Pages

Saturday

“आमेजन किंडिल” को टक्कर देने को आ गया है अपना ई-बुक रीडर “पाई”

 

infibeam-pi-ebook-reader

जैसा कि मैं ई-बुक रीडर्स या ई-पेपर के बारे में पहले भी लिख चुका हूँ , आप उस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है |वहां आमेजन किंडिल तथा सोनी रीडर की चर्चा की गयी है |

एक भारतीयों के एक अच्छी खबर है, भारत की Infibeam.com ने भारत का पहला ई-बुक रीडर “पाई(Pi)” बाजार में उतारा है, जो आमेजन किंडिल से टक्कर लेने को तैयार है | आईये देखते है कि क्या क्या खूबियां है अपने “पाई(Pi)” में :

१. इसकी मोटाई 10 mm से भी कम है, यानि बहुत ही पतला,साथ ही वजन मात्र 180 ग्राम है | तो हुआ न ये “स्लिम एंड लाईटवेट”

२. ये 6" E Ink (R) डिस्प्ले से युक्त है, यानि जब आप इस पर ई-बुक पड़ेंगें तो बिलकुल अखबार या किताब/पत्रिका जैसा महसूस करेंगे |

३ इसकी सबसे बड़ी खूबियों मे से एक है कि यह भारतीय भाषायों जैसे हिंदी, संस्कृत को सपोर्ट करता है | साथ ही इसके फॉण्ट के साइज़ को आप चार विभिन्न स्तरों तक घटा बढ़ा सकते हो|

४.  Infibeam.com पर करीब १ लाख से ज्यादा की संख्या में ई-बुक्स मौजूद है, यानि आपके साथ हमेशा एक विशाल लायब्रेरी रहेगी| आप सीधे Infibeam.com  से उपयुक्त शुल्क अदा करके तुरंत अपनी बुक डाउनलोड करके पढ़ सकते है | साथ ही इसमें आप अपनी 4GB तक की बाहरी SD Card लगा कर, अपनी बुक्स अपने साथ रख सकते हो |

५. हाँ एक और मस्त फीचर है इसमें, पढ़ने के साथ साथ अपना मनपसंद संगीत भी सुन सकते हो , जिसके लिए इसमें इयरफोन की व्यवस्था है, और अगर आप ज्यादा बोर हो जाएँ तो इसमे “गेम” खेलने की भी सुविधा है |

६. इसके अलावा किसी भी पेज पर जंप करने की सुविधा,बुकमार्क करने की सुविधा,सर्च,स्क्रीन रोटेट,शोर्ट करने की भी सुविधा मौजूद है |

६. एक साल की वारंटी के साथ इसकी कीमत मात्र 9999 रु० है |साथ भारत में शिपिंग चार्ज अभी फ्री है |

http://www.infibeam.com/Pi

Kindle Wireless Reading Device (6" Display, Global Wireless, Latest Generation)

4 comments:

  1. आभार जानकारी का!

    ReplyDelete
  2. great news thanks.....

    ReplyDelete
  3. Koi dusra aadmi jb mera orkut account kholta hai to waha mera date of birth nahi show karta. Jb ki maine apne profile me apna date of birth diya hua hai. Aisa kyo?

    ReplyDelete