Sunday


दोस्तों कमाल की है माइक्रोसॉफ्ट की 'स्काईड्राइव' सुविधा ! इसके तहत आपको 25 जीबी मेमोरी स्टोर करने की सुविधा फ्री में मिल रही है ! अगर आपकी हार्ड डिस्क कम है, और आप ज्यादा से ज्यादा फाइल, मूवीज, स्टोर करने के शौकीन है ,तो आप इस सुविधा का लाभ जरूर उठाये ! कई और मायनों में भी यह काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है , जैसे :
१) आपको अपने डाटा को खोने का डर नहीं रहेगा, अगर कभी दुर्घटनावश आपका पीसी पूरा फॉर्मेट हो जाता है तो भी आपका 'स्काईड्राइव' वाला डाटा सुरिक्षत रहेगा |
२) ऑनलाइन स्ट्रोरेज सुविधा में 'स्काईड्राइव' अकेला नाम नहीं है, कई और भी है जैसे : एड्राइव, लायनड्राइव, मोजी, एक्सड्राइव आदि , पर जैसे की विश्वास की बात है तो माइक्रोसॉफ्ट सबसे आगे है | क्यूंकि पिछले दिनों में कई इसी प्रकार की सेवाए बंद भी हुई है |
३) ऑनलाइन फ्री स्ट्रोरेज के मामले में 'एड्राइव' को 'स्काईड्राइव' से आगे मान सकते क्योंकि यह ५०जीबी फ्री स्ट्रोरेज दे रहा है |
अब आपके ऊपर है आप किसे चुनते है, वैसे है कमाल की !

0 comments:

Post a Comment