Pages

Saturday

रेपिडशेयर शायद हर कोई परिचित होगा

इंटरनेट पर डाकुमेंट, विडियो फाइल, गेम्स, मूवीज शेयर करने की सबसे लोकप्रिय साईट
लाखों यूजर्स यहाँ फाइल शेयर तथा डाउनलोड करते है
वैसे तो ये सेवा फ्री भी है , पर फ्री के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पडता है , मसलन स्लो स्पीड, एक बार में एक ही फाइल डाउनलोड, टाइम वेट, केप्चा इमेज आदि आदि
इन्ही सारी दिक्कतों को दूर करने के लिए आज बहुत सारे ऐसे टूल्स इंटरनेट पर मौजूद है
आज मैं यहाँ इसी के बारे में चर्चा करना चाहता हूँ, कि कैसे "रेपिडशेयर" से बिना किसी दिक्कत के आसानी से डाउनलोड करें, तथा कौन से टूल सबसे बेहतर रहेंगे

१. समय की प्रतीक्षा (टाइम वेट) रोकने के लिए :
 अगर आप फायरफोक्स यूज करते है तो आप SkipScreen नामक एड-वन इस्तेमाल करके वेटिंग स्क्रीन से बच सकते है
अगर आप कोई दूसरे ब्राउजर पर काम करते है तो एक सोफ्टवेयर jDownloader. आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा
ये दोनों बिलकुल फ्री है
jDownloader. एक जावा बेस्ड सोफ्टवेयर है, जोकि फायरफोक्स के अपेक्षा मेमोरी भी कम (रेम) लेता है | (पूरा पढ़े) ......

साथ इसमे कई और सारे भी फीचर्स मौजूद है , जैसे रिज्यूम डाउनलोड
पर कभी कभी रिज्यूम करने पर एरर मेसेज देता है , इसलिए मेरा सुझाव है कि डाउनलोड को पूरा होने तक ना रोके

२. एक साथ कई फाइल डाउनलोड करने ले लिए :
अगर आप एक साथ कई फाइल डाउनलोड करना चाहते है, और प्रतीक्षा नहीं करना चाहते है, तो आप इस टूल Rapidshare Auto Downloader कर सकते है
यह बढ़िया टूल है
इसके अलावा एक और टूल है Rapidshare Download Accelerator जो भी ऐसे ही काम के लिए है

एक और टूल RapGet

अब तो लगभग "रेपिडशेयर" से संबधित सारी दिक्कतें दूर हो गयी होंगी
बताईयेगा जरूर ....













6 comments:

  1. ये युक्तियाँ आजमा कर देखते हैं, उम्मीद है जितने भी टूल्स आपने बताये हैं, वे फ़्रीवेयर ही होंगे।

    ReplyDelete
  2. विवेक जी मैं यहाँ अपने ब्लॉग में फ्रीवेयर रखने की कोसिस करता हूँ |

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. rahulji agar hum rapidshare se aise software download karte hai to koi problem to nahi hai na?

    ReplyDelete
  5. hello my friend,
    mein online paisa kamne ki kuch aachi site aapse sahre karna chahta hoon to please muje email kare main aapko aapke email pe sab details bhejta hoon.

    ReplyDelete
  6. राहुल भाई हम ने यह सब आजमये हुये हे, इस लिये इन से दुर रहे... Rapidshare Auto Downloader करने पर Rapidshare आप की आई फी ब्लाक कर देगा, फ़िर आप कुछ भी डाऊन लोड नही कर सकते, बस एक ही उपाय हे, कि जब भी आप डाऊन लोड करे, फ़िर अपने पीसी की कुकिस मिटा कर, ओर अपना नेट बाक्स ( जो भी भारत मे मिलता हे) उसे बंद कर के फ़िर से स्टार्ट करे ओर अगली फ़ाईल डाऊन लोड कर सकते हे, बाकी सब भुल जाये, अगर फ़िर भी पंगा लेना हो तो, दो चीजो से जरुर बचे, एक तो वायरस आने का डर हे, दुसरा आप की आई पी ब्लाक हो सकती हे, यकीन ना हो तो कर के देख ले, धन्यवाद

    ReplyDelete