Pages

Saturday

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सीरयल नंबर, प्रोडक्ट की आसानी से पता करें



कभी कभी हम अपनी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडोज 7,एक्सपी,विस्टा) की सीरियल नम्बर, प्रोडक्ट की, लाईसेंस कोड भूल जाते है | साथ ही दूसरी बार इंस्टाल करने के समय जब हम्हें इसकी जरूरत होती है , तो बहुत दिक्कत होती है | ऐसे एक छोटा सा टूल आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है |

ये है Windows 7 Key Finder |

इसका नाम जरूर Windows 7 Key Finder है पर ये विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी वर्जन के लिए उपयोग में लाया जा सकता है | यह टूल
सीरियल नम्बर, प्रोडक्ट की, लाईसेंस कोड के अलावा कई और जानकारी भी देगा जैसे Owner Name,Organization,वर्जन की जानकारी |

:::::साथ ही आप सभी हो "होली" की अग्रिम शुभकामनाएं ::::



 

2 comments:

  1. आभार जानकारी का.

    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    ReplyDelete
  2. राहुल जी मै आपके ब्लॉग का नियमित पाठक हूँ और बेहद पसंदीदा ब्लॉग है मेरे लिए ... मेरे एक मित्र हैं जिनके पास ओरिगिनल एक्सपी इंस्टाल है ... वो अपना पी सी बदलना चाहते हैं ... वो विंडो नए पीसी में डालने के लिए शायद माइक्रोसोफ्ट से इजाज़त लेनी होगी ... इसकी प्रक्रिया क्या है ?

    ReplyDelete