
शुरुआत करते हैं "लांगफेलो" के इस कथन से,
"संगीत मानव की विश्वव्यापी भाषा है "। या यूँ कह ले एक संगीत ही है जो तमाम भौगोलिक सीमायों को तोड़ता हैं ।
संगीत,
जिंदगी है , अगर बात भारतीय सन्दर्भ में हो तो इसकी प्रासंगिका और भी बढ़
जाती है । इससे तो हम सभी बचपन से ही अवगत हैं , सभी ने संगीत को कई रूपों
में देखा और सुना होगा ।
परिवर्तन तो सास्वत है, तो संगीत इससे
अछूता कैसे रहता , बहुत से परिवर्तन आये । सच कहूँ तो मैं कोई संगीत
विशेषज्ञ...