Pages

Sunday

फ्रिज जो बिना बिजली के काम करता है, [A Refrigerator that Runs Without Electricity]

जी हाँ सही पढ़ा आपने …गर्मियों का मौसम चल ही रहा है | फ्रिज की अहमियत तो सबको पता ही है ..पर दूर-दराज के इलाकों में फ्रिज अभी भी पहुँच से दूर है | ऐसे में गोदरेज एंड बोयस (Godrej and Boyce) ने एक शानदार प्रोडक्ट है :ChotuKool

पहली खूबी तो इसकी ये हैं की ये बिना बिजली के चल सकेगा, और दूसरी खूबी ये है कि इसकी कीमत भी मात्र Rs 3250.

chotukool                                                                                    (फोटो:  साभार gizmag.com)

चलो अब इसकी और खूबियों पर भी नज़र डाल लें:

1. वजन मात्र 8 Kg है, अतः ये काफी  सुबाह्य(Portable) भी है | 

2. सामान्य फ्रिज की तुलना में ये आधी उर्जा में ही चलेगा, क्योंकि इसमें कंप्रेसर की जगह एक चिप और एक छोटा सा कूलिंग फैन (जो प्राय CPU में होता है) लगा है |

3. बैटरी से चलेगा |

4. इसमे मात्र 20 पुर्जे ही है, जबकि सामन्य फ्रिज में करीब 200 पुर्जे होते हैं |

5. क्षमता: 3-4 Kg, and 5-6 water bottle

Friday

गूगल मैप्स की “स्ट्रीट व्यू” सेवा इंडिया में भी लॉन्च (Google Street view in India)

गूगल मैप्स वैसे तो उपयोगी था ही , अब और भी इसकी उपयोगिता में चार चंद लग जायेंगे | अगर आप किसी शहर या जगह में नए हैं, तो गूगल मैप्स का ही सहारा होता है ..सही रास्ते ढूंढने का |

google-india-streetview

गूगल मैप्स, की स्ट्रीट व्यू सेवा जो पहले से यूएसए, यूके, सिंगापूर, ऑस्ट्रेलिया जैसे 27 देशों में मौजूद है, में किसी विशेष लोकेशन का 360 डिग्री तस्वीरों का संग्रह होता है , जिससे आप गूगल मैप्स के जरिये घर उस लोकेशन का वास्तविक दृश्य देख सकते हैं | ये अभी बंगलौर में ही लॉन्च की गयी है |

हाँ एक बात जरूर उठेगी, वो है निजता का उल्लंघन ..उसके लिए भी गूगल ने व्यवस्था कर ली हैं, इमेज में दिखने वाले लोगों का चेहरा, वाहनों की लाईसेंस पट्टी को  धुंधला कर दिया जायेगा |

हाँ आपकी राय क्या है इस सेवा पर, जरूर बताईये

Thursday

ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुकूलतम बनाने के लिए कुछ सुझाव (Tips for search engine optimization)

ब्लॉग बनाने के बाद, सबसे अहम कदम होता है, कैसे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे | वो होगा तब जब गूगल पर सर्च करने पर आपका ब्लॉग शुरूआती परिणामों में शामिल हो |

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुरूप Optimize
करना पड़ेगा, जिसे सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन (SEO) भी कहते है
इसमे मुख्य बातें जो आपको ध्यान रखनी हैं वो ये हैं :

सबसे पहले तो अपना ब्लॉग प्रमुख सर्च इंजन में सबमिट जरूर कर दें |

गूगल के लिए: www.google.com/addurl/?continue=/addurl

याहू के लिए: http://siteexplorer.search.yahoo.com/submit

बिंग के लिए: www.bing.com/webmaster/SubmitSitePage.aspx

seo_services
१. शीर्षक आकर्षक हो, हो सके तो English के भी कुछ शब्द हों  
२. ज्यादा से ज्यदा साईटों या ब्लॉग पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करें (लिंक एक्सचेंज)
३. अपने ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साईट (फेसबुक, ट्विटर, ऑरकुट) पर भी शेयर
करते रहे , जिससे नए पाठक मिले  |
४. ब्लॉग सामग्री गुणवत्ता पूर्ण हो, पहले चेक कर ले कि क्या इस पर पहले लिखा जा चूका है?
५. दूसरों के ब्लॉग पर भी कमेन्ट करें, जिससे आपके ब्लॉग पर नयी कमेन्ट मिलेंगी
६. अपने ब्लॉग की फीड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें
७. टॉपिक से जुड़े पोपुलर कीवर्ड को अपनी पोस्ट में जरूर शामिल करें
८. सभी ब्लॉग अग्रिग्रेटर (apnablog.com, hamarivani.com , blogmandli.com , hi.indli.com , raftaar.in, blogs.sulekha.com आदि ) पर अपना ब्लॉग जरूर सबमिट करें
९. कुछ ब्लॉग डायरेक्टरी जैसे indliblogger.in blogs.oneindia.in
, http://www.hindiblogs.org/ , Blogadda.com पर भी अपने ब्लॉग को सबमिट करें

10 कुछ विजेट्स जैसे linkwithin, wibiya toolbar, popular posts आदि जरूर लगाये|

कुल मिलाकर, ज्यादा से ज्यादा पाठक बनाने की कोशिस करें|

Wednesday

अपने ब्राउजर से चलाये लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Run Linux in your Browser)

क्या आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छा लगता है , और आपके पीसी में लिनक्स नहीं है, या आप कहीं बाहर गए हुए है या आपको लिनक्स की थोड़े समय के लिए आवश्यकता है (खासकर स्टुडेंट्स के लिए ) या आप इसे इस्तेमाल तो करना चाहते हैं पर इंस्टाल नहीं आदि आदि |

तो आपको न तो कोई इंस्टालेशन करनी है, और आप लिनक्स का मज़ा ले सकते है , सिर्फ अपने ब्राउजर के यूआरएल बक्से में मात्र एक एड्ड्रेस टाईप करके |

वो है :http://bellard.org/jslinux/

image

 

 

 

 

 

 

 

 

फायरफोक्स, इन्टरनेट एक्सप्लोरर 9, , सफारी , क्रोम ओपेरा ब्राउजर सपोर्ट है

Read this article in English

Tuesday

ई-मेल का बेक-अप लेने का सबसे सरल तरीका( E-mail Back-up tool)

आजकल ई-मेल्स हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गयी है |  इसलिए ई-मेल्स की अहमियत भी कई गुना ज्यादा हो गयी है | ज्यादातर लोग व्यक्तिगत उपयोग के ऑनलाइन ई-मेल का उपयोग करते है | इन मेल्स का बेक-अप लेकर सुरिक्षित कैसे रखा जाये, ये भी एक प्रश्न है |

जवाब कई होंगें , पर मैं यहाँ सबसे सरल और एकदम फ्री तरीका बताने जा रहा हूँ | वो है टूल MailStore Home.

mailstore home

ये लगभग सारे ई-मेल अकाउंट(ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों) को सपोर्ट करता है | साथ ही एक साथ एक से ज्यादा ई-मेल अकाउंट का आप बेक-अप ले सकते है | यानी आपकी सारी मेल्स एक जगह स्टोर हो जायेंगी |

आप उन्हें सर्च, रीड, ट्रांसफर (एक अकाउंट से दूसरे में), एक्सपोर्ट भी कर सकते हो | 

साथ ही आप बेक-अप फाईल्स को डीवीडी/सीडी , हार्ड डिस्क, यूएसबी ड्राईव पर भी सुरिक्षित रख सकते हैं |

Download mailstore कीजिये

oone of the best free email back-up tool mailstore Home download

Friday

ब्लॉग को मोबाइल के अनुकूल बनाने का सबसे सरल तरीका (Blog on mobile)

अस्वस्थता के कारण इतने दिनों तक ब्लॉग नहीं लिख पाया | इतने दिनों में ब्लॉग के साथ साथ पीसी से भी दूर रहना  पड़ा, पर मोबाइल से आप लोगों के ब्लॉग को पढता रहा |

इसी दौरान एक तरीका मिला, जिससे की किसी भी ब्लॉग को आप मोबाइल के अनुकूल बना सकते है | और ये बहुत सरल था |  वैसे तरीके और भी है, जिनमे से कुछ का जिक्र मैं पहले कर चुका  हूँ |

blogger_sony_ericsson_phone

इस तरीके में आपको बस इतना करना हैं , ब्लॉग के URL के अंत में ?m=1 जोड़ दीजिए |

बस अब ब्लॉग आपके मोबाइल बिना किसी दिक्कत के, सुन्दर तरीके से दिखेगा |

जैसे:
http://techtouchindia.blogspot.com/?m=1

ये तरीका सिर्फ ब्लोगर के ब्लॉग के लिए है |

हाँ  अगर आप चाहते हैं की जब कोई आपका ब्लॉग मोबाइल से एक्सेस करे तब उसे स्वतः ही मोबाइल टेम्पलेट मिले ..तो उसके लिए ब्लॉगर(Blogger) की ये सेटिंग चेंज करनी पड़ेगी |

Dashboard > Settings > Email & Mobile tab

लेकिन ये सुविधा फिलहाल Blogger in Draft, में हैं |