Pages

Tuesday

“टेक-टच” की “तकनीक-समस्या-समाधान सेवा” पर आये कुछ दिलचस्प एवं उपयोगी सवाल तथा उनके उत्तर

जैसा कि “टेक-टच” ने पिचले कुछ दिन पहले एक “टेक-क्यू एंड ए(tech-qa)” नाम से एक “तकनीक समस्या समाधान” सेवा शुरू की थी | यह एक अपनी भाषा मे अपने लोगों की समस्यायों का समाधान करने का अपने ही लोगों द्वारा किया गया प्रयास था |

यह बताते हुए आज अच्छा लग रहा है कि “आप सभी ने इसमें भरपूर सहयोग दिया, सवाल पूंछें गए और उनके उत्तर भी दिए गए, ये मात्र शुरुआत है, आप सभी का भरपूर सक्योग चाहिए |”

हाँ तो अब देखते है कि कौन से से महत्वपूर्ण और दिलचस्प सवाल आये और उनका  “टेक-क्यू एंड ए(tech-qa)” के द्वारा उत्तर देने की कोसिस की गयी |

शुरुआत  “पूर्णिमा जी” के इस सवाल से करते है ---

DVD writer ya Combo Drive ke bina kya ham kisi tarah apne computer par DVD dekh sakte hain?

है तो सवाल दिलचस्प …और चुनौती भरा भी अब आईये देखते है इसके उत्तर के रूप मे “टेक-क्यू एंड ए(tech-qa)” ने क्या कहा,

पूर्णिमा जी
वैसे तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई तरीका है ...
फिर यहाँ trixoo.com पर एक तरीका बताया गया है कि कैसे अपने CD-ROM Drive की सेटिंग करें कि उस DVD की मूवीज देखी जा सके | आप इसे पढकर देख लीजिए |
उपयोगी साबित हो सकती है जानकारी
====
हिंदी में लिखने के लिए इस साईट का प्रयोग करें : www.google.com
रियल टाइम,ऑफलाइन या कहीं भी कहीं भी "हिंदी" में लिखने के लिए ये टूल इंस्टाल कर लीजिए :
www.google.com
====
दूसरा सवाल लेते है “ज्ञान रंजन जी” का

“Hi Rahul kya aisa koi tarika hai zisse mere mail par aaya hua mail mujhe pata chal jay jab main offline rahu sms ke dwra. Pls iske bare me mujhe bataye . Mail id ?”

अब उत्तर :

हाँ "ज्ञान रंजन जी" इसके तरीके है, पर ये बात ध्यान में रखना जरूरी है आपके आप मेल से कितनी संख्या में आती है अगर बहुत हर मिनट या पांच मिनट पर मेल आएगी तो आपके मोबाइल की घंटी बजती ही रहेगी, और शायद आपको परेशानी हो |
चलो अब मैं यहाँ एक, दो साईट या सोफ्टवेयर बताता हूँ जो कि आपकी मेल की सूचना आपको एसएमएस से दे देंगी ,वो भी फ्री में |
१. GSN SMS Notifier यह एक सोफ्टवेयर है, जोकि यहाँ से gsn.kipmi.com डाउनलोड हो जायेगा |
२. वैसे अगर आप G-Mail यूज करते है, G-Mail की एक फीचर से आप नयी मेल की सूचना एसएमएस से प्राप्त कर सकते हो | उसके लिए सेटिंग के बारे में यहाँ www.makeuseof.com जानकारी दी गयी है |
३. ये साईट और है m3m.mytoday.com

तीसरा सवाल जिससे लगभग हम सभी जूझते रहते है , सवाल पूंछा था “नेहा सिंह” ने

“Hi rahul mere laptop pe autorun virus aa gaya hai bt mere laptop pe lenience antivirus hai or jab mai scan karti hu to v kuch nai aata as virus info deta hai bt del karne par v nai jata pendrive lagate hi aa jata hai. I dont want to format my system?”

जिसके अब तक दो उत्तर आ चुके है एक “मयंक भारद्वाज जी” ने …

Hi me apko ek Antivirus ka naam bta rha hu aap use apne laptop me dale wo apke laptop se sare virus hta dega us antivirus ka naam h Quickheal www.quickheal.co.in

और दूसरा ….

देर से उत्तर देने के लिए माफ़ी चाहता हूँ | वैसे "मयंक जी" ने एक एंटीवायरस बताया है |
मैं यहाँ कुछ तरीके बताना चाहूँगा जिससे आप autorun virus  से अच्छी तरह से निपट सकें |
ये ज्यादातर पेन-ड्राईव से आता है, तो कौन से इंतजाम हमको पहले से ही किये जायें कि हम अपने पीसी या लेपटोप को autorun virus से बचा सकें |
सबसे पहले आप Autoplay को डिसेबल कर दीजिए, जिसकी सेटिंग मैं नीचे लिख रहा हूँ |
1. Open Start >> Run or press Window + r
२.Open registry by typing regedit.exe and press enter
३.Navigate to the following path:
HKEY_CURRENT_USERSoftware MicrosoftWindowsCurrentVersionPoliciesExplorer
४. Double-click the NoDriveAutorun registry key and type the value in Hexadecimal as FF ( or 255 in Decimal).
If their is no NoDriveAutorun registry key, just create it by right-clicking the right side area of the regedit window, then select New >> DWord Value >> type NoDriveAutorun and press enter.
5. Exit registry and restart your computer for changes to come into effect.
ये तो हो गयी सुरक्षा अब अगर वायरस आ ही गया है तो उससे कैसे निपटें उसके लिए कुछ तरीके मैं नीचे दे रहा हूँ |
कुछ टूल जो आपके पेन-ड्राईव के वायरस को पीसी तक पहुँचने से रोकेंगे |
डाउनलोड करने के लिए इन्हें Google पर सर्च कर लें |
Download Flash Disinfector
panda usb vaccine
Download Smart Virus Remover
==========

एक और अंतिम सवाल ले लेते है वो था “प्रिया” का

“Rahul ji Kabhi Kabhi Mere Computer Me ye likha atta h "Windows -Virtual Memory Minimum too Low" aap mujhe ye btaye ki is msg ko htane ke liye mujhe kya karna h?”

साथ ही बाद मे उन्होंने पूंछा था

“Kya aap mujhe kisi esi side ka naam bta sakte ho jha se mein computer software ki hindi & english ebook download kar sku free mein”

इसका उत्तर :

आप मुझे "राहुल जी " नहीं बल्कि सिर्फ "राहुल" कहें तो सही रहेगा |
मैं अभी 19 साल का हूँ , शायद हमउम्र होंगें |
खैर आपने जो ईबुक के बारे मे पूंछा तो मैं यहाँ कुछ साईट बता रहा हूँ |
www.indianebooks.blogspot.com/
famousebooks.blogspot.com
www.findtoyou.com
और वर्चुयल मेमोरी कम वाली एरर का सोलुशन नीचे दिया है |
Windows XP
1. Click Start, right-click My Computer, and then click Properties. (
या आप सीधे Windows Logo key + Break शोर्टकट यूज कर सकतीं है )
2. In the System Properties dialog box, click the Advanced tab.
3. In the Performance pane, click Settings.
4. In the Performance Options dialog box, click the Advanced tab.
5. In the Virtual memory pane, click Change.
6. Change the Initial size value and the Maximum size value to a higher value, click Set(
ज्यादा से ज्यादा साइज़ आप यहाँ भर सकतीं है )
, 7.and then click OK.
8.Click OK to close the Performance Options dialog box, and then click OK to close the System Properties dialog box

ये तो हुई “टेक-क्यू एंड ए(tech-qa)” पर हुए कुछ सवाल जवावों की एक झलक, हाँ आप सभी यहाँ आमंत्रित है , सिर्फ सवाल पूंछने ही उनके उत्तर देने के लिए भी |

सभी से अनुरोध ,” आप सवाल पूंछते या उत्तर देते समय ज्यादा से ज्यादा “हिंदी” का ही इस्तेमाल करें, तभी इस साईट का उद्देश्य पूरा होगा| हिंदी मे लिखने के लिए आप गूगल की इस सेवा का लाभ उठा सकते है |

धन्यवाद

और हाँ साइड मे लगे “पोल” पर अपना वोट जरूर डालें |

पिछला परिणाम निम्न प्रकार है :

poll_result

3 comments:

  1. राहुल पहला सवाल फिर से पढ़ें :)

    इसका उत्तर बहुत आसान है
    DVD writer ya Combo Drive ke bina kya ham kisi tarah apne computer par DVD dekh sakte hain?

    कोई भी DVD फाईल पेन ड्राईव से कंप्यूटर पर डालिए
    DVD प्लयेर पर रन करिये :०)

    अब ये ना पूछिएगा फाईल कॉपी कैसे, कहा से होगी , प्रश्न में ये नहीं पूछा गया

    हा हा हा
    (अन्यथा मत लीजियेगा )

    ReplyDelete
  2. वैरी intelligent मिस्टर केसरी
    ये बताइए अगर आप ऐसी परिस्थिती में फंसे तो क्या करेंगे अगर आप के पास डी वी डी हो तो

    ReplyDelete
  3. Bahut hi badhiya blog hai. Kaphi kucch sikhne ko mila.
    Thank you.

    ReplyDelete