Pages

Sunday

चैटिंग का ............एक नया अंदाज़

जैसा कि सबको पता है ,"चैटिंग" इन्टरनेट का बेहद लोकप्रिय तथा अनोखा उपहार है और इसने शुरू से ही इन्टरनेट उपयोगकर्तायों के बीच एक अहम जगह बना कर रखी तब से लेकर अब इसमे बहुत सारे परिवर्तन आये है टेक्स्ट चैटिंग से विडियो चैटिंग तक आ चूका है
वैसे तो चैटिंग साइट्स के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है अब यहाँ मैं चर्चा करता हूँ ,कुछ अजीब तरह की चैटिंग साइट्स या ऍप्लिकेशन की जिसके बारे सुनकर या जानकर आपको कहें ,"वाह ".
वैसे तो "Omegle" और "AnyBodyOutThere, " ऐसी साइट्स है , जो आपको अचानक किसी अंजान व्यक्ति से बातचीत करा सकते है न आप उसे जानते होगे और ना ही वो आपको वो भी तुंरत ,और इन पर पूरी दुनिया से हजारों की संख्या में यूजर्स हमेशा मौजूद रहते


इसके अलावा एक और साइट्स जिसपे आप गूगल मैप्स पर लोकेशन,पिक्चर , देखकर किसी भी अंजान व्यक्ति से चैटिंग कर सकते हो ,हाँ इसमे आप लोकेशन अपने मनपसंद चुन सकते हो ,वो भी पिक्चर सहित इस साइट्स का एड्रेस ये है :http://on.com/


तो ये तीनो साइट्स को आप एक उपयोग कर के तो देखिये और फिर बताईये.......

Monday

कोई भी साईट आखिरी बार कब अपडेट हुई थी ,यह जानने का बहुत ही सरल तरीका

कोई भी वेबसाइट आखिरी बार कब अपडेट हुई है, यह पता करना कई मायनों मैं जरुरी हो जाता है ,मसलन उस पर मौजूद जानकारी, समाचार कितने पुराने है | ये जानने के लिए एक बहुत ही सरल तरीका है, वो मैं यहाँ बता रहा हूँ |
जिस साईट के बारे में आप जानना चाहता है, पहले उसे खोले ,उसके ब्राउजर के URL Box में ये javascript:alert(document.lastModified)
जावास्क्रिप्ट लिखकर इंटर प्रेस करें, बस आपने सामने एक पॉप्स-अप मेसेज में सारी जानकारी मिल जायेगी |

Friday

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के बहुत ही सरल तथा कारगर तरीके-II(ट्रिक)

जैसा कि कल की पोस्ट मे मैनें इंटरनेट की स्पीड को बढाने के लिये एक ट्रिक बताया था आज मै कुछ और ट्रिक लाया हूँ,जिससे कि इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे कुछ मदद मिले


१.कुछ सोफ्टवेयर जो इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे मदद करतें हैः



सोफ्टवेयर जो इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे मदद करतें है, उनमें से कुछ यहाँ लिंक सहित दे रहा हूँ,जिस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं

Internet Cyclone 1.98
CyberTweak
EasyMTU v3।0


२.आप अपने इंटरनेट ब्राउजर की हिस्ट्री,टेम्परेरी फाइल्स,कुकीज आदि को डिलीट कर कुछ हद तक स्पीड बढा सकते है ये काम करने के लिये ये फ्रीवेयर सोफ्टवेयर आपकी मदद करेंगे

cc cleaner
RegSeeker v1.55
Easy Cleaner 2.0.6.३८०



३.फाइरफोक्स की सैटिंग



अगर आप फाइरफोक्स यूज करते है,तो उसकी PIPELINING सैटिंग को चैंज करके आप स्पीड बढा सकते है इसके लिये आपको फायरफॉक्स के URL Box में about:config लिखकर इंटर प्रेस करे, जिससे आपके सामने फायरफॉक्स का एक मेसेज "This might void your warranty" लिखकर आएगा, आप वहां पर "I'll be carefull,I promise" पर क्लिक करें,या सिर्फ इंटर प्रेस करे अब आपके सामने एक नया पेज होगा, वहां आप फिल्टर बॉक्स में PIPELINING लिखकर सर्च करें, जिससे कि आपको network.http.pipelining.maxrequests आप्शन मिलेगा, उस पर डबल क्लिक करके, आप वेल्यु को 8 कर दे बस हो गया फायरफॉक्स और भी तेज
दरअसल PIPELINING उस टर्म से संबधिंत है,जिसमे कि ब्राउजर एक समय मे ही कई सारे(मल्टीपल)HTML पेज की Requests को भेजता है पेज की requests को भेजता है



४.फायरफॉक्स में एक और सेटिंग करके आप स्पीड और बढा सकते हो, इसके लिए वही पहले की तरह URL Box में about:config लिखकर इंटर प्रेस करे, उसके बाद पेज में कहीं भी खाली स्थान पर राईट क्लिक करके, New--->Interger को चुने, जिससे कि आपके सामने एक विन्डोज़ दिखेगी, उसमे आप ये nglayout.initialpaint.delay लिखकर इंटर प्रेस करें, इसके तुंरत बाद एक और विन्डोज़ दिखेगी, जिसमे आपको वेल्यु भरनी होगी, वेल्यु के तौर पर आप 0 लिखिए
और लीजिये फ़ाटेस्ट ब्राउजिंग का मज़ा वैसे आप Fasterfox नाम का add-on भी इस्तेमाल कर सकते है



5.इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को भी बनाये फायरफॉक्स जैसा तेज:


आपको इंटरनेट एक्स्प्लोरर पसंद है , तो इंटरनेट एक्स्प्लोरर को फायरफॉक्स की तरह तेज बना सकते है इसके लिए आपको "regedit.exe" खोलना होगा उसमे HKEY_LOCAL_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Internet Settings. पर जाईये उसके बाद खाली स्थान पर राईट क्लिक करके DWord Key बनाईये इसका नाम "MaxConnectionsPer1_0Server" नाम दीजिये वेल्यु(डेसीमल में) 0 या 0000000a (Hex में)सेट कीजिये
उसके बाद एक और DWord Key बनाईये इसका नाम "MaxConnectionsPerServer" नाम दीजिये इसकी भी वेल्यु(डेसीमल में) 0,या 0000000a (Hex में) सेट कीजिये
अगर आपके पीसी में MaxConnectionsPer1_0Server और MaxConnectionsPerServer पहले से ही मौजूद है, तो सिर्फ वेल्यु मोडीफाई कीजिये


*Registry में बिना किसी जानकारी के छेड़खानी करना, खतरनाक साबित हो सकती है अतः पहले एक Restore Point बना ले

Thursday

इन्टरनेट की बैंड-विथ स्पीड 20% तक बढाएं-I (ट्रिक)

वैसे तो इंटरनेट की स्पीड आपके कनेक्शन पर निर्भर करती है ,फिर भी हम थोडी बहुत Tweaking करके इंटरनेट की स्पीड बढा सकते है इसके लिए कुछ ट्रिक्स है, जो मैं यहाँ बता रहा हूँ
१. बैंड-विथ स्पीड 20% तक बढाएं:

माइक्रोसॉफ्ट आपकी बैंड-विथ स्पीड में से 20% अपने लिए (विन्डोज़ अपडेट वगैरह) सुरिक्षित करके रखता है लेकिन आप Group Policy Editor द्वारा इसे अपने यूज के लिए इस्तेमाल कर सकते है

इसके लिए आप सबसे Group Policy Editor (Start-->Run-->gpedit.msc) खोलें उसके बाद Local Computer Policy-->Computer Configuration--->Administrative Templates-->Network-->QOS packet Scheduler-->LimitReservableBandwidth पर जायें

उसके बाद LimitReservableBandwidth पर डबल क्लिक कीजिये, यहाँ पर पहले से मौजूद २०% को १% या ०% कर दीजिये अगर आपको यहाँ पर Not Configured दिखता है, फिर भी Enabled को चुनकर Bandwidth limit को 1% या 0% कर दीजिये इंटरनेट एक्स्प्लोरर को रिस्टार्ट कीजिये

इसी विषय से सम्बन्धित अगला ट्रिक अगली पोस्ट में ........

Wednesday

यू-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का बहुत ही सरल तरीका ...

मैं पहले भी यू-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के तरीकों पर पोस्ट लिख चुका हूँ | तथा इस विषय पर इंटरनेट पर बहुत सारे लेख मिल जायेंगे | कई सोफ्टवेयर तथा तकनीकें है यू-ट्यूब से विडियो डाउनलोड करने की | पर मुझे एक बहुत ही सरल तरीका मिला है ,जिसमे न तो आपको किसी सोफ्टवेयर की मदद लेनी पड़ेगी और ना ही किसी ऑनलाइन ऍप्लिकेशन की मदद |
एक छोटी सी जावा स्क्रिप्ट से आप यू-ट्यूब से विडियो को ।MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे | मैं स्क्रिप्ट यहाँ लिख रहा हूँ ,उसे आप जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है ,उसी पेज के URL बार में पेस्ट करना होगा | बस चित्र की तरह आपके सामने विडियो फाइल डाउनलोड के लिए तैयार मिलेगी |



Tuesday

बिना क्वालिटी खोये हुए विडियो फाइल का साइज़ काफी हद तक कम करें



आजकल बहुत सारे विडियो,ऑडियो कन्वर्टर सोफ्टवेयर मौजूद है जैसा कि कभी कभी हमहें किसी विडियो फाइल के साइज़ को कम करने की जरूरत पड़ती है, जैसे की किसी बड़े विडियो को ऑनलाइन शेयर करने की जरूरत पड़ती है, तो अपलोड करने काफी समय लग जाता है हम फाइल को कन्वर्टर से भी किसी दुसरे फॉर्मेट में भी कन्वर्ट कर सकते है ,पर इससे विडियो की क्वालिटी घट जायेगी मुझे एक तरीका मिला है, जिससे आप विडियो का साइज़ काफी कम कर सकते है, साथ ही क्वालिटी में ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा इसके लिए आपको कोई सोफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है ,बल्कि विन्डोज़ XP, (विस्टा तथा विन्डोज़ 7 में भी ) में ही Movies Maker के माध्यम से यह कर सकते है वैसे तो Movies Maker के साथ आता है, फिर अगर नहीं है,तो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है तो देखते है कि ये सब कैसे करते है : मैंने 105 MB का विडियो लिया था

१. सबसे पहले Movies Maker खोलने के लिए,Start ----->All Programme---->Windows Movies Maker.
२. उसके बाद इस पिक्चर की तरह Import Video पर क्लिक करके अपना विडियो इंपोर्ट कर लीजिये उसके बाद सारी क्लिप्स को कॉपी करके या ड्रेग करके "Timeline" एरिया में डाल दीजिये
नीचे के पिक्चर की तरह

3.यहाँ पर मूवी को अपने मन के अनुसार एडिट भी कर सकते हो ४. उसके बाद File मेनू में जाकर Save Movies As पर क्लिक कीजिये
५. अपनी लोकेशन तथा नाम चूज करें

६. अब Next पर क्लिक करके,आप "Movies Setting" पेज पर पहुँच जायेंगे, वहां पर Other settings बॉक्स को चूज करके ड्रापडाउन मेनू से "Video for broadband (340 Kbps)" सेलेक्ट कीजिये

७.इतना सब करने के बाद, मुझे परिणाम ये मिला