एक अकाउंट से दुसरे पर मेल ट्रान्सफर करे
जब किसी नई ई-मेल प्रदाता कंपनी, या पुराने में से कोई नए फीचर्स लाता है | तो हमारा मन बहुत ललचाता है , और झट से उसमे ई-मेल अकाउंट बना लेते है | पर बात वहां पर अटकती है, कि पुराने अकाउंट की मेलों का क्या होगा ?जो ई-मेल आईडी दोस्तों को बाँट चुके है, उनकी मेल तो पुरानी आईडी पर ही आएगी | तो कोई ऐसी सुविधा होनी चाहिए कि,पुरानी सारी मेल हम्हें नयी वाली पर स्वतः ही मिल जाये |और जब ऐसी सुविधा खोजने कि कोशिश की तो मुझे मिली जो मैं यहाँ साझा कर रहा हूँ |
विन्डोज़ लाइव हॉटमेल :
TrueSwitch नामक एक सेवा द्वारा आप आसानी से Yahoo Mail, AOL,Gmail,Live.com,आदि की मेल को अपनी नई Hotmail एड्रेस पर ट्रांसफर कर सकते है |इसी सेवा से आप अपनी पुरानी इ-मेल को नए एड्रेस पर ट्रांसफर कर सकते है |
याहू मेल : TrueSwitch के माध्यम से आप Yahoo Mail में किसी दूसरी पुरानी इ- मेल को नई Yahoo address में ट्रांसफर कर सकते है |
जी-मेल :
अब बात आती है जी-मेल की, जी-मेल में आप Mail Fetcher फीचर्स की मदद से विभिन्न ५ इ-मेल अकाउंट जोकि POP एक्सेस को सपोर्ट करते है , से अपनी नए जी-मेल एड्रेस पर पुराने एड्रेस से मेसेज को डाउनलोड कर सकते है |
जानकारी पाकर सुखद अनुभव रहा\
ReplyDelete