काफी दिनों बाद आया हूँ ..पहले एक्जाम चल रहे थे फिर "घर(गांव)" चला गया | चलो अब हाज़िर हूँ
---------
जी हाँ ये बिलकुल सही है , आप ट्विटर से मेसेज तो भेजते ही हैं , साथ ही आप इमेज, विडियो, पॉडकास्ट भी शेयर कर सकते हो | लेकिन क्या आपको पता है कि अपने ट्विटर फ्रेंड को फ्री में कॉल कर सकते है | वो बिना अपने फोन नंबर को शेयर करके | यानी आपकी निजता का भी पूरा ख्याल रखा गया है |
चलो अब ज्यादा देर ना करके बताते है कैसे?
एक साईट है Twit2Tel.com
आपको क्या चाहिए होगा :
ऐसा नहीं है इस तरह की यही अकेली सर्विस है और भी है ...इससे ही मिलती-झुलती , उनके लिंक दे रहा हूँ |आप खुद चेक कर लें |
https://www.tweetcall.com/
http://twitsay.com/
http://pocketsapp.com/
और हाँ पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त कीजिये, और आप मुझे Twitter पर फोलो भी कर सकते है |
http://twitter.com/rahul_sr
---------
जी हाँ ये बिलकुल सही है , आप ट्विटर से मेसेज तो भेजते ही हैं , साथ ही आप इमेज, विडियो, पॉडकास्ट भी शेयर कर सकते हो | लेकिन क्या आपको पता है कि अपने ट्विटर फ्रेंड को फ्री में कॉल कर सकते है | वो बिना अपने फोन नंबर को शेयर करके | यानी आपकी निजता का भी पूरा ख्याल रखा गया है |
चलो अब ज्यादा देर ना करके बताते है कैसे?
एक साईट है Twit2Tel.com
आपको क्या चाहिए होगा :
- ट्विटर अकाउंट
- Twit2Tel अकाउंट
- फ्रेंड जिसके पास उपर्युक्त दोनों अकाउंट हों
- एक बार Twit2Tel पर साइन-अप करने के बाद,Twit2Tel के कंट्रोल पेनल में जाईये|
- अपनी प्रोफाइल वगैरह भरिये (फोन नंबर सुरिक्षित और प्राईवेट रखा जायेगा)
- अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कीजिये @twit2tel call <user name>
- Twit2tell आपको कॉल करेगा
- अब आप हो गए कनेक्टिड , आप अपने दोस्तों(Twitter) से बात करना स्टार्ट कर दीजिए
- लेकिन यहाँ आप फ्री में बस 4 मिनट की अवधि की कॉल कर सकते, लंबी बात करनी है तो क्रेडिट ले लीजिए, या दोबारा से फिर 4-4 मिनट करके बात कर लीजिए |
ऐसा नहीं है इस तरह की यही अकेली सर्विस है और भी है ...इससे ही मिलती-झुलती , उनके लिंक दे रहा हूँ |आप खुद चेक कर लें |
https://www.tweetcall.com/
http://twitsay.com/
http://pocketsapp.com/
और हाँ पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त कीजिये, और आप मुझे Twitter पर फोलो भी कर सकते है |
http://twitter.com/rahul_sr
acha hai, isse service provider ke hosh thikane aayenge.
ReplyDeleteएकदम झक्कास पोस्ट .....मजा आ गया !
ReplyDeleteराहुल आपकी पिछली ब्लॉग टेम्पलेट इससे काफी अच्छी थी, खैर आपकी मर्जी? लेकिन मैं आपको ब्लॉग नेविगेशन बार को हटाने का सुझाव दूंगा, ब्लॉग नेविगेशन बार को कैसे हटायें, यह जानने के लिए यहाँ जाएँ-
http://sunilkefunde.blogspot.com/2010/07/blog-post_07.html
Well, really nice information dude....well, dis is chandan...i also started blogging...just bcoz of u....u r my inspiration....!!!
ReplyDeletei request u to visit my blog and give ur valuable suggestions always...!!
here is d link of my blog
http://ckjha.blogspot.com