आजकल बहुत सारे विडियो,ऑडियो कन्वर्टर सोफ्टवेयर मौजूद है जैसा कि कभी कभी हमहें किसी विडियो फाइल के साइज़ को कम करने की जरूरत पड़ती है, जैसे की किसी बड़े विडियो को ऑनलाइन शेयर करने की जरूरत पड़ती है, तो अपलोड करने काफी समय लग जाता है हम फाइल को कन्वर्टर से भी किसी दुसरे फॉर्मेट में भी कन्वर्ट कर सकते है ,पर इससे विडियो की क्वालिटी घट जायेगी मुझे एक तरीका मिला है, जिससे आप विडियो का साइज़ काफी कम कर सकते है, साथ ही क्वालिटी में ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा इसके लिए आपको कोई सोफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है ,बल्कि विन्डोज़ XP, (विस्टा तथा विन्डोज़ 7 में भी ) में ही Movies Maker के माध्यम से यह कर सकते है वैसे तो Movies Maker के साथ आता है, फिर अगर नहीं है,तो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है तो देखते है कि ये सब कैसे करते है : मैंने 105 MB का विडियो लिया था
१. सबसे पहले Movies Maker खोलने के लिए,Start ----->All Programme---->Windows Movies Maker.
२. उसके बाद इस पिक्चर की तरह Import Video पर क्लिक करके अपना विडियो इंपोर्ट कर लीजिये उसके बाद सारी क्लिप्स को कॉपी करके या ड्रेग करके "Timeline" एरिया में डाल दीजिये
नीचे के पिक्चर की तरह
3.यहाँ पर मूवी को अपने मन के अनुसार एडिट भी कर सकते हो ४. उसके बाद File मेनू में जाकर Save Movies As पर क्लिक कीजिये
५. अपनी लोकेशन तथा नाम चूज करें
६. अब Next पर क्लिक करके,आप "Movies Setting" पेज पर पहुँच जायेंगे, वहां पर Other settings बॉक्स को चूज करके ड्रापडाउन मेनू से "Video for broadband (340 Kbps)" सेलेक्ट कीजिये
७.इतना सब करने के बाद, मुझे परिणाम ये मिला
७.इतना सब करने के बाद, मुझे परिणाम ये मिला
No comments:
Post a Comment