Pages

Friday

बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल पर वेब सर्फ़ कीजिये (HP Labs India)

जी हाँ आपने जो शीर्षक में पढ़ा वो सही है, अपने मोबाइल पर आप बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन(जीपीआरएस, 3G,WiFi, आदि) के आप अपनी मनपसंद वेब-साईट देख सकेंगें |  ऐसी नयी तकनीक(अभी पेटेंट नहीं मिला है) को ला रहा है HP Labs India.
ये अभी अपने अल्फ़ा स्टेज में है , अतः अभी इसे एंड-यूजर के लिए नहीं खोला गया है, पर कार्यविधि और सरलता से लगता है ये आगे सफल हो सकती है |
चलो अब देखते है ये कैसे काम करेगा या इसके पीछे सिद्धांत क्या है?
Access Web on Your Mobile & Landline without GPRS or Internet Access

मोबाइल पर ये तकनीक(सर्विस) एसएमएस और वाइस चेनल को तथा लैंडलाइन पर वाइस चेनल पर काम करेगा| HP Labs India की एक साईट  SiteOnMobile जहाँ पर पहले जाकर अपने मनपसंद वेब-पेज को मोबाइल ऑप्टिमाइज़ करने पड़ेगा, फिर SiteOnMobile आपकी मनपसंद साईट को विजेट में बदल देगी |
और आप अपनी मनपसंद साईट को अपने मोबाइल, वो बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के देख सकेंगे |अब बात आती है कीमत की तो ये सेवा HP की तरफ से तो फ्री ऑफ कॉस्ट है|

Access Web on Your Mobile & Landline without GPRS or Internet  Access

अभी ये साईट सिर्फ वेब साईट मालिकों के लिए खुली है वो इन्विटेशन के आधार पर |
एक वीडियो भी है :
http://www.youtube.com/watch?v=J68rGajwUbE
अगर आप मुझे twitter आर फोलो करना चाहते है तो मेरी प्रोफाइल यहाँ है
http://twitter.com/rahul_sr


4 comments:

  1. बहुत सही जानकारी दी..आभार.

    ReplyDelete
  2. आने दीजिए हम भी देखते हैं ,,, :)

    ReplyDelete
  3. बहुत ही अत्याधुनिक जानकारी

    ReplyDelete
  4. बढ़िया जानकारी राहुल जी ..

    ReplyDelete