Pages

Monday

टोरेंट" क्या है? तथा ये कैसे काम करता है ?


"टोरेंट" आजकल इन्टरनेट की दुनिया में काफी चर्चित शब्द मैंने भी ये कई बार सुना, जब सुना तो इसके बारे में जानने की इच्छा जाहिर हुई "टोरेंट" क्या है ? तथा यह कैसे काम करता है? तथा इससे डाउनलोड की प्रक्रिया कितनी प्रभावित हुई है ? इस पर थोडा बहुत लिखने की कोशिस कर रहा हूँ वैसे मुझे भी "टोरेंट" यूज करते हुए ज्यादा दिन नहीं हुए है, इसलिए अगर कुछ छूट जाता है, तो आपके सुझाव सादर आमंत्रित है|

चलिए शुरू करते है कि
 
टोरेंट" क्या है?
टोरेंट का अगर हिंदी अर्थ देखा जाये तो इसका मतलब होता है ,"तेज धारा" बौछार", टोरेंट एक छोटी सी फाइल (जिसका प्रत्यय .torrent होता है) होती है, जिसमे डाउनलोड की जाने वाली फाइल के बारे में पूरी जानकारी बार होती है ये फाइल किसी भी टोरेंट सर्च इंजन से या गूगल से ले सकते है इसके बाद इस फाइल को पूरा डाउनलोड करने के लिए आपको "BitTorrent" client की जरूरत पड़ेगी अब ये " BitTorrent" क्या है?
BitTorrent" क्या है?

विकिपीडिया के अनुसार," BitTorrent एक पियर-टू-पियर फाइल शेयरिंग प्रोटोकॉल है ,जोकि बढ़ी मात्रा के डाटा को शेयर करने के लिए प्रयोग की जाती है साथ ही ये कम इन्टरनेट तथा बैंडविड्थ स्पीड वाले यूजर्स के लिए भी उपयुक्त है और न ही इसमे किसी स्पाईवेयर, या किसी वाइरस की कोई गुंजाईश नहीं रहती
अब "BitTorrent" कैसे परम्परागत डाउनलोड विधि से अलग है, इस बात को समझते है
मैं यहाँ दोनों विधियों के चित्र दे रहा हूँ, जिससे कि समझने में काफी मदद मिलेगी
 
चित्र के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें 
 
बस इसी समस्या का हल Bram Cohen ने BitTorrent Protocol में किया जो "tit for tats" के सिद्धांत पर काम करती है यानि आपको डाउनलोड करने के साथ ही दूसरों के लिए भी फाइल अपलोड करनी पड़ेगी ,इसमे आपका भी फायदा है , इससे डाउनलोड स्पीड और बढ़ जाती है
BitTorrent की प्रक्रिया इस चित्र से और भी स्पष्ट हो जायेगी
 
चित्र के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें  
 
अब एक बार फिर संक्षेप में आपको बता देते है, कि किसी भी बढ़ी फाइल को (मूवी, गेम, टीवी धारावाहिक, ) को बड़ी ही आसानी से BitTorrent की मदद से डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा
 
१. सबसे पहले आपके पीसी पर एक BitTorrent Client सोफ्टवेयर होना चाहिए जैसे की Bittorrent uTorrent BitLord  azureus आदि फ्रीवेयर
२. जो फाइल डाउनलोड करना चाहते है, उसकी टोरेंट फाइल जोकि आपको Torrent Search Engine पर मिल जायेगी
जैसे :- www.torrentz.com
3. डाउनलोड करने से पहले seeds,और peers देख लीजियेगा, क्यूंकि जिस फाइल के seeds,और peers जितने ज्यादा होंगे वह उतनी जल्दी डाउनलोड होगी
४. डाउनलोड करते समय Bandwidth Allocation पर ध्यान दीजिये, Downlaod Limit को unlimited तथा upload limit को 25-30 kb/s रखे तो बेहतर रहेगा
तो लीजिये टोरेंट डाउनलोड का मज़ा ...
और देखते देखते मुझे लग रहा है कि मेरी ये पोस्ट कुछ ज्यादा ही लंबी चौडी हो गयी है इसमे क्षमा चाहता हूँ अगर पोस्ट में कोई टेक्नीकल गलती हो गयी हो , तो आपके सुझावों का तहे दिल से प्रतीक्षा कर रहा हूँ
धन्यवाद

5 comments:

  1. मैँ तो पिछले तीन सालों से टोरेंट इस्तेमाल कर रहा हूँ... मुझे सबसे बढिया यू टोरेंट लगा... www.utorrent.com

    ReplyDelete
  2. हूं यहां तुम मुझसे मात खा गये । क्‍योंकि मैं पिछले तीन साल से टोरेंट चला रहा हूं । टोरेंट की स्‍पीड बढा़ने के लिये कई सारे कन्फियूगरेशन हैं जो बहुत काम आते हैं । मैं बिट टोरेंट का उपयोग करता हूं । टोरेंट के बारे में कई सारी जानकारी उपयोग की हो सकती हैं । कि सीड क्‍या होता है पिअर क्‍या होता है । तुम्‍हारी पोस्‍ट में कुछ तकनीकी खामियां हैं । किसी भी पोस्‍ट को लगाने के पूर्व उस विषय का पूरा अध्‍ययन होना चाहिये । ये डा़ट मैं बड़े भाई की हैसियत से लगा रहा हूं ।

    ReplyDelete
  3. Mere pc me b utorrent hai lekin use kaise kare ye hi nahi pata.

    ReplyDelete
  4. NAHI KOI GALTI NAHI BAHUT ACHHA LAGA APKA YE BISHAY PADHA KAR AB YE HIGHTLY COMPRESS FILES KYA HAIN BATAIYE

    ReplyDelete