Thursday

इन्टरनेट की बैंड-विथ स्पीड 20% तक बढाएं-I (ट्रिक)

वैसे तो इंटरनेट की स्पीड आपके कनेक्शन पर निर्भर करती है ,फिर भी हम थोडी बहुत Tweaking करके इंटरनेट की स्पीड बढा सकते है इसके लिए कुछ ट्रिक्स है, जो मैं यहाँ बता रहा हूँ
१. बैंड-विथ स्पीड 20% तक बढाएं:

माइक्रोसॉफ्ट आपकी बैंड-विथ स्पीड में से 20% अपने लिए (विन्डोज़ अपडेट वगैरह) सुरिक्षित करके रखता है लेकिन आप Group Policy Editor द्वारा इसे अपने यूज के लिए इस्तेमाल कर सकते है

इसके लिए आप सबसे Group Policy Editor (Start-->Run-->gpedit.msc) खोलें उसके बाद Local Computer Policy-->Computer Configuration--->Administrative Templates-->Network-->QOS packet Scheduler-->LimitReservableBandwidth पर जायें

उसके बाद LimitReservableBandwidth पर डबल क्लिक कीजिये, यहाँ पर पहले से मौजूद २०% को १% या ०% कर दीजिये अगर आपको यहाँ पर Not Configured दिखता है, फिर भी Enabled को चुनकर Bandwidth limit को 1% या 0% कर दीजिये इंटरनेट एक्स्प्लोरर को रिस्टार्ट कीजिये

इसी विषय से सम्बन्धित अगला ट्रिक अगली पोस्ट में ........

7 comments:

  1. ये बहुत काम की बात बताई आपने ! २०% बेंड विड्थ फालतू ही ख़राब हो रही थी अब इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे !

    ReplyDelete
  2. आभार जानकारी का.

    ReplyDelete
  3. बहुत ही बढिया जानकारी

    ReplyDelete
  4. विस्टा में gpedit.msc रन नहीं हो रहा है। विस्टा के लिये भी बतायें।

    ReplyDelete
  5. अभार इस जानकारी के लिये

    ReplyDelete
  6. राहुल तुम्‍हारा ब्‍लाग हमेश कुछ न कुछ सिखा देता है । हार्डवेयर का काम करता हूं इसलिये तुम्‍हारा ब्‍लाग भी मेरा शिक्षक हो गया है । लिखते रहो खुश रहो ।

    ReplyDelete