Pages

Friday

और इसी के साथ सैकडा पूरा ..[१०० फोलोवर]

चलो हमारा भी सैकडा (पूरा हो गया | भाई कुछ करो, ये चीज है ऐसी ..पहले तो ज्यादा ध्यान नहीं दिया पर ..जब पारी 90 से पार हुई तो लगा की क्यों नहीं हम भी शतकवीर बन सकते है |

आपके प्यार, स्नेह से ये हुआ है, अभी यहीं रुकने का मन कतई नहीं है | पर छोटा सा ब्रेक ना चाहते हुए भी लेना होगा |

लेकिन इस बीच पर TechTouch पर पोस्टें तो आती ही रहेगी, जैसा की कुछ दिन पहले मैंने आप लोगों के सामने प्रस्ताव रखा था कि इस समयावधि में आप “मेहमान लेखक” के रूप में अपना योगदान दे सकते है |

काफी लोग जुड भी गए | सभी का हार्दिक धन्यवाद |

हाँ अब देखते है, 101वां कौन बनता है ?

अब तक का फाइल लॉक(File Lock) करने का सबसे पावरफुल तरीका :

 
गूगल में lockdir.exe टाईप करे और डाउनलोड करे
और ट्राय करे. जिस फोल्डर्स को आपने लॉक किया है, अगर गलती से उस फोल्डर में Lockdir.exe डिलीट हो जाये तो कही से भी Lockdir.exe  कॉपी करके उस फोल्डर में डालकर अपना पुराना पासवर्ड डाल दे. सब फाइले वापस आ जाएगी.

कई प्रोफाइल और आइडेंटिटी में एक साथ साइन इन रहने का उपयोगी टूल

 हम  पति और पत्नी दोनों ब्लोगिंग करते हैं और नेट का इस्तेमाल करते हैं. कुछ समय पूर्व हमारे सामने समस्या होती थी कि किसी एक का ब्लॉग अथवा ईमेल आईडी लागइन होता तो दूसरे को लागिन करने के लिए या तो एक को अपना एकाउंट साइन आउट करना होता था, अथवा किसी अन्य ब्राउज़र का सहारा लेना होता था.. इसी तरह अगर  यदि  आपकी अनेक जीमेल(अथवा अन्य) एकाउंट हैं  तो आप को एक साथ साइन इन रहने के लिए अनेक ब्राउज़रों का सहारा लेना पड़ सकता है. अथवा एक बार में एक ही एकाउंट को साइन इन कर सकते हैं.
मोज़िला फायरफोक्स ब्राउज़र में  इस तरह की समस्या का सटीक हल है,जिससे  आप अलग अलग अनेक आईडी प्रोफाइल  में एक साथ साइन इन रह सकते हैं, इसके लिए आपको पहले एकाउंट को साइन आउट करने की आवश्यकता नहीं होगी.और न ही किसी अन्य ब्राउज़र के इस्तेमाल की ज़रूरत होगी
  1. इसके लिए आप सबसे पहले यदि आप कोई अन्य ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे हैं तो मोज़िला फायरफोक्स ब्राउज़र डाउनलोड और इंस्टाल करें
  2. तत्पश्चात मोज़िला फायर फोक्स का ऐडवन मल्टी फोक्स  इंस्टाल कर लें
  3. फायर फोक्स ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें
  4. ब्राउज़र में ऊपर बाएं फ़ाइल आप्शन पर क्लिक करने पर Open in a New Identity Profile लिखा हुआ नजर आएगा 
  5. इस पर क्लिक करते ही नया मोज़िला ब्राउज़र खुल जाएगा जिस पर यू आर एल के स्पेस के दाहिने 2 लिखा हुआ नजर आएगा जिसका आशय है यह दूसरी प्रोफाइल अथवा पहचान के साथ साइन इन करने के लिए तैयार है.इसी तरह आप एक साथ जितने चाहें उतनी प्रोफाइलों में एक साथ साइन इन रह सकते हैं .
प्रस्तुति  - पद्म सिंह