Pages

Friday

क्या होता है "वेबिनार(Webinar)" ..आईये जानते हैं

आज का युग आईटी का युग है ..सारे जरूरी काम अब ऑनलाइन होने लगे हैं चाहे वो ऑनलाइन परीक्षा  हो या टिकट बुकिंग, या टेक्स रिटर्न या फिर बैंकिंग ...या अपने परिचितों  से जुड़े रहने के लिए ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग ...
तो इस दौर में आईटी कम्पनियों में भी  कोई ना कोई नयी सेवा ऑनलाइन उपलब्ध कराने की होड़ सी लगी रहती है |
वेबिनार(Webinar):




आपने अकसर एक शब्द सुना होगा ..वेबिनार(Webinar) ..नहीं सुना तो Seminar यानी संगोष्ठी से तो आप परिचित होंगे ही ..तो बस वेबिनार(Webinar) शब्द भी Web+Seminar से मिलकर बना है | यानी वेब आधारित Seminar (संगोष्ठी) को वेबिनार(Webinar) नाम से जाना जाता है |

Web Conferencing तकनीकों जैसे  VOIP आदि का सहारा लेकर आप  Seminar से जुड़े क्रिया-कलाप जैसे  व्याख्यान, प्रजेंटेशन को उपलब्ध कराया जाता है |

वेबिनार(Webinar) और वेबकास्ट (Webcast) में अंतर:
वेबिनार(Webinar) से ही जुदा एक शब्द और आपने अक्सर सुना होगा ...वेबकास्ट (Webcast), पर इनमे अंतर है वेबकास्ट (Webcast) रेडियो या टीवी प्रसारण की तरह होता हैं जिसमे पारस्परिक आदान प्रदान एक तरफ़ा होता है जबकि वेबिनार(Webinar) ज्यादा संवादात्मक होता है यहाँ श्रोता वक्ता के व्याख्यान के दौरान ही अपने सवाल पूछ सकता या अपनी राय दे सकता है | ये बिलकुल ऐसे ही हैं जैसे श्रोता वक्ता एक कमरे में ही बैठे हो

प्रमुख  वेबिनार(Webinar) सोफ्टवेयर :

 GoToWebinar 



 











Thursday

आ गया है फायरफोक्स 9 (Firefox 9 a.k.a Aurora), आजमा कर देखिये

फायरफोक्स के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर ..फायरफोक्स अब बेहद खूबसूरत कलेवर में आ गया है | फिलहाल इसका ये पूर्ण वर्जन नहीं है ..पर आप इसे आज़मा कर देख सकते है | इस वर्जन को नाम दिया गया है ...फायरफोक्स ऑरोर (Firefox Aurora).

चलो अब इसमें क्या क्या नया है ..उस पर एक सरसरी नज़र डाल लेते हैं :
1. इसका  मुख्य आकर्षण इसका नया लुक है |
२. साथ ही ये खासकर टेबलेट पीसी, मोबाइल फोन्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है|
३. और इसमें आपको टैब ब्राउजिंग (Tabbed Browsing) का एक नया अनुभव मिलेगा, मसलन टैब को आप छुपा भी सकते हो |


चलो देखिये इसे भी आजमा कर यहाँ से