Pages

Friday

ऑरकुट पर अपना ब्लॉग या साईट शेयर करने के बहुत ही सरल तरीके(ट्रिक्स)

xcfb

ऑरकुट निसंदेह भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट , जहाँ प्रतिदिन लाखों यूजर्स जाते है , ज्यादातर युवा होते है | अपने ब्लॉग को ज्यादा लोगों, तथा दोस्तों तक पहुँचाने के लिए बढ़िया स्थान | वैसे "ऑरकुट शेयर" का बटन अपने ब्लॉग पर लगा कर आप अपनी नयी पोस्ट को सीधे अपने ऑरकुट अकाउंट पर शेयर कर सकते है |

"ऑरकुट शेयर" बटन को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए ये कोड अपने ब्लॉग पर पेस्ट कीजिये |

<!-- Google Orkut Share Element -->
<div id="orkut_share" style="width:100%;">Loading</div>
<script src="http://www.google.com/jsapi" type="text/javascript"></script>
<script type="text/javascript">
  google.load('orkut.share', '1');
  google.setOnLoadCallback(function(){
    new google.orkut.share.Button({
      style:google.orkut.share.Button.STYLE_REGULAR
    }).draw('orkut_share');
  }, true);
</script>


 ऑरकुट पर ट्विटकुट नामक एप्लीकेशन से आप अपने ट्विटर पर किये गए लेटेस्ट अपडेट को अपने  ऑरकुट अकाउंट पर दिखा सकते है | अपने नए लेख को पहले ट्विटर पर अपडेट करिये , फिर ट्विटकुट अपना काम कर ही देगा |


खैर ये तरीके तो है ही , पर एक बहुत ही सरल तरीका है , वो "ऑरकुट शेयर" को  बुकमार्कलेट अपने ब्राउजर के फेवरेट बार एड करना | इसके जरिये ब्लॉग ही नहीं बल्कि इंटरनेट पर भ्रमण करते आप जहाँ कहीं बढ़िया जानकारी देखे, बस इस बुकमार्कलेट बटन पर क्लिक करे, वो पेज पहुँच जायेगा, आपके ऑरकुट अकाउंट पर आपके दोस्तों के बीच |


पर ये सब आप कैसे कर सकते है, इसके लिए आप इस पेज पर जाइये, अगर आप फाइरफोक्स पर है , तो बहुत ही आसान है , बस इस पेज पर दिख रहे "ऑरकुट शेयर" बटन को ड्रेग करके अपने फेवरेट बार में ड्राप(छोड़) दीजिए |


अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर पर है , तो "ऑरकुट शेयर" बटन पर राईट क्लिक करके "अदद अ फवोरिते" पर क्लिक कीजिये | अन्य ब्राउजर के लिए भी निर्देश इसी साईट पर आंग्ल-भाषा में हैबस हो गया काम |


बस अब जब कोई बढ़िया पेज देखें, बस इस "बटन" जोकि आपके "फेवरेट बार" में होगा, पर क्लिक कीजिये |


सहायता के लिए कुछ स्क्रीनशोट यहाँ है |


१. फाइरफोक्स के लिए


२. इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए








अपडेट: (05/09/2010)


माफ़ी चाहता हूँ ..जो कोड गलत दिख रहा था |


अब सही कोड है …

8 comments:

  1. काम की जानकारी. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  2. यह कोड हमने लगाकर देखा लेकिन काम नहीं कर रहा है।

    ReplyDelete
  3. यह कोड हमने लगाकर देखा लेकिन काम नहीं कर रहा है।

    ReplyDelete
  4. आपके इस कोड में शायद कुछ कमी रहा गयी है | ये कोड शायद यहाँ पूरा दिखाई नहीं देता है |

    ReplyDelete
  5. bhai,mery blog jeevansandarbh.blogspot.com per lagaya ise par kaam nahi kar raha hai .Pl see to it and tere comes an error just after opening the blog.How it can be removed,pl. advice.
    with best wishes,
    dr.bhoopendra
    rewa mp

    ReplyDelete