, और Ctrl+V प्रेस कीजिये, बस फिर इसे आप सेव(Save) कर सकते  हैं |

यह पोस्ट Tech-QA पर आये एक सवाल के सन्दर्भ में लिखी गयी है, और ये बेसिक यूजर को ध्यान में रखकर लिखी गयी हैं |

2 comments: