Pages

Sunday

फ्रिज जो बिना बिजली के काम करता है, [A Refrigerator that Runs Without Electricity]

जी हाँ सही पढ़ा आपने …गर्मियों का मौसम चल ही रहा है | फ्रिज की अहमियत तो सबको पता ही है ..पर दूर-दराज के इलाकों में फ्रिज अभी भी पहुँच से दूर है | ऐसे में गोदरेज एंड बोयस (Godrej and Boyce) ने एक शानदार प्रोडक्ट है :ChotuKool

पहली खूबी तो इसकी ये हैं की ये बिना बिजली के चल सकेगा, और दूसरी खूबी ये है कि इसकी कीमत भी मात्र Rs 3250.

chotukool                                                                                    (फोटो:  साभार gizmag.com)

चलो अब इसकी और खूबियों पर भी नज़र डाल लें:

1. वजन मात्र 8 Kg है, अतः ये काफी  सुबाह्य(Portable) भी है | 

2. सामान्य फ्रिज की तुलना में ये आधी उर्जा में ही चलेगा, क्योंकि इसमें कंप्रेसर की जगह एक चिप और एक छोटा सा कूलिंग फैन (जो प्राय CPU में होता है) लगा है |

3. बैटरी से चलेगा |

4. इसमे मात्र 20 पुर्जे ही है, जबकि सामन्य फ्रिज में करीब 200 पुर्जे होते हैं |

5. क्षमता: 3-4 Kg, and 5-6 water bottle

10 comments:

  1. बिना बिजली से चलने वाला 100 साल पुराना फ़्रीज रायगढ मे रखा है।

    ReplyDelete
  2. आपको ये जानकारी कंहा से प्राप्त हुई है अगर कंपनी कि किसी साईट पर ये जानकारी है तो बताइयेगा | नयी जानकारी के लिए आभार |

    ReplyDelete
  3. अरे जनाब फ़्रिज कभी नही चलता? क्यो कि उस के पेर नही होते, ना ही पहिये होते हे, अजी वो काम करता हे, चलने के लिये पेरो की जरुरत पडती हे:) बिना बिजली के काम करता हे,चलता नही:)

    ReplyDelete
  4. @ललित शर्मा, हाँ हाँ ये अपने तरीके का कोई नया नहीं है, ऐसी ही कई तकनीके आज से कई वर्ष पहले से ही है | कुछ विकिपीडिया लिंक शेयर कर रहा हूँ |

    1. http://en.wikipedia.org/wiki/Coolgardie_safe
    2. http://en.wikipedia.org/wiki/Icy_Ball
    3.http://en.wikipedia.org/wiki/Ammonia_Refrigeration
    5. http://en.wikipedia.org/wiki/Pot-in-pot_refrigerator

    और अपने ही देश का एक और ऐसा ही प्रोडक्ट है : मिटटीकूल (यहाँ देखें)
    http://www.sankalpindia.net/drupal/know-india/mitticool-cool-indian-innovation
    @नरेश सिंह राठौड, ये जानकारी मुझे यहाँ से मिली:
    http://www.gizmag.com/refridgerator-rural-india-chotukool/13680/
    @राज भाटिया जी, आपके सुझाव पर भी अमल हो गया है |
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. इसकी कुलिंग छमता के बारे में तो बताय ..?

    ReplyDelete
  6. "Ready" is ready on June 03, 2011 & Watch official trailer

    ReplyDelete
  7. अरे वाह.. बहुत बढ़िया है...

    ReplyDelete
  8. भदरी राजभवन में एक विदेशी फ्रीज़ रखा हुआ था जो बेहद भारी था मगर उसे चलाने के लिए एक लैम्प जला कर उसके नीचे रखना होता था... उस समय बिजली की व्यवस्था नहीं रही होगी...

    ReplyDelete
  9. बढ़िया है ये तो .. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तो वरदान

    ReplyDelete