
जैसा की सबको पता है कि मोबाइल फ़ोन ने जीवनशैली में क्रन्तिकारी परिवर्तन किया है मोबाइल आज सिर्फ बात करने सीमित नहीं रह गया है, बल्कि ये चलता फिरता म्यूजिक प्लेयर बन गया है हर कोई अपने मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा म्यूजिक का भंडार बनाने में लगा रहता है ऐसे में कुछ ऐसी युक्तियाँ सोची जाये, जिससे की हम अपने मोबाइल को कम मेमोरी स्पेस खर्च किये, पूरी म्यूजिक लाइब्रेरी बना सके आईये यहाँ कुछ इसी मुद्दे पर चर्चा करते है एक हिंदी गाना औसतन MP3 फॉर्मेट में...