Pages

Friday

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के बहुत ही सरल तथा कारगर तरीके-II(ट्रिक)

जैसा कि कल की पोस्ट मे मैनें इंटरनेट की स्पीड को बढाने के लिये एक ट्रिक बताया था आज मै कुछ और ट्रिक लाया हूँ,जिससे कि इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे कुछ मदद मिले


१.कुछ सोफ्टवेयर जो इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे मदद करतें हैः



सोफ्टवेयर जो इंटरनेट की स्पीड को बढाने मे मदद करतें है, उनमें से कुछ यहाँ लिंक सहित दे रहा हूँ,जिस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं

Internet Cyclone 1.98
CyberTweak
EasyMTU v3।0


२.आप अपने इंटरनेट ब्राउजर की हिस्ट्री,टेम्परेरी फाइल्स,कुकीज आदि को डिलीट कर कुछ हद तक स्पीड बढा सकते है ये काम करने के लिये ये फ्रीवेयर सोफ्टवेयर आपकी मदद करेंगे

cc cleaner
RegSeeker v1.55
Easy Cleaner 2.0.6.३८०



३.फाइरफोक्स की सैटिंग



अगर आप फाइरफोक्स यूज करते है,तो उसकी PIPELINING सैटिंग को चैंज करके आप स्पीड बढा सकते है इसके लिये आपको फायरफॉक्स के URL Box में about:config लिखकर इंटर प्रेस करे, जिससे आपके सामने फायरफॉक्स का एक मेसेज "This might void your warranty" लिखकर आएगा, आप वहां पर "I'll be carefull,I promise" पर क्लिक करें,या सिर्फ इंटर प्रेस करे अब आपके सामने एक नया पेज होगा, वहां आप फिल्टर बॉक्स में PIPELINING लिखकर सर्च करें, जिससे कि आपको network.http.pipelining.maxrequests आप्शन मिलेगा, उस पर डबल क्लिक करके, आप वेल्यु को 8 कर दे बस हो गया फायरफॉक्स और भी तेज
दरअसल PIPELINING उस टर्म से संबधिंत है,जिसमे कि ब्राउजर एक समय मे ही कई सारे(मल्टीपल)HTML पेज की Requests को भेजता है पेज की requests को भेजता है



४.फायरफॉक्स में एक और सेटिंग करके आप स्पीड और बढा सकते हो, इसके लिए वही पहले की तरह URL Box में about:config लिखकर इंटर प्रेस करे, उसके बाद पेज में कहीं भी खाली स्थान पर राईट क्लिक करके, New--->Interger को चुने, जिससे कि आपके सामने एक विन्डोज़ दिखेगी, उसमे आप ये nglayout.initialpaint.delay लिखकर इंटर प्रेस करें, इसके तुंरत बाद एक और विन्डोज़ दिखेगी, जिसमे आपको वेल्यु भरनी होगी, वेल्यु के तौर पर आप 0 लिखिए
और लीजिये फ़ाटेस्ट ब्राउजिंग का मज़ा वैसे आप Fasterfox नाम का add-on भी इस्तेमाल कर सकते है



5.इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को भी बनाये फायरफॉक्स जैसा तेज:


आपको इंटरनेट एक्स्प्लोरर पसंद है , तो इंटरनेट एक्स्प्लोरर को फायरफॉक्स की तरह तेज बना सकते है इसके लिए आपको "regedit.exe" खोलना होगा उसमे HKEY_LOCAL_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Internet Settings. पर जाईये उसके बाद खाली स्थान पर राईट क्लिक करके DWord Key बनाईये इसका नाम "MaxConnectionsPer1_0Server" नाम दीजिये वेल्यु(डेसीमल में) 0 या 0000000a (Hex में)सेट कीजिये
उसके बाद एक और DWord Key बनाईये इसका नाम "MaxConnectionsPerServer" नाम दीजिये इसकी भी वेल्यु(डेसीमल में) 0,या 0000000a (Hex में) सेट कीजिये
अगर आपके पीसी में MaxConnectionsPer1_0Server और MaxConnectionsPerServer पहले से ही मौजूद है, तो सिर्फ वेल्यु मोडीफाई कीजिये


*Registry में बिना किसी जानकारी के छेड़खानी करना, खतरनाक साबित हो सकती है अतः पहले एक Restore Point बना ले

3 comments:

  1. बहुत बढ़िया जानकारी ऐसे जानकारी देते रहे और जिंदगी में खूब नाम कमायें|

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. पिछले पोस्ट में बताई ट्रिक और आज वाली दोनों कॉन्फिगर कर ली है अब टिप्पणी करने के बाद इसका प्रभाव देखते है |

    ReplyDelete