Pages

Thursday

इन्टरनेट पर टाइम पास करने के मजेदार तरीके(Best Time pass)

वैसे तो समय बहुत ही कीमती है ..किसी के पास समय नहीं …पर कभी कभी ऐसा समय भी आ जाता है कि समय कटता नहीं ..या फिर हम इन्टरनेट पर एकसरता से बोर हो जाते है | कुछ नया चाहते है …

भाई थोडा बहुत तो मौज-मस्ती मांगता ही है ..वैसे भी काफी दिन हो गए “टेकटच” पर कोई मौज-मस्ती वाली पोस्ट के |

चलो आज चलते है :

1. Find Frank a job:

क्या अभी आपके पास कोई काम नहीं है …चलो Frank की मदद करते है | जी हाँ Frank साहब को आपकी जरूरत है | बस चलते जाईये ..और जहाँ कोई काम दिखे ..वहाँ माउस से जोर से पकड़ कर पर ऊपर से खींचकर डाल देना है | हाँ छोड़ना …नहीं …

Get a jobअगर Frank साहब मुसीबत में फंस जाए तो ..वहाँ से जोर से पकड़ कर निकाल लेना …काम कमीं नहीं है |

 

2. अब देखते हैं कि आप कितने सुस्त है या कितने तेज:

संभल जाईये …अब देखते है कि आप खाली समय में कितने सुस्त बैठे हैं …हाँ यहाँ आपको जल्दी से जल्दी प्रतिक्रिया देनी है |

 

Calculate human reaction time

हाँ अंत में बिना स्कोर बताये मत निकल लेना |

Link:Reaction Time

3. अब आईये ज़रा कल्पनायों में चलते है:

Timepass on web with neave imagination

Link:Neave Imagination

6 comments:

  1. चलिये, जब समय होगा, खेला जायेगा।

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग पढने से फुर्सत मिलें तो टाइम पास करें ना !!
    :)

    ReplyDelete
  3. भेंड़ मारने में बहुत मज़ा आया |
    स्कोर तो न ही पूछो ......

    ReplyDelete
  4. hamara jawab kya hai khud soch kar dekho.....

    ReplyDelete