Pages

Monday

बीबीसी हिंदी रेडियो के कार्यक्रमों(Programme) को डाउनलोड करने बेहद सरल एवं लीगल तरीका

बीबीसी मेरा एकमात्र पसंदीदा समाचार स्त्रोत, जिसे मैं करीब जब 8-10 साल का था, तब से सुनता आ रहा हूँ ..दादाजी (जिन्हें हम बाबा कहतें थे) सुनते थे …फिर जब मैंने देश दुनिया को जाना तो उनके साथ बैठकर समाचार सुनने लगा | फिर तो इसके कार्यक्रम होते ही है इतने सटीक और लाज्लब कि फिर इसका पक्का श्रोता बन गया |

bbc

वहां सिर्फ एक माध्यम था (तब)..समाचार सुनने का ..बाद में घर में टेलीविजन आया ..लेकिन बीबीसी नहीं छोड़ा …जब दिल्ली आया तो सिर्फ बीबीसी के लिए वो पुराना रेडियो साथ ले लाया …पर यहाँ देखा …तो दुनिया ही अलग है …

सुनता रहा ….जब इंटरनेट की दुनिया से परिचय हुआ तो सबसे पहली साईट मैंने खोली थी ..वो थी www.bbchindi.com

चलो अब ऑनलाइन सुनने लगा ..कभी कभी छूटने भी लगा ..रेडियो खराब हो गया …

सोचा कोई तरीका सोचा जाये कि किसी खास कार्यक्रम को डाउनलोड करके सुरिक्षित अपने पास रख लिया जाये ..क्योंकि फिलहाल बीबीसी पुराने कार्यकर्म को उपलब्ध नहीं कराती है ..

लेकिन इसके ऑडियो को डाउनलोड करना इतना आसान नहीं था ..कई डाउनलोड मेनेजर असफल हो गए ..कई और तरीके भी आज़माएं …

आख़िरकार एक तरीका पता चला ..    Audacity के माध्यम से …

आसान है ..सिर्फ के स्क्रीनशोट दे रहा हूँ …

कार्यक्रम को चला दीजिए …और रिकार्ड बटन पर क्लिक कीजिये ..

Audacity–Wave Out

पर अब बीबीसी ने खुद ही ऑडियो डाउनलोड करने की सुविधा दी है ..किसी भी कार्यक्रम को आप डाउनलोड कर सकते है |लेकिन ये आपको बीबीसी की वेबसाईट पर नहीं मिलेगा ..बल्कि मोबाइल साईट के जरिये |

पर आप मोबाइल साईट को पीसी पर ही खोल लीजिए | पता है :

http://www.bbc.co.uk/hindi/mobile/index.shtml

वैसे लिंक मैंने अपनी बगल-पट्टी में भी लगा रखा है |

 

2 comments:

  1. अच्छी जानकारी .....धन्यवाद !

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी .....धन्यवाद !

    ReplyDelete