अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है, और आप उसको सजाने सवांरने में ज्यादा समय बिताते है तो उसमे काफी समय तो बढ़िया सा वालपेपर का चयन में गुजरता होगा ।
तो अगर आपको कोई ऐसा तरीका मिल जाएँ जिससे आपको प्रतिदिन एक बेहतरीन वॉलपेपर आपकी होमस्क्रीन पर लगा हुआ मिले, वो भी बिना कुछ किये, तो कैसा रहेगा ?
न जी न कोई ऐसा वैसा एप्प (Apps) का सुझाव नही देने वाला हूँ, जो विज्ञापनों से पटा पड़ा हो, जिससे कि आपका डेटा (Data) और RAM को अनावश्यक रूप से बर्बाद करें ।
मैं यहाँ आपको एक बेहतरीन वेब आधारित सर्विस से परिचय कराने जा रहा हूँ, जिससे हो सकता हो आप में से बहुत से लोग पहले से ही परिचित हों, फिर भी जो नये हैं ...उनके लिए ...!
IFTTT (इफ्ट):
तो अगर आपको कोई ऐसा तरीका मिल जाएँ जिससे आपको प्रतिदिन एक बेहतरीन वॉलपेपर आपकी होमस्क्रीन पर लगा हुआ मिले, वो भी बिना कुछ किये, तो कैसा रहेगा ?
न जी न कोई ऐसा वैसा एप्प (Apps) का सुझाव नही देने वाला हूँ, जो विज्ञापनों से पटा पड़ा हो, जिससे कि आपका डेटा (Data) और RAM को अनावश्यक रूप से बर्बाद करें ।
मैं यहाँ आपको एक बेहतरीन वेब आधारित सर्विस से परिचय कराने जा रहा हूँ, जिससे हो सकता हो आप में से बहुत से लोग पहले से ही परिचित हों, फिर भी जो नये हैं ...उनके लिए ...!
IFTTT (इफ्ट):
अगर हम IFTTT शब्द को ही देखें ...तो इसका पूरा मतलब समझ आ जायेगा कि ये है क्या ...ये संक्षेप रूप है .."If This Then That" वाक्य का ।
यहाँ "This" की जगह पर कोई वेब सर्विस (जैसे जीमेल, फेसबुक, ट्विटर आदि आदि ) को रख लीजिये ....और "Then" की जगह पर कोई ट्रिगर(कोई कंडीशन) और फिर "That" की जगह पर कोई दूसरी वेब सर्विस .....।
कुल मिलाकर ...IFTTT एक ऐसी वेब सर्विस है, जिससे आप किसी एक वेब सर्विस की किसी शर्त पूरी होने पर किसी दूसरी वेब सर्विस को स्वतः चला सकते हो ।
कुल मिलाकर ...IFTTT एक ऐसी वेब सर्विस है, जिससे आप किसी एक वेब सर्विस की किसी शर्त पूरी होने पर किसी दूसरी वेब सर्विस को स्वतः चला सकते हो ।
इस तरीके से तैयार हुई पूरी लॉजिकल चेन (Chain) को यहाँ "रेसिपी (Recipe)" कहते है और उपलब्ध वेब सर्विसेस को यहाँ "चैनल (Channel) बोला जाता है ।
यहाँ पर बहुत सी उपयोगी "रेसिपी (Recipe)" पहले से ही बनी पड़ी हैं .....बस आप अपनी जरुरत के अनुसार अपनी थाली में सजाते जाईये ।
अब सीधे विषय पर आता हूँ, कि IFTTT के जरिये ...आप अपने Android होमस्क्रीन का वॉलपेपर प्रतिदिन स्वतः कैसे चेंज कर सकते है ।
इसके लिए कई रेसिपी हैं यहाँ ..जिन्हें आप सर्च कर सकते हो ...या अपनी खुद की भी रेसिपी बना सकते हो,
मैं यहाँ आपके साथ जो रेसिपी शेयर करने जा रहा हूँ ..वो 500px साईट पर Editor's Choice में से एक वॉलपेपर प्रतिदिन आपके फोन के वालपपेर के रूप में लग जाया करेगा ।
इसके लिए आपको पहले IFTTT का एंड्राइड एप्प डाउनलोड करके Android device चैनल सक्रिय करना पड़ेगा, फिर चाहे तो आप उसी एप्प से भी ये रेसिपी सर्च करके सेट-अप कर सकते है या फिर PC या Laptop पर वेबसाइट से भी कर सकतें हैं ।
वेबसाइट रेसिपी की लिंक नीचे शेयर कर रहा हूँ ।
वेबसाईट या फिर एंड्राइड एप्प दोनों जगह जो बाते ध्यान रखनी हैं, वो हैं दोनों चैनल 500px पर Android सक्रिय होने चाहिए | 500px चैनल जब आप सक्रिय करने जायेंगे, तब आपको अपनी मनपसंद वॉलपेपर केटेगरी चयन करने का भी विकल्प भी मिलेगा, जिसे आप बाद में चेंज भी कर सकते हैं |
एप्प में स्टेप-बाई-स्टेप (Step by Step):
1. Android device चैनल सक्रिय करें :
एप्प में ही होमस्क्रीन के ऊपर दाहिने ओर My recipe icon पर टैप करके ..फिर Setting icon टैप करके Setting भाग पहुँचिये, जहाँ आपको चैनल आप्शन मिलेगा |
यहाँ सर्च करें Android device ....ओपन करके इसे activate कर दीजिये |
2 .इसी तरह 500px चैनल को भी सक्रिय कर लीजिये |
३. अब My Recipe पेज पर वापिस जाईये, यहाँ (+) icon पर टैप करके, उपरोक्त रेसिपी को सर्च करके सक्रिय कर लीजिये | यहाँ से आप रेसिपी को जांच, सम्पादित या हटा भी सकते हो |
यहाँ वॉलपेपर स्वतः चेंज करने का तरीका मैंने जानभूझकर IFTTT के जरिये बताया, जिससे की आपका परिचय IFTTT से करा सकूं, और इसकी असीम संभावनाओं से भी |
आगे समय समय पर IFTTT की बेहद उपयोगी रेसिपी शेयर करता रहूँगा |
एप्प में स्टेप-बाई-स्टेप (Step by Step):
1. Android device चैनल सक्रिय करें :
एप्प में ही होमस्क्रीन के ऊपर दाहिने ओर My recipe icon पर टैप करके ..फिर Setting icon टैप करके Setting भाग पहुँचिये, जहाँ आपको चैनल आप्शन मिलेगा |
यहाँ सर्च करें Android device ....ओपन करके इसे activate कर दीजिये |
2 .इसी तरह 500px चैनल को भी सक्रिय कर लीजिये |
३. अब My Recipe पेज पर वापिस जाईये, यहाँ (+) icon पर टैप करके, उपरोक्त रेसिपी को सर्च करके सक्रिय कर लीजिये | यहाँ से आप रेसिपी को जांच, सम्पादित या हटा भी सकते हो |
यहाँ वॉलपेपर स्वतः चेंज करने का तरीका मैंने जानभूझकर IFTTT के जरिये बताया, जिससे की आपका परिचय IFTTT से करा सकूं, और इसकी असीम संभावनाओं से भी |
आगे समय समय पर IFTTT की बेहद उपयोगी रेसिपी शेयर करता रहूँगा |
test comment
ReplyDelete